माता रानी की शक्ति का प्रत्यक्ष दर्शन कल हमें उसे समय हुआ जब मैं माननीय कुलपति महोदय और विश्व विख्यात वैज्ञानिक डॉक्टर वंदना सिंह से मिलकर लौट रहा था साथ में अतुल कुमार सिंह हुए थे वैसे तो मेरा स्वभाव है की यात्रा करते समय में प्रस्थान और लक्ष्य के अलावा कभी-कभी नहीं रुकता लेकिन उसे दिन हम लोग अपने संबंधी ज्योति सिंह के घर के बगल से जैसे ही निकल रहे थे जो मेडिकल कॉलेज से लगा हुआ है कि अचानक अतुल ने कहा चलिए ज्योति दीदी के घर चलते हैं
मैं नहीं खाने वाला था लेकिन अचानक जबरदस्ती मुंह से निकल गया हां ठीक है चलो चलते हैं वहां हम लोग 15 मिनट तक रहे और जब वापस आगे जौनपुर की ओर बढ़े तो देखा एक विराट पेड़ सड़क पर गिरा हुआ था जो काफी लंबा चौड़ा था और यह पूछने पर लोगों ने बताया कि यह ठीक 12 मिनट पहले गिरा है और यदि हम लोग ज्योति के घर नहीं रुकते तो ठीक 12 मिनट अर्थात 3 मिनट बाद हम लोग वहां पहुंचते हैं और निश्चित रूप से वह विराट पेड़ हम लोगों के ऊपर गिरा होता
इस प्रकार अनगिनत घटनाएं अनगिनत बार आपकी सुरक्षा करते हुए बताती हैं की महादेव । और भगवती मां पार्वती की शक्ति इस अनंत ब्रह्मांड के कान-कान में विद्यमान है जो अनंत ब्रह्मांड को अपने इच्छा अनुसार चलती रहती है
इसलिए विश्व काव्य कामायनी के एक पंक्ति को मैं यहां उदित करना चाहता हूं
हे अनंत हे विश्व देव तुम हो कुछ ऐसा होता भान।धीर गंभीर मंदस्वर संयुत यही कर रहा सागर गान।
माता रानी की जय हो
No comments:
Post a Comment