Thursday, 8 January 2026

मौसम की भविष्यवाणी

मौसम की भविष्यवाणी 

डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक 


‌‌ घनघोर भयंकर कोहरे के बाद आज से हल्की धूप होना शुरू होगी जो कल अर्थात 11 जनवरी तक अच्छी धूप में बदल जाएगी 

आज का न्यूनतम तापमान है 7 डिग्री सेल्सियस और अधिकतम तापमान 18 डिग्री सेल्सियस होता सुबह प्रचंड घनघोर कौहरे और बद्री के बाद दोपहर तक मौसम में सुधार होने से हल्की धूप निकलने की प्रबल संभावना है वायु गुणवत्ता सूचकांक 250-300 और परा बैंगनी किरणों का स्तर 1-3 रहेगा हवा की दिशा पश्चिम और गति 7- 10 किलोमीटर प्रति घंटा रहेगी 


कल ‌घनघोर कोहरा और बदरी में सुधार होगा और अधिकतम तापमान 20 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 8 डिग्री सेल्सियस रहेगा ‌ बाकी मौसम कल की तरह ही रहेगा वर्षा की कोई संभावना नहीं है मौसम में सुधार के बाद मकर संक्रांति से ठंड एक बार फिर से बढ़ जाएगी

अभी ठंड और शीतलहर जौनपुर सहित संपूर्ण भारत में 15 जनवरी तक जारी रहेगी तमिलनाडु केरल और आंध्र के कुछ भाग में सुहाना मौसम के साथ बंगाल की खाड़ी के चक्रवात के कारण वहां आंधी के साथ तेज हवाएं और घनघोर वर्षा होगी इसके प्रभाव से धीरे-धीरे मौसम संपूर्ण देश का बदलना शुरू होगा फिर भी 31 जनवरी तक घनघोर ठंड और गलन जारी रहेगी - अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर

No comments:

Post a Comment