Jounpur: नई अंग्रेजी वर्ष के ज्योतिष और पंचांग के गणनाओं के अनुसार यह वर्ष पूरे विश्व के लिए बहुत ही डरावना और हलचल भरा होगा इसमें अमेरिका की दादागिरी सबके सिर चढ़ जाएगी और अमेरिका का एक छत्र राज होगा
और जल्दी ही अमेरिका प्रायोजित तंत्र ईरान भारत चीन दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिण अमेरिका में भयंकर हिंसा तोड़फोड़ विद्रोह दंगा फसाद आगजनी एक लंबा खेल शुरू करेंगे जिसकी आज में बहुत से देश झुला जाएंगे भारत तो किसी तरह बच जाएगा लेकिन यहां पर महंगाई पर हिसाब बढ़ जाएगी अमेरिकी सारे पर यहां तक था पलट की कोशिश भी होगी वेनेजुएला के बाद अमेरिका का सबसे बड़ा निशान ईरान होगा जहां पर बिके हुए राजनेताओं के सहारे ईरान की सत्ता डांवाडॉल हो जाएगी
रूस और चीन अमेरिका से बुरी तरह से डर जाएंगे अमेरिका यूरोप और इसराइल मिलकर अब देश पर आर्थिक कब्जा कर लेंगे और यदि कोई विरोध करेगा तो इजरायल के द्वारा उसे बर्बाद कर दिया जाएगा और अमेरिका का ग्रीनलैंड पर कब्जा भी हो सकता है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि
[L Jounpur: इतना ही नहीं भारत सहित विश्व के अनेक नेताओं की हत्या होने के योग बन रहे हैं और आतंकवाद तथा आतंकवादी भारत से दुनिया के अनेक भागों पर भीषण हमले करेंगे आंतरिक विद्रोह में देशद्रोही गद्दार विदेशी शक्तियों की मदद करेंगे यह सब कुछ इसी जनवरी में दिखाई देगा प्रमाण के रूप में इसको रखा जा सकता है
No comments:
Post a Comment