Tuesday, 23 September 2025

मैंने परम पावन नवरात्रि के पहले दो बातों की भविष्यवाणी किया था और दोनों ही सही हो रही हैं पहले बिजली विभाग वाले न जाने क्यों और किसके आदेश पर सबसे आवश्यक समय पर बिजली की कटौती अवश्य करेंगे जैसा कि कल से शुरू हो गया है और इस समय जब जौनपुर जनपद में दुर्गा पूजा घूमने का मुख्य समय है दूर-दूर से घर गांव से लोग आए हैं तब पूरे शहर की बिजली काट दी गई है इससे लुच्चे लफंगों चोर उचक्कों का काम बहुत आसान हो जाता है इसलिए जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा था इसके लिए जौनपुर की सनातनी जनता को एक दिन सड़क पर अवश्य उतरना चाहिए

मैंने परम पावन नवरात्रि के पहले दो बातों की भविष्यवाणी किया था और दोनों ही सही हो रही हैं पहले बिजली विभाग वाले न जाने क्यों और किसके आदेश पर सबसे आवश्यक समय पर बिजली की कटौती अवश्य करेंगे जैसा कि कल से शुरू हो गया है और इस समय जब जौनपुर जनपद में दुर्गा पूजा घूमने का मुख्य समय है दूर-दूर से घर गांव से लोग आए हैं तब पूरे शहर की बिजली काट दी गई है इससे लुच्चे लफंगों चोर उचक्कों का काम बहुत आसान हो जाता है इसलिए जनरेटर की व्यवस्था करने को कहा था इसके लिए जौनपुर की सनातनी जनता को एक दिन सड़क पर अवश्य उतरना चाहिए 

या फिर क्यों सनातनी धर्म के त्योहार और उत्सव पर ही बिजली काटी जाती है जबकि ईद बकरीद 12 वफात क्रिसमस नए अंग्रेजी वर्ष गुड फ्राइडे को बिजली 24 घंटे लगातार रहते हैं और यह कोई आज की बात नहीं है आजादी के बाद से ही ऐसा हर साल हर समय इतनी पर्व उत्सव त्योहार पर होता चला आ रहा है और हम शांति की माला जप रहे हैं आखिर वही बिजली विभाग अचानक बिल्कुल ठीक कैसे हो जाता है और अचानक सब कुछ कैसे गड़बड़ हो जाता है

दूसरी बात इस बार माता रानी हाथी पर सवार होकर आ रही है तो नवरात्र में वर्षा होना निश्चित है इसलिए मुख्य स्थान को जल रोधी अर्थात वाटर प्रूफ बनाना बहुत आवश्यक है इन दोनों बातों पर ध्यान देकर इस बार की दुर्गा पूजा बहुत दिव्या और भाव हो सकती है -डॉ दिलीप कुमार सिंह श

No comments:

Post a Comment