आज़म खान का घर खरीदने को मै त्यार : फरहत अली खान*
आज़म खान ने मीडिया को अवगत कराया कि वह अपना घर बेचना चाहते हैं।
फरहत अली खान ने कहा अगर उनका इरादा हो गया है और वह घर बेचने के इच्छुक हैं तब उन्हें घर की क़ीमत बताना होगी कि उनकी मांग क्या है।
मै एक लाख रुपए का बयाना चैक के माध्यम से देकर,छे महीने में सौदे के बाद बाक़ी रक़म अदा कर दूंगा।
यह वह चैक है जो बयाने के लिए त्यार है
लेकिन रजिस्ट्री होने के बाद घर तुरन्त ख़ाली करना पड़ेगा।
विकल्प 1 :बयाने से पहले वह अपना इरादा बदल सकते हैं।
विकल्प 2: बयाने के बाद अगर इरादा बदला तो बयाने की रकम का दस गुना देना होगा।
मै इनका घर ख़रीदकर
सरकारी ओरिएंटेड कॉलेज जिसे दशकों पहले यूनिवर्सिटी के समकक्ष माना जाता था ।यहां की उपाधि को पूरे विश्व में मान्यता प्राप्त थी।
यहां से ही पहले देश के शिक्षा मंत्री मौलाना अबू कलाम आजाद और मौलाना मुहम्मद अली जौहर जैसी अज़ीम शख्सियतों ने शिक्षा ग्रहण की थी।
इसकी नायाब और आलीशान बिल्डिंग आज भी है।
लेकिन इस समय यह विद्यालय रज़ा इंटर कॉलेज के एक कमरे में है।
*ओरिएंटल कॉलेज* के लिए यह मकान सरकार को दान कर दूंगा।
फरहत अली खान
अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ
No comments:
Post a Comment