Friday, 17 October 2025

7 अक्टूबर के बाद अगली वर्षा 22-25 ‌ अक्टूबर में हो सकते हैं इसके बादनवंबर में होगी और सूखा ठंडा सुहावना मौसम पूरे अक्टूबर भर रहेगा दिन में मौसम सुहाना और रात तथा भर में ठंडा रहेगा और यह ठंड ‌ 1 सप्ताह स्थिर रहकर आगे बढ़ती चली जाएगी

 आज का अधिकतम तापमान ,30 डिग्री सेल्सियस न्यूनतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस रहा कल के मौसम के बारे में अनुमान है कि अधिकतम तापमान 31 डिग्री और न्यूनतम 19 डिग्री सेल्सियस रहेगा हमारे केंद्र के द्वारा 1 अक्टूबर को ही बता दिया गया था कि 7 अक्टूबर तक मानसून पूरे भारत से विदा हो जाएगा और विदा हो गया।
 7 अक्टूबर के बाद अगली वर्षा 22-25 ‌ अक्टूबर में हो सकते हैं इसके बादनवंबर में होगी और सूखा ठंडा  सुहावना मौसम पूरे अक्टूबर भर रहेगा दिन में मौसम सुहाना और रात तथा भर में ठंडा रहेगा और यह ठंड ‌ 1 सप्ताह स्थिर रहकर आगे बढ़ती चली जाएगी

‌ आज अर्थात 18 अक्टूबर धन्वंतरि जयंती से चार-पांच दिनों तक जौनपुर पूर्वांचल और उत्तर भारत में मध्यम घने बादलों के बावजूद भी वर्ष की कोई आशा नहीं है क्योंकि यह बादल पटाखे आतिशबाजी संघनन वाष्पन और बंगाल की खाड़ी तथा अरब सागर से उठ रही गर्म हवाओं के कारण बन रहे हैं 22 अक्टूबर से 25 अक्टूबर तक एक बार बूंदाबांदी हल्की वर्षा का योग बन सकता है इससे अधिक कुछ नहीं

 ‌ इसी बीच 16 से 20 अक्टूबर तक दक्षिण भारत विशेष कर तमिलनाडु केरल कर्नाटक और महाराष्ट्र में भयंकर अधिक पानी तूफान के साथ जारी रहेगी मुंबई महाराष्ट्र नालासोपारा में 16 के बाद मौसम साफ हो जाएगा।डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
[10/18, 7:29 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: जिस तरह सरकार केंद्र और राज्य की यह कहती है कि उसकी योजनाओं का लाभ सभी को बिना भेदभाव के मिल रहा है 

इस तरह जनता को भी चाहिए कि वह अपना वोट बिना भेदभाव के सभी पार्टियों को दिन केवल‌ राज कर रही केंद्र और राज्य सरकार को ही ना दे 

इस तरह जब जनता विशेष कर सनातनी लोग केंद्र और राज्य सरकारों के पदचिह्नों पर चलकर बिना भेदभाव के वोट देने लगेंगे तो अपने आप इन लोगों का टोन बदल जाएगा
[10/18, 7:29 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: ऐसा लगता है कि वही सरकारी कर्मचारी अधिकारी भ्रष्टाचार में पकड़े जा रहे हैं जो अकेले भ्रष्टाचार का पैसा खाने की कोशिश कर रहे हैं

क्योंकि यह तो सभी ध्यान रहे हैं और देख रहे हैं की 99% सरकारी कर्मचारी अधिकारी और राजनेता खुलेआम घूस ले रहे हैं और सबके पास आमदनी से दो से दो लाख गुना अधिक संपत्ति है फिर चुनिंदा लोग ही क्यों पकड़े जा रहे हैं

No comments:

Post a Comment