[5/22, 6:16 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: *आगामी 1 सप्ताह के मौसम की भविष्यवाणी*
*हमारे केंद्र के द्वारा 15 दिन पहले ही बिल्कुल साफ-साफ कई बार कह दिया गया था कि 21 मई से लेकर 27 मई तक अर्थात 1 हफ्ते तक मौसम काफी सुंदर सुखद सुहावना रहेगा और लोगों को कल्पना से परे की प्रचंड और प्रलयंकारी गर्मी उमस और पसीने से छुटकारा मिलेगा और ईश्वर की कृपा तथा सभी के स्नेह आशीर्वाद से बिल्कुल वैसा ही हो रहा है*
*कल से ही मौसम बदल गया और रात में कई जगहों पर बूंदाबांदी हुई आज अर्थात 22 मई को सुबह मौसम इतना सुहावना लगेगा कि शिमला की ठंडी हवा और सुंदर मौसम भी उसके आगे फेल हो जाएगा आज दिनभर घने बादल छाए रहेंगे बीच-बीच में धूप होगी और वर्षा भी होगी मौसम का यह हाल 27 मई के आसपास तक जारी रहेगा*
*इसी बीच मौके का लाभ उठाकर और हमारी पोस्ट पढ़कर तमाम बड़े बड़े समाचार पत्रों के तथाकथित फालतू मौसम विज्ञानी उसे अपने भाषा में थोड़ा सा तोड़ मरोड़ कर छाप कर वाहवाही लूट सकते हैं और लूट रहे हैं और इन मौसम समाचारों को पढ़कर आप सभी लोग खुद ही पकड़ लेते हैं कि यह किस की भविष्यवाणी हैठीक वैसे ही जैसे विदेशी आक्रांता ओं ने हमारे धर्म स्थलों पर ऊपर से थोड़ा तोड़ मोड़ कर तमाम अपने धार्मिक स्थल बना लिए और अब पकड़े जा रहे हैं धन्य है वह समाचार पत्र जो लिखते तो हमारी भविष्यवाणी है लेकिन नाम किसी और का दे देते हैं कुछ समाचार पत्र ही ऐसे हैं जो हमारी भविष्यवाणी छाप कर हमारा ही नाम देते हैं*
*खैर 1 सप्ताह तक आप सब लोग भीम भयंकर प्रलयंकारी गर्मी उमस और पसीने से छुटकारा पाकर आनंद मनाइए और आज सुबह उठकर घूम टहल कर शिमला कन्याकुमारी और कश्मीर की वादियों जैसी ठंडी स्वच्छता जी हवा का आनंद उठाइए आने वाले दिनों में भी और आज दोपहर के बाद बिजली की चमक गरज और तेज से बहुत तेज हवाओं के साथ दूर-दूर तक वर्षा होगी लेकिन बहुत हल्की ना केवल जौनपुर बल्कि अयोध्या ghazipur-azamgarh वाराणसी चंदौली मिर्जापुर सोनभद्र प्रयागराज सुल्तानपुर प्रतापगढ़ मऊनाथ भंजन सब जगह यही स्थिति रहेगी*
*हवा की गुणवत्ता सूचकांक 40 से 60 के बीच रहेगी जो बहुत ही श्रेष्ठ और अच्छी मानी जाती है इससे शरीर में ताजगी भर जाएगी जबकि अल्ट्रावायलेट किरणों का स्तर मध्यम से भी नीचे रहेगा जो बहुत अच्छा होता है सापेक्षिक आर्द्रता भी इस बीच 25% से लेकर 95% तक हो जाएगी और हवा में दृश्यता 10 किलोमीटर से बढ़कर 15 हो जाएगी और हवाओं का वेग भी एक 11 किलोमीटर से 25 किलोमीटर तक रहेगा और कभी-कभी इसके झोंके 35 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा हो सकते हैं*
*हम लगातार 46 वर्षों की तरह अर्थात केवल नव वर्ष की आयु से ही आप सब को ज्योतिष मौसम विश्व और अनंत अंतरिक्ष की खेल और राजनीति की और दुनिया के हर विषयों की भविष्य में घटने वाली सभी घटनाओं की प्रमाणिक जानकारी अपने अध्ययन अनुसंधान और यंत्रों की सहायता से भारत के ज्योतिष और पंचांग तथा देशी कहावतों विज्ञान और गणित के मिश्रण तथा उपग्रह द्वारा प्राप्त चित्रों का गंभीर विश्लेषण करके देते रहेंगे हमें आपके प्रेरणा प्रोत्साहन और सहयोग की अत्यंत आवश्यकता है ताकि भविष्य में आप विदेशी ज्योतिषी और वैज्ञानिकों की जगह अपने ही देश के भविष्य वक्ताओं और मौसम वैज्ञानिकों पर गर्व कर सकें*
