Friday, 27 January 2023

उत्तर प्रदेश में बेटियों की शिक्षा के लिए बड़ी योजना ला रही योगी आदित्यनाथ सरकार* .....*अगर किसी निजी स्कूल में दो बहने पढ़ती हैं तो एक की फीस भरेगी योगी आदित्यनाथ सरकार ..... यानी एक बेटी की फ्री में होगी पढ़ाई* .........

*Jonpur: *बड़ी खबर* 



*उत्तर प्रदेश में बेटियों की शिक्षा के लिए बड़ी योजना ला रही योगी आदित्यनाथ सरकार* .....*अगर किसी निजी स्कूल में दो बहने पढ़ती हैं तो एक की फीस भरेगी योगी आदित्यनाथ सरकार ..... यानी  एक बेटी की  फ्री में होगी पढ़ाई* .........

 *योगी आदित्यनाथ  सरकार अपने अगले बजट में इसके लिए प्रावधान लाने की कर रही ... तैयारी* ......*इस योजना के तहत प्राथमिक, उच्च प्राथमिक और माध्यमिक स्कूलों की छात्राएं होंगी लाभान्वित*.........

*गौरतलब है की कुछ समय पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कहा था कि अगर प्रदेश के किसी भी प्राइवेट स्कूल में दो सगी बहनें पढ़ रही हैं तो स्कूल प्रशासन को एक बेटी की फीस  करनी चाहिए माफ........ अगर प्राइवेट स्कूल ऐसा करने में सक्षम नहीं हैं तो सरकार द्वारा उसका खर्च किया जाएगा वहन*........

*अब मुख्यमंत्री की इस महत्वाकांक्षी योजना को अमली जामा पहनाने की कर दी गई है शुरुआत* ......*शिक्षा विभाग की तरफ से राज्य सरकार को प्रस्ताव बनाकर  भेज दिया गया है*.......

.*सरकार की तरफ से मंजूरी मिलते ही इस योजना को कर दिया जाएगा लागू* .....*इस योजनाके लागू होते ही अभिभावकों को भारी भरकम फीस से मिलेगी राहत* .......

Jonpur: *खबर विशेष*

 *नोएडा में इस गुमटी का किराया है हर माह ₹ 3.25 लाख*......

 *चाय बेचने वाले के बेटे ने जीती यह बोली*.......

************************************

प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही साइज के साथ कई खोखे यानी गुमटियों के लिए बोली लगाई गई थी. इस बोली से प्राधिकरण को 1 वर्ष में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. के-3 किओस्क के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी. इसकी अधिकतम बोली ₹325000 प्रति महीने लगी है, जिसके बाद सोनू झा ने बाजी मारी.

************************************

*यूपी के नोएडा में एक गुमटी ने शोरूम को भी पछाड़ा*......

 *लगी रिकॉर्ड तोड़ बोली, एक महीने का किराया जानकार चौंक जाएंगे आप*.......

*नई दिल्ली* । नोएडा में सेक्टर-18 के अट्टा बाजार पर एक किओस्क यानी खोखे का किराया सवा तीन लाख रुपए है. शायद ही आपको इस बात पर यकीन हो, मगर यह हकीकत है, क्योंकि बिहार के रहने वाले सोनू झा ने करीब 8 स्कॉयर मीटर वाले इस खोखे के लिए सबसे ऊंची बोली लगाकर सबको चौंका दिया है. दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने इस खोखे का बेस प्राइस 27 हजार रुपए रखा था, मगर बोली लगाने वालों में सोनू ने इस छोटे से खोखे के लिए 3.25 लाख की बोली लगाकर यह बाजी अपने नाम कर ली.

एनडीटीवी की रिपोर्ट के मुताबिक, यह खोखा नोएडा सेक्टर-18 के बगल में स्थित है, जिसका किराया बोली के दौरान 3 लाख 25 हजार रुपए तय हुआ है. इस खोखे का कुल एरिया 7.59 स्क्वॉयर मीटर है. इस खोखे पर सोनू झा का चाय-पानी और नाश्ता से लेकर खाने की दुकान खोलने का प्लान है. इस खोखे का निर्माण नोएडा अथॉरिटी ने करवाया है और इसे लेने के लिए 14 महीने का एडवांस देना होगा सिक्योरिटी महीने के रूप में. इसका मतलब है कि इस खोखे की बोली लगाने वाले सोनू को 45 लाख रुपए अथॉरिटी को एडवांस देने होंगे.

रिपोर्ट के मुताबिक, सोनू झा बिहार के दरभंगा के रहने वाले हैं और उनके पिता दिगंबर झा अट्टा में ही खोखे के पास चाय-पानी का स्टॉल लगाते हैं. अब वे अथॉरिटी को किराया देने के बाद जल्दी ही यहां खाने-पीने की दुकान खोलेंगे. प्राधिकरण के अधिकारियों के मुताबिक, एक ही साइज के साथ कई खोखे यानी गुमटियों के लिए बोली लगाई गई थी. इस बोली से प्राधिकरण को 1 वर्ष में 1 करोड़ 25 लाख रुपए के राजस्व की प्राप्ति हो सकती है. के-3 किओस्क के लिए 20 लोगों ने बोली लगाई थी. इसकी अधिकतम बोली ₹325000 प्रति महीने लगी है, जिसके बाद सोनू झा ने बाजी मारी.

दरअसल, नोएडा अथॉरिटी ने सेक्टर 18 में कुल 18 की किओस्क बनाए थे और उनके लिए आवेदन आमंत्रित किए थे. पहले और दूसरे चरण में 8 किओस्क किराए पर ले लिए गए थे. दूसरे चरण में बचे हुए 10 किओस्क के लिए आवेदन निकाला गया था. इन्हीं 10 किओस्क की बोली लगाई गई है, जिसमें 7 किओस्क की बोली सफल रही. बाकी बचे तीन किओस्क के लिए नियम के मुताबिक आगे की तिथि तय की जाएगी और बोली लगाई जाएगी. न्यूज18

Jonpur: *लखनऊ*

*अलाया अपार्टमेंट की बिल्डिंग गिरने का मामला*

*मामले में आरोपी मोहम्मद तारिक गिरफ्तार*

*नवाजिश शाहिद की पहले ही हो चुकी गिरफ्तारी*

*आरोपी बिल्डर फहद यजदानी अब तक है फरार*

*बिल्डिंग हादसे में 3 महिलाओं की हुई है मौत*

*हजरतगंज पुलिस ने तारिक को किया गिरफ्तार.*

No comments:

Post a Comment