Wednesday, 24 September 2025

चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के 15 दिन में पढ़ने का महा भयानक प्रभाव और एक साथ तीन माह चक्रवात इस समय धरती पर चल रहे हैं जिसमें लगा सा नाम का महा चक्रवात सबसे भयानक है

चंद्र ग्रहण और सूर्य ग्रहण के 15 दिन में पढ़ने का महा भयानक प्रभाव और एक साथ तीन माह चक्रवात इस समय धरती पर चल रहे हैं जिसमें लगा सा नाम का महा चक्रवात सबसे भयानक है जिसने फिलीपींस अंग-कांग और चिन्ह तथा कोरिया को रौंद कर रख दिया है ‌ मैंने पहले भी कहा था कि यह महा चक्रवात इस वर्ष अकेला ऐसा महा चक्रवात होगा जो 300 किलोमीटर की महा भयानक रफ्तार को पार कर पांचवीं श्रेणी कम परम भयंकर टाइफून बनेगा और ठीक हो ऐसा ही हो रहा है उपग्रह के चित्रों ने दिखाया कि जब यह अपने सर्वोच्च शिखर पर था तब इसकी अधिकतम रफ़्तार 323.47 किलोमीटर प्रति घंटा थी और ऐसे कल दुनिया में 100 चक्रवात भी नहीं आए होंगे‌ यह दिक्कत सीमा देखी जाए तो पिछले 20 वर्ष में सबसे तीव्र महाचक्रवात है अभी यह ‌ हांगकांग और फिलिपींस ‌ और आसपास में विनाशलीला मचा कर बहुत तेजी से चीन और कोरिया की तरफ बढ़ रहा है इसका हल्का असर एक चौथाई दुनिया पर पड़ेगा ‌ सबसे अच्छी बात यह है कि यह महाभयानक 2025 का सबसे भयंकर महा चक्रवात महासागर से होकर गुजर रहा है अन्यथा लाखों लोग मारे गए होते फिर भी इसका विनाश बहुत अधिक होगा धीरे-धीरे इसका वेग कम हो रहा है फिर भी यह 200 किलोमीटर प्रति घंटा के ऊपर है और यदि 100 किलोमीटर से अधिक गति का चक्रवात आता है तो सब कुछ तहस-नस हो जाता है

No comments:

Post a Comment