*संपूर्ण देश को आभार सहित डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि निदेशक एवं ग्रह नक्षत्र भारतीय ज्योतिष पंचांग और भारतीय कहावतों के विशेषज्ञ अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र साथ में भाभा परमाणु अनुसंधान केंद्र के सुरेश कुमार वर्मा इसरो के राजकुमार मौर्य ज्योतिषी एवं कर्मकांडी कन्हैया लाल पांडे एवं मनीष गणित और विज्ञान के विश्लेषक के एन राय और एसके उपाध्याय डॉ मानवेंद्र डॉक्टर श्वेता और श्रीमती पदमा सिंह मोबाइल नंबर 94 15 6283*
[5/22, 6:16 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: *जहां पर करोड़ों अरबों का वारा न्यारा रोज हर सरकारी विभागों और संस्थानों तथा न्याय विभाग और राजनीति में हो रहा है वहां पर पाच या 10,000 के लिए लेखपाल आमीन चपरासी पेशकरो का पकड़ा जाना बहुत ही हास्य पद है यह कौन नहीं जानता है कि किसी भी सरकारी विभाग संस्थान का काम बिना पैसे दिए नहीं होता और 12 परिचय सरकारी कर्मचारी और अधिकारी को छोड़कर सारे के सारे लोग घूस लेते हैं और भ्रष्टाचार में लिप्त हैं इसलिए कि लोगों को कोई भी जिम्मेदारी नहीं है काम करें या ना करें कोई पूछने वाला नहीं जिस तरह सामान नागरिक को समय से बिजली पानी इत्यादि काबिल लेना होता है वरना उनकी सप्लाई काट दी जाती है वैसे हि सब सरकारों कर्मचारियों और अधिकारियों को टारगेट देकर उतना वेतन काट लेना चाहिए जितना उनका टारगेट रह जाता है उदाहरण के लिए अगर किसी अधिकारी ने 50% काम किया है तो उसका 50% वेतन काट लेना चाहिए अगर ऐसा कर दिया जाए तो पूरे भारत में एक भी सरकारी विभाग या न्याय विभाग का काम तो लंबित नहीं रहेगा सच्चाई यही है कि उसे ऊपर के ही अधिकारी प करवाना चाह रहे थे वरना हर एक व्यक्ति को घूस ले रहा है क्या एंटी करप्शन वाले सबके यहां पकड़ने दौड़ते चले आते हैं*
[5/22, 6:16 AM] Dileep Singh Rajput Jounpur: *कल 4 जजों के विदाई समारोह में वैसे तो एक से एक चापलूस 420 और मक्खन बाद लोगों ने चाशनी लगाकर विदाई भाषण दिया और जजों की शान में झूठी कसीदे पढ़े लेकिन ठाकुर सत्येंद्र बहादुर सिंह मोर सुने बिल्कुल नहीं डरता और सच्चाई की बात बोलते हुए सबके चेहरे मुरझा दिए जो तथाकथित अपने को महान समझकर फूल कर कुप्पा हो रहे थे हंसकर सुना सभी की लेकिन किया अपने मन की इस अत्यंत ही निडर सारगर्भित और सत्य बात को कहने के लिए मैं और सभी लोग जो सच्चाई और न्याय के पक्षधर हैं ठाकुर सत्येंद्र बहादुर सिंह मूछों को हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हैं और आशा करते हैं कि उनकी निर्भरता और सच्चाई तथा सही बात कहने की मशाल गुजरने नहीं पाएगी और उसको सामने वाले लोग पैदा होते ही रहेंगे*
No comments:
Post a Comment