*ईडी की जांच नही ऊपर वाले की लाठी है*
*भ्रष्टाचारी भ्रष्टाचारी होता है चाहें अधिकारी, नेता या उनके करीबी*
*पार्टियां बदलने से चरित्र नही बदलते*
आजम खान के अतिरिक्त तत्कालीन अधिकारी उनसे जुड़े बड़े ठेकेदारों और करीबियों की जांच होना जरूरी आजम खान और उनके उसे समय के साथियों के पास बेनामी संपत्ति के अकूत भंडार *रामपुर के अतिरिक्त दुबई भवाली नैनीताल नोएडा मलिहाबाद गाजियाबाद दिल्ली लखनऊ* जैसीअन्ने जगहों पर इन सभी के पास बेनामी संपत्ति जो कि अपने रिश्तेदारों के नाम है
*फरहत अली खान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ*
No comments:
Post a Comment