: आज 15 जनवरी बृहस्पतिवार के दिन माघ माह द्वादशी के दिन परम पवित्र सौर त्यौहार मकर संक्रांति है यह अज्ञान पर ज्ञान असत्य पर सत्य और अंधकार पर प्रकाश की विजय दिखाता है भारत और उत्तरी गोलार्ध में इसी दिन से दिन बड़ा होता है प्रकाश की मात्रा बढ़ती हैं अंधकार और बुरी शक्तियों की मात्रा घट जाती है इसी लिए दक्षिणायन में मरना अच्छा नहीं समझा जाता है
पूजा पाठ और स्नान दान का नियम
कल 15 जनवरी को पूजा पाठ का नियम यह है कि सुबह उठकर नित्य क्रिया करके शुद्ध मन से स्नान करें स्नान करते समय गंगाजल और काला तिल मिला ले इसके बाद
लाल रंग के फूल से अक्षत रोली और काले तिल से सूर्य देव को अर्घ्य दें और ओम सूर्याय नमः का मंत्र पढ़ें इतना काफी है
भोर में स्नान देव स्नान इसके बाद ऋषि मुनि का स्नान होता है इस समय कोई भी स्नान कर सकता है।
कल अगर आप सुबह भोर में उठेंगे तो देखेंगे की देवताओं का एक झोंका हवा के साथ संगम की ओर जाता और फिर 6:00 बजे के आसपास वापस आता हुआ हवा के रूप में दिखाई देगा यह मैं बचपन से देखा चला आ रहा हूं
स्नान और पूजा के बाद आप अपनी समर्थ के अनुसार किसी योग्य और सदाचारी व्यक्ति को दान दे सकते हैं उसको खिला पिला सकते हैं दान में चावल तिल काला वस्त्र कंबल और अनाज का दान किया जाता है पैसे भी दे सकते हैं।
यही वेद शास्त्र और धर्म सम्मत पूजा पाठ का विधान है जो सच्चे मन से करना चाहिए डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
[1/15, 6:29 AM] Dr Dileep Kumar singh: आपको परिवार सहित सूर्य भगवान के महान पर्व मकर संक्रांति पर हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं डॉ दिलीप कुमार सिंह श्रीमती पद्मा सिंह
No comments:
Post a Comment