*एआई,एक नई टेक्निक,भविष्य में बन सकती है बड़ी समस्या*
*कल्पना कीजिए,आप अपनी एक साधारण सेल्फी अपलोड करते हैं, और कुछ ही सेकंड्स में वह बदल जाती है,एक 90s की बॉलीवुड हीरोइन की तरह लहराती साड़ी में,सुनहरी धूप में मुस्कुराती हुई।*
*ये कोई जादू नहीं, बल्कि "गूगल जेमिनी" के "नैनो बनाना"टूल का कमाल है। सोशल मीडिया पर ये ट्रेंड तूफान की तरह फैल रहा है। महिलाएं अपनी फोटो अपलोड कर रही हैं,"एआई" से रेट्रो लुक क्रिएट कर रही हैं। काली पार्टी वियर साड़ी,सफेद पोल्का डॉट्स वाली शिफॉन,या लाल साड़ी में विंडबर्न बैकग्राउंड। इंस्टाग्राम,फेसबुक पर लाखों पोस्ट्स आ रही हैं, जहां हर कोई खुद को माधुरी दीक्षित या श्रीदेवी जैसी दिखाने की होड़ में है।*
*मजा तो आता है,लेकिन क्या आपने सोचा कि ये "एआई" साड़ी पहना सकता है,वह उतार भी तो सकता है और अगर कोई इसका दुरुपयोग करे,तो क्या-क्या हो सकता है ?*
*आज हम इसी की गहराई में उतरेंगे,सरल शब्दों में,लेकिन बिल्कुल अंदर तक की बातें करेंगे। पढ़ते रहिए,क्योंकि अंत तक पहुंचने पर आपको लगेगा कि ये सिर्फ चेतावनी नहीं,बल्कि आपकी डिजिटल दुनिया को सुरक्षित रखने के लिये बहुत जरूरी है।*
*साड़ी बदलवाने का खेल से पहले यह जानिए कि यह ट्रेंड क्या है ? गूगल जेमिनी ऐप में ट्राई इमेज़ एडिटिंग (Try Image Editing ) पर जाइए,नैनो बनाना (Nano Banana) आइकॉन क्लिक कीजिए,अपनी फोटो अपलोड करिए,और एक प्रॉम्प्ट डालिए,जैसे इस फोटो को रेट्रो विंटेज ग्रेनी इमेज में बदलो,काली पार्टी वियर साड़ी में,90s की फिल्मी स्टाइल में,गोल्डन सनसेट लाइटिंग के साथ बस।*
*एआई (AI) आपकी फोटो को स्कैन करता है,चेहरा पहचानता है, और नई इमेज जनरेट कर देता है।यह इतना आसान है कि कोई भी कर सकता है। फ्री में ऐप या ब्राउजर से। फेसबुक पर महिलाएं आराम से इसे शेयर कर रही हैं। कमेंट्स में तारीफें बटोर रही हैं।*
*लेकिन यहीं सवाल उठता है कि एआई (AI) ने साड़ी चेंज की तो ठीक,लेकिन अगर प्रॉम्प्ट ही बदल दें "साड़ी हटाओ, बिकिनी पहनाओ या उतार दो,तो क्या होगा ?" जी हाँ, एआई (AI) उतार भी सकता है। ये टूल इतना पावरफुल है कि वह कपड़े ऐड या रिमूव कर सकता है,क्योंकि यह इमेज एडिटिंग का हिस्सा है।*
*जेमिनी (Gemini) जैसे एआई (AI) मॉडल्स जो (गूगल डीप माइंड) (Google Deep Mind) पर बेस्ड हैं)। चेहरे की डीटेल्स को रखते हुए बैकग्राउंड,कपड़े,पोज़ सब बदल देते हैं। "सरल और सीधी बात जो पहनाता है,वह उतार भी सकता है।" और ये सिर्फ थ्योरी नहीं है। रीयल में कई एआई (AI) टूल्स जैसे मिडजर्नी (Midjourney) या स्टेबल डिफ्यूज़न (Stable Diffusion) पहले से ही ऐसे एडिट्स के लिए यूज हो चुके हैं।*
*अब दुरुपयोग का डार्कर पक्ष आता है,जहां मजा खतरे में बदल जाता है। अब आती है वह बात जो आपको सोचने पर मजबूर कर देगी। मान लीजिए आपकी फोटो जेमिनि (Gemini) में अपलोड हो गई। कोई दोस्त या अनजान व्यक्ति (जो आपकी फोटो कॉपी कर ले),प्रॉम्प्ट बदलकर आपकी इमेज को अनुचित बना दे,जैसे साड़ी हटाकर कुछ भी पहनाना,या यौनिक पोज़ देना। ये डीपफेक (deepfake) का छोटा रूप है,जहां एआई (AI) आपकी असली फोटो को बेस बनाकर फेक कंटेंट क्रिएट करता है।*
