ये है वह आदमी है.👇🏿
जिसने एक रिपोर्ट से अडानी को 6.1 अरब डॉलर यानी 489,99,30,00,000 का झटका दे दिया .
अडानी ग्रुप की वित्तीय गड़बडियों पर इनके फर्म "हिंडनबर्ग" की रिपोर्ट ने सनसनी मचा दिया है और लगातार धड़ाम होने की ओर है अडानी ग्रुप के शेयर....
कमाल यह है की नाथन ने इजराइल में एक एम्बुलेंस ड्राइवर के तौर पर भी काम किया है.
2017 में इन्होंने हिंडनबर्ग की स्थापना की जिसका मुख्य उद्देश्य मानव निर्मित आपदाओ और वित्तीय गड़बडियों का पड़ताल करना है.इनकी संस्था में सिर्फ 10 लोग काम करते हैं.
रिपोर्ट में इन्होंने अडानी ग्रुप से धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े 88 सवाल किये है जिसका जवाब नहीं है देश की सार्वजनिक संपत्ति लूटकर विश्व के चौथे धनी बनें अडानी के पास.
लग रहा जितनी तेजी से ये साहब का सेठ बढ़ा है उतने ही तेजी घट भी जायेगा.✍🏻
No comments:
Post a Comment