Sunday, 28 September 2025

आज का दिन अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिन रहा आज जौनपुर से आजमगढ़ होकर गाजीपुर नंदगांव जमानिया चंदौली वाराणसी मुगलसराय वाराणसी रिंग रोड बाबतपुर से जौनपुर तक की यात्रा किया

आज का दिन अत्यंत ही महत्वपूर्ण दिन रहा आज जौनपुर से आजमगढ़ होकर गाजीपुर नंदगांव जमानिया चंदौली वाराणसी मुगलसराय वाराणसी रिंग रोड बाबतपुर से जौनपुर तक की यात्रा किया और इस क्रम में ईमानदार करते प्रतिष्ठ और विद्वान जिला एवं अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश आजमगढ़ अमर सिंह एवं अपने परम आदरणीय और प्रिय मित्र डॉक्टर अखिलेश शर्मा एवं प्रोफेसर एवं राहुल से भेंट हुई 

इसी क्रम में डॉक्टर अखिलेश शर्मा की प्रतिभाशाली पुत्री एवं शोध छात्र सुश्री दिव्या लता शर्मा द्वारा **रचित उत्कृष्ट कविता स्याह स्याह सच**‌ डॉ अखिलेश चंद्र शर्मा पूर्व प्राचार्य एवं वर्तमान प्रोफेसर हिंदी विभाग हिंदू पोस्ट ग्रेजुएट कॉलेज जमानिया द्वारा प्राप्त किया और हमारे साथ परमप्रिय डॉ अतुल कुमार सिंह भी थे ।

न्यायाधीश श्री अमर सिंह प्राध्यापक श्री अरुण कुमार एवं प्राध्यापक तथा परम प्रिय मित्र डॉक्टर अखिलेश शर्मा के स्वागत सत्कार ने हमें आओविभोर कर दिया

No comments:

Post a Comment