Saturday, 21 May 2022
*आज एक भव्य एवं रंगारंग समारोह में जनपद न्यायाधीश एमपी सिंह मोटर वाहन दुर्घटना न्यायालय के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह गौतम प्रधान जस पारिवारिक न्यायालय सत्य प्रकाश एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव के विदाई समारोह के आयोजन में मैंने सक्रिय प्रतिभागी लिया
*आज एक भव्य एवं रंगारंग समारोह में जनपद न्यायाधीश एमपी सिंह मोटर वाहन दुर्घटना न्यायालय के अध्यक्ष मनोज कुमार सिंह गौतम प्रधान जस पारिवारिक न्यायालय सत्य प्रकाश एवं प्रथम अपर सत्र न्यायाधीश अरविंद श्रीवास्तव के विदाई समारोह के आयोजन में मैंने सक्रिय प्रतिभागी लिया और एक विदाई समारोह भाषण दिया इसमें समस्त न्यायिक अधिकारी गण एवं अधिवक्ता संघ के श्री बीडी सिंह दिनेश प्रताप सिंह बृज नाथ पाठक सत्येंद्र बहादुर सिंह मोटू अवधेश सिंह प्रेम शंकर मिश्रा रविंद्र पाठक अनिल कुमार सिंह कप्तान संजय कुमार उपाध्याय सुरेंद्र कुमार प्रजापति शरद कुमार जय प्रकाश सिंह कामरेड जरगांव अहसन पूर्व मंत्री अजय सिंह सुभाष चंद्र यादवएवं वर्तमान अधिवक्ता संघ के समस्त पदाधिकारी गण ने विदाई भाषण दिया और सभी विद्वान अधिवक्ता गण उपस्थित रहे*
Subscribe to:
Post Comments (Atom)
-
फरीदाबाद में अलफलाह विश्वविद्यालय के चारों ओर आतंक का कारखाना पकड़ा गया है जिसमें अंडरग्राउंड 200 वर्ग मीटर का एक भयानक गोला बारूद बम बनाने ...
-
* अब भी खाओगे घर से बाहर, होटल दुकान की पनीर??* हाईवे पर किसी सस्ते से सस्ते ढाबे में खाना खाइये, मेन्यू में कम से कम 6 आइटम पनीर के होंगे ...
-
* एक दिन की छुट्टी मतदाता बनाएगी लापरवाही जिंदगीभर की मतदाता सूची से छुट्टी कर देगी* चुन्ना आपको है। सभी प्रदेश और जनपद वासियों ...
No comments:
Post a Comment