अच्छी तरह से काल्पनिक महामारी कोरोना की तरह सारी दुनिया को डराया धमकाया जा रहा है 3 महीने से लगातार एटलस नाम के अंतरिक्ष यान का नाशा का हवाला देकर कहा जा रहा है कि नवंबर में पूरी दुनिया नष्ट हो जाएगी और यह 3 000 मिल का लंबा चौड़ा अंतरिक्ष यान है जिसमें पराग रही एलियंस रहते हैं और यह 2 लाख 15000 किलोमीटर प्रति घंटा की गति से पृथ्वी की तरफ सीधा दौड़ता हुआ चला आ रहा है कुछ लोग और भी आगे बढ़कर कहते हैं यह प्रकाश की गति से भी अधिक तेजी से आ रहा है वैज्ञानिक युग में मूर्खता की हद है और विज्ञान वाले ही सबको अंधविश्वासी बनकर डरा रहे हैं सोचो अगर प्रकाश की गति से ध्यान आता तो एक ही दिन में धरती पार कर गया होता
मैं फिर से सभी को पूरे विश्वास के साथ स्वस्थ कर रहा हूं की ना तो यह परग्रही अंतरिक्ष यान है ना धरती की ओर आ रहा है और ना इसका वेग 2 लाख 15000 किलोमीटर या प्रकाश की गति से अधिक है और नहीं यह 3000 मील लंबा अंतरिक्षण हो सकता है यह असंभव बात है इतनी ऊर्जा का अंतरिक्ष यान तभी बन सकता है जब वह पूरे सूरज की ऊर्जा को लेकर चले।
इसके पहले भी मैंने स्काई लैब के गिरने से धरती नाश होने की भविष्यवाणी झूठा होने की घोषणा किया था फिर 1999 2012 2020 में महा प्रलय की भविष्यवाणी झूठी होने के बाद की थी और फिर यह भी कहा था कि 2025 तक पूरी दुनिया में कोई भी परमाणु नाभिकीय युद्ध नहीं होगाऔर एक बार लोगों ने कहा था धरती पर घनघोर अंधेरा छा जाएगा आपको याद होगा उसमें भी नासा और यूरोप का हवाला दिया गया तब भी मैंने कहा था कि यह सब कपल कल्पना है और ऐसा कुछ नहीं होगा मैंने बार-बार यह यह भी लिखा है कि भारत को ना तो वीटो पावर मिलेगा और ना भारत संयुक्त राष्ट्र संघ का स्थाई सदस्य हो पाएगा और ना हिंदी विश्व की भाषा बन पाएगी लेकिन इसके बाद सब कुछ बदल जाएगा
लेकिन मैं चंद्रमा और मंगल ग्रह पर प्रकार की जल और वायु तथा अनेक प्रकार के जीवन होने की जो भविष्यवाणी किया वह समय के साथ 2005 में सत्य हो गई इतना ही नहीं सौरमंडल के पांच ग्रह उपग्रह में मैंने जीवन की जो भविष्यवाणी किया है वह भी आगे चलकर सही होगी यह सभी भविष्यवाणी मैं 1980 से 1990 में किया और आज भी वह लिखित रूप में प्रमाण सहित मेरे पास विद्यमान है
इसलिए आप लोग निश्चिंत रहें कुछ भी हो ही गा नहीं और नवंबर आते आते इस सनसनी को पूरी तरह से हटा दिया जाएगा जो एलन मस्क के हवाले से कहा जा रहा है डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978
No comments:
Post a Comment