Wednesday, 24 September 2025

चाहे किसी को हमारी भविष्यवाणी पर विश्वास हो या ना हो भले ही आज के लिए किसी भी सरकारी प्राइवेट मौसम विभाग ने जौनपुर और आसपास के जनपदों में बारिश होने की भविष्यवाणी नहीं किया है

चाहे किसी को हमारी भविष्यवाणी पर विश्वास हो या ना हो भले ही आज के लिए किसी भी सरकारी प्राइवेट मौसम विभाग ने जौनपुर और आसपास के जनपदों में बारिश होने की भविष्यवाणी नहीं किया है 


और भले ही तथा कथित किसी समाचार पत्र ने अपने महान मौसम विशेषज्ञों के हवाले से यह समाचार नहीं छपा है 

कि आज बारिश होगी लेकिन मेरा 5 दिन से लगातार यही आकलन और भविष्यवाणी रही है कि 24 तारीख को शाम से जौनपुर जौनपुर के आसपास स्थित सभी जनपदों में और पूर्वांचल में मौसम निश्चित रूप से बदल जाएगा और वज्रपात गलत चमक के साथ अनेक स्थानों पर भारी कहीं-कहीं माध्यम तो अनेक स्थानों पर हल्की वर्षा बूंदाबांदी अवश्य होकर रहेगी क्योंकि भारत का ज्योतिष पंचांग देसी कहावतें और गणित की गणना कभी झूठी नहीं होती और इसी के चलते 48 वर्षों से अपने बचपन से आज तक हमारे लाखों भविष्यवाणियां 99 परीक्षित की दर से सही होती चली आ रही हैं इसमें घनघोर परिश्रम ईश्वर की कृपा और आप सबका भी हमेशा सहयोग मिलता रहा है तो आज लिए देखते हैं जबकि पूरे दिन और अभी भी जमकर धूप गर्मी है तो क्या गरज चमक के साथ उपर्युक्त सभी स्थानों में वर्षा होती है या नहीं अभी तक तो ऐसा कुछ नहीं लग रहा है लेकिन 2 घंटे के अंदर ऐसा होना निश्चित लग रहा है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि

No comments:

Post a Comment