Monday, 3 November 2025

मुसलमानों को आतंकवादी कहना तेजस्वी को भारी पड़ेगा मुस्लिम महासंघ*

*मुसलमानों को आतंकवादी कहना तेजस्वी को भारी पड़ेगा मुस्लिम महासंघ*
अखिल भारतीय मुस्लिम महासंघ के राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा की मुसलमान किसी की बपौती नहीं है और न ही ज़रखरीद ग़ुलाम हमेशा सो कॉल्ड सेकुलर राजनीतिज्ञ पार्टियों ने यही समझा और विद्रोही और गुंडा बनाया ।
कांग्रेस और जनता दल ने बिहार के मुसलमानों को कलम नहीं कट्टा थमाया ।
 उसमें कांग्रेस और जनता दल ख़ास तौर से जिम्मेदार है।
*बिहारी मुसलमानों होश में आओ तेजस्वी ने उवैसी को नहीं आपको आतंकवादी कहा है*।
अब वोट की ताक़त से दिखादो हमें कलम देने वाली सरकार चुन्ना है या कट्टा देने वाली।
इम्तेहान का वक़्त है। 
*कट्टा देने वाला या कलम देने वाला* बिहार का मुसलमान ही तय करेगा अब अपनी क़िस्मत।
फरहत अली खान 
अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ

No comments:

Post a Comment