Saturday, 27 September 2025

जौनपुर कारागार में डा. दिलीप सिंह का निरीक्षण: कर्तव्यनिष्ठ हस्तियों से औपचारिक भेंट*

: *जौनपुर कारागार में डा. दिलीप सिंह का निरीक्षण: कर्तव्यनिष्ठ हस्तियों से औपचारिक भेंट*
जौनपुर। जनपद कारागार जौनपुर में आज डा. दिलीप सिंह ने औचक निरीक्षण किया और कारागार की व्यवस्थाओं का जायजा लिया। इस दौरान उन्होंने जनपद की प्रमुख और कर्तव्यनिष्ठ हस्तियों के साथ औपचारिक भेंट भी की, जो उनके प्रशासनिक एवं सामाजिक सरोकारों को दर्शाती है।
निरीक्षण के क्रम में डा. दिलीप सिंह ने जौनपुर के उन प्रशासनिक अधिकारियों से भेंट की, जिनकी कार्यशैली और समर्पण के कारण वे जनपद में लोकप्रिय हैं। इस दौरान उन्होंने शैलेंद्र विक्रम सिंह, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी, विकास भवन जौनपुर, और नजारत के नाजिर सर्वेंद्र विक्रम गुड्डू से मुलाकात कर विभिन्न प्रशासनिक और जनहित से जुड़े मुद्दों पर औपचारिक चर्चा की।
न्यूज २

और इसी क्रम में वीर बहादुर सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय से छात्र-छात्राओं का समूह जो अपने प्राध्यापक गण ‌ दो वनिता सिंह और अन्य के साथ आया था को जेल मैन्युअल और बंदियां के बारे में एवं उनके विधिक बिंदुओं पर विस्तार से उन्हें जानकारी से अवगत कराया  ‌ और भविष्य में एपीओ और न्यायिक सेवा परीक्षा के महत्वपूर्ण बिंदुओं पर भी विचार साझा कियासाथ में जेल अधीक्षक जेलर और  डिप्टी जेलर  ‌ चीफ डिफेंस काउंसिल अनिल कुमार सिंह एवं बंदी भी उपस्थित रहे

No comments:

Post a Comment