डीजीपी राजीव कृष्ण ने दीपावली को लेकर दिए सख्त निर्देश।
अवैध पटाखा फैक्ट्री और गोदामों पर चलेगा विशेष अभियान।
सभी जिलों के पुलिस अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश।
विस्फोटक घटनाओं की रोकथाम के लिए डीजीपी का आदेश।
पुलिस टीमों को लगातार निगरानी और छापेमारी के निर्देश।
पटाखों के निर्माण और भंडारण स्थलों की होगी सघन जांच।
25 अक्टूबर तक चलेगा विशेष अभियान।
बिना लाइसेंस के पटाखा कारोबार पर होगी कठोर कार्रवाई।
डीजीपी ने कहा : लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी
सुरक्षा और जनहित को ध्यान में रखकर जारी किए गए निर्देश।
: कभी भी डीजीपी ने ईद बकरीद 12 वफात मोहर्रम क्रिसमस गुड फ्राइडे को लेकर कोई सख्त निर्देश दिया हो तो बताएं जितने पटाखे आतिशबाजी बनती हैं सब मुस्लिम बनाते हैं तो इन अवैध फैक्ट्रियों को सरकार बंद क्यों नहीं कराई देती पुलिस के संरक्षण पर ही तो सब घनी बस्तियों में भी कारखाने चलते हैं पूरे जौनपुर में पुलिस प्रशासन की देखरेख में जाम और अतिक्रमण का खेल चल रहा है सही और सज्जन को हर जगह परेशानी है बीजेपी करोड़ों की संख्या में रह रहे बांग्लादेशी रोहिंग्या और विदेशी घुसपैठियों को क्यों नहीं देश से बाहर करने का निर्देश देते सनातन धर्म की उदारता है उसकी सबसे बड़ी कमजोरी है और बिना इसे पढ़ पाए सब लोग अपना सारा नियम कानून इसी धर्म पर दिखाते रहेंगे94514 और सारा का सारा उपदेश होली दिवाली दशहरा रक्षाबंधन जैसे सनातनी त्योहार पर ही दिया जाता है जब एक झटके में करोड़ों बेजुबान निर्दोष पशु काट दिए जाते हैं और खून की नदियां बह जाती हैं तब शासन प्रशासन पुलिस की हिम्मत नहीं होती कि इसको रोक दें
No comments:
Post a Comment