Wednesday, 9 August 2023

6 अगस्त से 12 अगस्त तकलगातार वर्षा होने मौसम सुहावना होने दक्षिण पूर्वी हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पश्चिम होने पर्यावरण स्वच्छ होने प्रदूषण अल्ट्रावायलेट किरणों की तीव्रता कम होनेके हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र की भविष्यवाणी विद्वान सदस्यगण के गहन अध्ययन अनुसंधान और ईश्वर और शत्रु तथा मित्र गण तथा आलोचक गणकी कृपा से पूरी तरह सही हो रही है किसी को कोई संदेह शक वैसे भी खेल राजनीति मौसम और स्त्रियों के बारे में तथा

Deelip Singh Jounpur: *कैसा रहेगा आगामी 1 सप्ताह का मौसम आने वाले 1 सप्ताह में अर्थात 6 अगस्त से 12 अगस्त तक वर्षा की विशेष संभावना बन रही है जौनपुर के नगर क्षेत्र को छोड़कर जहां हल्की मध्यम वर्षा होगी शेष लगभग सभी क्षेत्रों में इससे एक सप्ताह के दौरान मध्यम से भारी और बहुत भारी वर्षा होने की पूर्ण संभावना बन रही है जिसमें पूर्वांचल के सभी जनपद शामिल हैं इसके अलावा उत्तर प्रदेश और उत्तर भारत में वर्षा की संभावना बन रही है यह वर्षा तेज हवाओं के साथ बिजली की चमक के साथ होगी फिर भी मानसून की दिशा और दशा इतनी अनिश्चित और परिवर्तनशील है यदि कुछ जगह पर सूखा जैसी स्थिति रहे तो आश्चर्य की बात नहीं होगी* 

*जौनपुर इस माने में विशेष रुप से अत्यंत ही वर्षा विहीन क्षेत्र है क्योंकि यहां पर अरब सागर और बंगाल की खाड़ी का मानसून लखनऊ और पटना से निकल जाता है जब कभी भी यह दोनों मानसून पूर्व और पश्चिम दिशा में मुड़ कर आपस में मिलते हैं तब जौनपुर और आसपास के जनपदों में घनघोर वर्षा होती है और ऐसा केवल 5 वर्ष में एक बार होता है आने वाले दिनों में गर्मी और उम्र से थोड़ी राहत रहेगी अधिकतम तापमान 32 से 34 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 25 से 28 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 से 100 और पराबैगनी अल्ट्रावायलेट किरणों की तीव्रता 0 से 11 के बीच रहेगी* 

*इतना अवश्य है कि आज और आने वाले सप्ताह में अधिकांश स्थानों पर अच्छी वर्षा होगी यहां तक कि जौनपुर के नगर क्षेत्र में भी 9:00 से 12:00 के बीच ठीक-ठाक वर्षा हो सकती है अगर आने वाले समय में खुद को प्रकृति और मौसम की मार से बचाना है तो सीमेंट प्लास्टिक कंक्रीट के जंगलों उगाना बंद करके हर जगह हरियाली पेड़ पौधे और जंगल को बढ़ाना शुरू कीजिए प्रकृति से छेड़छाड़ मत कीजिए वरना उसकी कीमत चुकाने को तैयार रहिए सरकार और उसके तंत्र की तरह कागजों पर वृक्षारोपण करके पैसा जेब में रखकर चलते बनने से कोई फायदा नहीं है डॉ दिलीप कुमार सिंह एवं समस्त विद्वान सदस्य गण*
Deelip Singh Jounpur:*6 अगस्त से 12 अगस्त तकलगातार वर्षा होने मौसम सुहावना होने दक्षिण पूर्वी हवा की दिशा बदलकर दक्षिण-पश्चिम होने पर्यावरण स्वच्छ होने प्रदूषण अल्ट्रावायलेट किरणों की तीव्रता कम होनेके हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र की भविष्यवाणी विद्वान सदस्यगण के गहन अध्ययन अनुसंधान और ईश्वर और शत्रु तथा मित्र गण तथा आलोचक गणकी कृपा से पूरी तरह सही हो रही है किसी को कोई संदेह शक वैसे भी खेल राजनीति मौसम और स्त्रियों के बारे में तथा प्राकृतिक घटनाओं की भविष्यवाणी लगभग असंभव है अगर अपनी संपूर्ण बहन गाना के साथ ईश्वर की कृपा हो तभी वह पूरी तरह सही उतरती है?

*जहां अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त बड़े-बड़े स्काईमेट स्काई वेदर और भारतीय सरकारी मौसम विभाग और उनके सर्व सुविधा संपन्न  मोटा वेतन पाने वाले लोग बुरी तरह असफल रहे वही हमारा केंद्र एक बार फिर 47 वर्षों से अनवरत बिल्कुल सही सिद्ध हुआ इतना अवश्य है कि आपसे फिर निवेदन करना चाहता हूं कि मौसम की भविष्यवाणी में सुपरकंप्यूटर फेल हो जाते हैं इसलिए अगर हमारी भविष्यवाणी में 1 दिन का अंतर रहे तो उसे संपूर्ण भविष्यवाणी मानकर चलें यह मैं 47 वर्षों से निवेदन कर रहा हूं जय श्री राम*

*केवल एक दर्जन साधारण यंत्रों करना की सहायता से ज्योतिष मौसम और विज्ञान तथा गणित के गहन अध्ययन भारत की देसी कहावतें और भारतीय विद्वानों द्वारा प्रतिपादित प्राचीन सिद्धांतों के आलोक में हमने बिल्कुल सही सही गणना किया आगे भी हम आप सभी को खेल मौसम अंतरिक्ष विज्ञान राजनीति और ब्रह्मांड के आश्चर्यजनक सत्य की भविष्यवाणी अनवरत आपके सामने लाते रहेंगे और ईश्वर की कृपा आप सबका प्रेरणा और प्रोत्साहन इसके लिए आवश्यक है इसके लिए शत्रु आलोचक गण आस्तीन में छुपे हुए मित्र के रुप में शत्रु ईर्ष्या द्वेष जलन में भरे हुए जन्मजात लोग और घन घोर आलोचक लोगों की प्रचंड आलोचना जारी रहनी चाहिए क्योंकि खलनायक जितना ही शक्तिशाली और महान होता है महानायक उतना ही अधिक अलौकिक हो जाता हैडॉक्टर दिलीप कुमार सिंह*

No comments:

Post a Comment