Saturday, 17 September 2022

प्रधानमंत्री के साथ साथ प्रेरणा है नरेंद्र मोदी*अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत

*प्रधानमंत्री के साथ साथ प्रेरणा है नरेंद्र मोदी*
अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा भारत के प्रधानमंत्री पूरे विश्व के लिए शक्तिशाली देश भारत के प्रधानमंत्री ही नहीं एक प्रेरणा भी हैं ! समाज के हर मैदान में प्रधानमंत्री ने अपने आप को अग्रिम भूमिका मैं स्थापित किया है ! आज उनके काम और इस आयु में इतनी चुस्त और दुरुस्त सेहत की चर्चा  , इस युग में ही नहीं हर युग में होती रहेगी ! हम *मुस्लिम समाज की ओर से अपने देश के प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई* और शुभकामनाएं देते हैं !
फरहत अली खान
 राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ

1 comment: