मौसम का आकलन और भविष्यवाणी डॉक्टर दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
आज का अधिकतम तापमान 32 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 डिग्री सेल्सियस रहेगा पूर्व की भविष्यवाणी के अनुसार आज मौसम बदलेगा और गर्मी कम होगी और आज वर्षा की पूरी संभावना बन रही है
कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि न्यूनतम और अधिकतम तापमान आज जैसा ही रहेगा जो 32 और 24 डिग्री सेल्सियस रहेगा कल भी वर्षा होगी और । और धूप च्छांव वर्षा का वातावरण रहेगा
जौनपुर सहित । वाराणसी और जौनपुर के सभी पड़ोसी जिला लखनऊ बरेली मुरादाबाद और लगभग सारे प्रदेश में पूर्वी पूर्वोत्तर भारत दक्षिण भारत महाराष्ट्र मुंबई नालासोपारा और मध्य भारत के अधिकांश भागों में 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक मध्यम से भरी कहीं-कहीं बहुत भारी और कुछ स्थानों पर मूसलाधार वर्षा होगी
विशेष कर महाराष्ट्र आंध्र उड़ीसा असम मेघालय त्रिपुरा नगालैंड मणिपुर मिजोरम अरुणाचल प्रदेश बंगाल और बिहार तथा छत्तीसगढ़ में भारी से बहुत भारी मूसलाधार वर्षा 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक होगी
मुंबई गोरेगांव सांताक्रुज कांदिवली विले परले भायंदर दहिसर नए गांव विरार वसई नालासोपारा पालघर दहानू रोड पुणे कल्याण नवी मुंबई पनवेल और उसके आसपास 27 सितंबर से 5 अक्टूबर तक घनघोर वर्षा होगी
इस प्रकार हमारे केंद्र की भविष्यवाणी के अनुसार इस बार बहुत लंबा मानसून चला जिसके साथ से 8 अक्टूबर तक पूरी तरह समाप्त हो जाने की आशा है
इधर प्रशांत महासागर और दक्षिण पूर्वी एशिया में महा भयंकर चक्रवात ने मेरी भविष्यवाणी के अनुसार सूर्य ग्रहण प्रभाव के अनुरूप बहुत भारी तबाही मचाई और इस वर्ष का यह पूरी दुनिया का सबसे सुपर साइक्लोन सिद्ध हो गया फिलिपींस और इसके आसपास और चीन के दक्षिणी पूर्वी भागों में इसने भयंकर विनाश लीला उत्पन्न किया और ढाई सौ से 300 किलोमीटर की भयानक गति के महा चक्रवात में सब कुछ तहस-नहस कर दिया अभी सूर्य ग्रहण और चंद्र ग्रहण के और भी भयानक प्रभाव भारत सहित पूरी दुनिया में देखने को मिलेंगे
No comments:
Post a Comment