*मुलजिम की ज़मानत पर रिहाई हुई है किसी हीरो की नहीं*फरहत अली खान*
मानिए न्यायालय के हर फैसले का स्वागत और सम्मान करना हर देश के नागरिक का फ़र्ज़, आज़म खान को इस क़ानून के साथ जमानत पर रिहा किया गया है कि वह कोई भी ऐसी गतिविधियों में शामिल नहीं होंगे जिससे सरकार और क़ानून का उल्लंघन हो।
आज़म खान की रिहाई नहीं ज़मानत पर छोड़ा गया है। अदालत के निर्णय का हम स्वागत करते हैं। लोगों से अपील करते हैं कि मुलजिम को मुल्जिम ही माने हीरो नहीं।
फरहत अली खान
अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ
No comments:
Post a Comment