*कानपुर ब्रेकिंग न्यूज़ up news now*
*उत्तर प्रदेश सरकार के नियमों को ठेंगा दिखा रहे पनकी ट्रांसपोर्ट नगर में अवैध मोरम मंडी संचालक*
थाना पनकी के ट्रांसफर नगर मोरम मंडी जो कि निरंतर अवैध तरीके से रोड को अतिक्रमण कर दोनों तरफ ओवरलोडिंग गाड़ियां खड़ी कर लगा रखा है जान जिसके कारण आए दिन होते रहते हैं भयानक हादसे एवं पूर्व में जा चुकी है कई लोगों की जान
*आपको बता दें कि थाना पनकी के ट्रांसपोर्ट नगर में निरंतर कई वर्षों से रोड के दोनों तरफ अवैध दुकानदारों एवं और उनके दबंग ठेकेदारों के द्वारा कब्जा कर रोड को दिया गया है पाट*
अब ऐसे में सोचने योग्य बात यह है कि जहां उत्तर प्रदेश सरकार के यशस्वी मुख्यमंत्री के द्वारा अवैध स्टैंड अतिक्रमण एवं रोड के पर फुटपाथ अन्य किसी भी प्रकार का अतिक्रमण होने पर तत्काल प्रभाव से कार्रवाई करने के आदेश दिए गए हैं वहीं पर अवैध संचालित हो रही मोरम मंडी पर क्यों है कानपुर प्रशासन मेहरबान
*अब ऐसे में देखना होगा कि इन दबंग मोरम ठेकेदारों पर कब जाता कानपुर प्रशासन एवं आला अधिकारियों का ध्यान और कम मिल पाता है क्षेत्र की तमाम जनमानस को रोड पर अतिक्रमण से निजात*
*मामला थाना पनकी के ट्रांसपोर्ट नगर मोरम मंडी का*
No comments:
Post a Comment