*अब जानिए कि इसका दुरुपयोग कहां-कहां हो सकता है ? पहला, व्यक्तिगत ब्लैकमेलिंग..कोई आपकी फोटो लेकर एआई (AI) से अनुचित वर्जन (Version) बनाकर,फिर व्हाट्सएप या फेसबुक पर धमकी दे कि यह शेयर कर दूंगा अगर पैसे न दिए तो। दूसरा,ट्रेंड के नाम पर मजाक...आपकी फोटो एडिट कर पोस्ट कर दे,साड़ी से निकालकर मजाक उड़ाने के लिए।तीसरा,साइबरबुलिंग...।चौथा,ग्रुप्स में शेयर करके बदनाम करना ...।पांचवा,पोर्नोग्राफी/नॉन कंसेंसुअल कंटेंट... एआई (AI) से आपकी फोटो को एडल्ट कंटेंट में बदलना। छठा,टूल्स... जैसे अनड्रेस एआई (Undress AI) (जो स्पेशली क्लोद्स रिमूव करने के लिए बने हैं) पहले से अवेलेबल हैं। हालांकि जेमिनी (Gemini) में डायरेक्ट ऐसा नहीं,लेकिन प्रॉम्प्ट्स से कुछ हद तक पॉसिबुल है। इसका रिजल्ट यह होगा कि आपकी इमेज डार्क वेब या पोर्न साइट्स पर आपकी मर्जी के बिना घूमने लगेगी और हो सकता है कि आपको पता भी नहीं लगे।*
*कल्पना कीजिए,सेलिब्रिटी या पॉलिटीशियन की फोटो एआई (AI) से एडिट होकर कंट्रोवर्सी क्रिएट करने के लिए वायरल हो जाए,या आपकी फोटो को किसी क्राइम सीन में फिट कर दी जाये।ये ट्रेंड छोटा लगता है,लेकिन स्केल अप होकर सोसाइटी को प्रभावित कर सकता है। ये सब इसलिए हो सकता है,क्योंकि एआई (AI) ओपन-सोर्स मॉडल्स पर बेस्ड हैं,और प्रॉम्प्ट्स अनलिमिटेड हैं। कोई भी आपकी फोटो डाउनलोड कर सकता है,और फ्री टूल्स से एडिट कर सकता है। अगर आपकी फोटो पब्लिक फेसबुक पोस्ट पर है,तब वह गूगल सर्च में आ सकती है,और बहुत सम्भव है कोई उसे कॉपी कर ले। वैसे तो दुरुपयोग रोकने के लिए गूगल जैसी कंपनियां फिल्टर्स लगाती हैं,जैसे एनएसएफडब्लू कंटेंट ब्लॉकर,(NSFW...Not Safe For Work) लेकिन यह भी 100% सेफ नहीं है। हैकर्स या थर्ड-पार्टी ऐप्स से लीक हो जाता है। इसलिए एआई (AI) को दोस्त मत बनाइए,यह दुश्मन भी हो सकता है। क्योंकि सबसे महत्वपूर्ण बात प्राइवेसी की है।*
*क्या आप जानते हैं कि जब आप फोटो अपलोड करते हैं,जेमिनी या किसी एआई टूल में,तो क्या होता है ? आपकी इमेज सर्वर्स पर स्टोर हो जाती है और गूगल कहता है कि वह डाटा डिलीट कर देता है,लेकिन रियलिटी अलग है। एआई मॉडल्स ट्रेनिंग के लिए डाटा यूज करते हैं। आपकी फोटो से चेहरा,उम्र,जेंडर,यहां तक कि लोकेशन (अगर बैकग्राउंड में कुछ दिखे) एक्सट्रैक्ट हो सकता है।आपका डाटा लीक हो जाता है।अपलोड करते समय आप गूगल एकाउंट से लॉगिन करते हैं।नाम,ईमेल,फोन नंबर लिंक हो जाता है। अगर एआई का डाटाबेस हैक हो जाये जैसे 2023 में ओपेन एआई (Open AI) का लीक,तो आपका फोटो और पर्सनल डाटा बाहर चला जायेगा। आपकी स्किन टोन,हेयर स्टाइल से एथनिसिटी गेस हो सकती है। अगर आप प्रॉम्प्ट में एक्स्ट्रा डीटेल्स ऐड करते हैं जैसे अपने घर का बैकग्राउंड आदि तो लोकेशन लीक हो जायेगा। थर्ड पार्टी ऐप्स एडवरटाइजर्स को डाटा बेच सकते हैं। जैसे यह यूजर 25-30 साल की महिला है,साड़ी ट्रेंड पसंद करती है,टारगेट ऐड दिखाओ। आपकी फोटो से एआई फेशियल रिकग्निशन यूज करके मैचिंग प्रोफाइल्स ढूंढ सकता है। अगर लीक हो,तो स्टॉकिंग या आइडेंटिटी थेफ्ट भी हो सकता है।फेसबुक पर भी पोस्ट करने से पहले सोचिए,आपकी रेट्रो फोटो वायरल हो,लेकिन ओरिजिनल फोटो ट्रेस हो जाये। इसलिए हमेशा प्राइवेट मोड यूज करें,फोटो क्रॉप करें,और डाटा पॉलिसी पढ़ें।*
*और अंत में यही कहना है कि मजा लीजिये,लेकिन आंखें खुली रखिये। वैसे यह ट्रेंड कमाल का है। साड़ी की ग्रेस को एआई ने नया जीवन दिया है,और हम सबको रेट्रो वाइब्स का मजा मिल रहा है।लेकिन याद रखिए,एआई दोधारी तलवार है। इसमें दुरुपयोग से लेकर प्राइवेसी लीक तक के खतरे असली हैं। यह जानकारी डराने के लिए नहीं बल्कि जागरूक करने के लिए है। अगली बार फोटो अपलोड करने से पहले सोचिए क्या ये वर्थ रिस्क है ? सुरक्षित रहें और ट्रेंड इंज्वाय करें,और दूसरों को भी बताएं। क्योंकि डिजिटल दुनिया में,आपकी फोटो आपका सबसे बड़ा एसेट है। इसे संभालकर रखिए।*
No comments:
Post a Comment