*लखनऊ लाइव अपडेट*‼️
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रदेश में जगह - जगह संचालित किए जा रहे अवैध वाहन स्टैंडों को अगले 48 घंटों के भीतर समाप्त करने के दिए सख्त निर्देश* .......
*मुख्यमंत्री ने कहा की स्थानीय प्रशासन की जिम्मेदारी है कि वह अवैध टैक्सी स्टैंड की समस्या का करे स्थाई समाधान ......वरना जवाबदेही की जाएगी तय* .......
*मुख्यमंत्री ने कहा कि स्टैंडों के लिए जगह की जाए तय.... और ऐसे स्टैंड नियमानुसार किए जाएं संचालित* .......
*मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने प्रति वर्ष सड़क दुर्घटनाओं में बड़ी संख्या में लोगों के हताहत होने पर दुख व्यक्त करते हुए कहा कि इनसे बचने के लिए बरतनी होगी अतिरिक्त सावधानी* ........
*मुख्यमंत्री ने कहा की रोड सेफ्टी को लेकर प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों में बच्चों को यातायात नियमों का पालन सिखाने के लिए विशेष प्रयास किए जाने की है जरूरत......*.
*मुख्यमंत्री ने जोर देते हुए कहा कि यातायात नियमों के संबंध में विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य तथा विश्वविद्यालय के प्रतिनिधियों का कराया जाय*
*▶️ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा फैसला*
▶️ *अवैध स्टैंडो के खिलाफ मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बड़ा एक्शन*
▶️ *स्टैंडो पर पेयजल टॉयलेट और बैठने की व्यवस्था हो, :-CM*
▶️ *अवैध स्टैंडों को 24 घंटे के अंदर बंद करने के आदेश*
▶️ *अवैध स्टैंडो से वसूली करने वालों पर गैंगस्टर के तहत FIR दर्ज कर पूरी संपत्ति को जप्त करें। :- CM*
No comments:
Post a Comment