*शाम देश-राज्यों से बड़ी खबरें👇_*
*1* PM बोले- इंदौर पूरी दुनिया में लाजवाब, भारत स्किल कैपिटल, यह दुनिया के विकास का इंजन बन सकता है
*2* पीएम मोदी ने सम्मेलन में कहा कि इंदौर एक शहर नहीं, एक दौर है। मैं चाहता हूं कि आप सभी इंदौर में भोजन का आनंद लें, एक ऐसा शहर जो नमकीन से लेकर पोहा तक के व्यंजनों के लिए जाना जाता है। यहां सब कुछ एक अविस्मरणीय स्वाद है
*3* पीएम मोदी ने G20 में भारत की उपलब्धि का जिक्र भी किया. उन्होंने कहा इस वर्ष भारत दुनिया के G20 समूह की अध्यक्षता भी कर रहा है. भारत इस जिम्मेदारी को एक बड़े अवसर के रूप में देख रहा है. हमारे लिए ये दुनिया को भारत के बारे में बताने का अवसर है
*4* शिवराज ने मोदी की तुलना विवेकानंद से की, बोले- पीएम भारत को विश्वगुरु बनाने की राह पर
*5* ‘मेक इन इंडिया’ की दिशा में हमारे प्रयास न तो खुद को अलग-थलग करना है न ही अकेले चलना है, राजनाथ सिंह का बयान.
*6* भारत में कोरोना की स्थिति दुनिया में सबसे बेहतर, आज सब हमारी ओर देख रहे: अदार पूनावाला
*7* पीएम मोदी ने सीएम धामी से की फोन पर बात, केंद्र की 2 टीमें रवाना; पीड़ितों की दी रही राशन सामग्री
*8* जोशीमठ भू-धंसाव को राष्ट्रीय आपदा घोषित करने की मांग, सुप्रीम कोर्ट में कल सूचीबद्ध होगा मामला
*9* राजस्थान में बढ़ेगा सियासी ताप, बजट सत्र 23 जनवरी से, गहलोत सरकार को कई मुद्दों पर घेरेगी बीजेपी
*10* सीएम योगी की राह पर गहलोत सरकार, पेपर लीक के मास्टरमाइंड के कोचिंग संस्थान पर चला बुलडोजर
*11* राजस्थान में कई मंत्रियों और विधायकों के टिकट काट सकती है कांग्रेस? रंधावा ने दिए बड़े संकेत
*12* अब पटना की इंडिगो फ्लाइट में शराबियों ने काटा हुड़दंग, दो अरेस्ट; अदालत में होंगे पेश, फ्लाइट में नशेड़ियों का हंगामा, कैप्टन से भी मारपीट, एयर होस्टेस से भी बदसलूकी
*13* चंदा कोचर व दीपक कोचर के रिहाई के आदेश जारी, बॉम्बे हाईकोर्ट ने सुनाया फैसला,कोर्ट ने कहा है कि कोचर दंपती की गिरफ्तारी कानून के मुताबिक नहीं है।
*14* यूपी-बिहार से लेकर राजस्थान तक घना कोहरा; शून्य तक पहुंची दृश्यता; ट्रेनें और फ्लाइट्स लेट
*15* सोना ऑल टाइम हाई पर, 10 ग्राम सोने का दाम 56 हजार 336 रुपए, इस साल 64 हजार तक जा सकती है कीमत
*16* US में फिर भारतवंशी ने बजाया डंका, पहली महिला सिख न्यायाधीश ने ली शपथ
*17* बड़ी तेजी के साथ बंद हुआ शेयर बाजार सेंसेक्स- निफ्टी ने लगाई जोरदार छलांग।
No comments:
Post a Comment