Sunday 30 April 2023

पहलवानों के धरने के पीछे जॉर्ज सोरस, मोदी को हटाने के लिए विदेशी खेला शुरू:*

*पहलवानों के धरने के पीछे जॉर्ज सोरस, मोदी को हटाने के लिए विदेशी खेला शुरू:*

-आज से दो महीने पहले जब अमेरिका के पूंजीपति जॉर्ज सोरस ने बिलखते हुए कहा था कि अदानी के मुद्दे पर मोदी ने जवाब नहीं दिया, मोदी को संसद में जवाब देना होगा। उस वक्त *जॉर्ज सोरस ने मोदी को तानाशाह बताते हुए ये कहा था कि वो मोदी को हराकर भारत के अंदर दोबारा लोकतंत्र को बहाल करेगा। जॉर्ज सोरस के अंदर राष्ट्रवादियों के प्रति काफी घृणा है।* जॉर्ज सोरस ने अमेरिका में ऐलान करके ट्रंप को हराने के लिए अपना खजाना खोल दिया था । जॉर्ज बुश की अगुवाई वाली रिपब्लिकन पार्टी को भी जॉर्ज सोरस ने ऐलानिया हराया था । *_जॉर्ज सोरस एंटी मोदी एनजीओ संगठनों को खूब पैसा दे रहा है । मोदी विरोधी वकीलों को भी फंडिंग हो रही है।_* और इसका असर अब दिखना शुरू हो गया है।

-कर्नाटक में 10 मई को वोट पड़ने वाले हैं और *जंतर मंतर पर मोदी विरोध का नया मंच तैयार हो गया है। जिस पर अब तक प्रियंका वाड्रा, सत्यपाल मलिक, पप्पू यादव और केजरीवाल भी आ चुके हैं। _मोदी तेरी कब्र खुदेगी आज नहीं तो कल खुदेगी, ये नारे भी जंतर मंतर पर खिलाड़ियों में मौजूदगी में लगे हैं।_ सोचिए खेल के लिए प्रधानमंत्री मोदी ने क्या कुछ नहीं किया।* मेडल जीतने से पहले भी हौसला बढ़ाने के लिए बात की और मेडल जीतने के बाद भी सबको हमेशा मिलने के लिए बुलाया और खेल की बेहतरी के लिए प्रयास किए। *जब से मोदी जी प्रधानमंत्री बने, मेडल की टैली में भी भारत की स्थिति में सुधार आया। लेकिन इसका सिला मोदी जी को ये मिला कि उनकी मौत की दुआ मांगी जा रही है।*

-सबसे बड़ा सवाल ये है कि अब *जब सुप्रीम कोर्ट के निर्देश पर, बृ़जभूषण शरण सिंह जी के खिलाफ FIR दर्ज कर ली गई है तो जंतर मंतर पर धरने को आगे बढ़ाने की क्या जरूरत है ?* लेकिन धरने को इसलिए वापस नहीं लिया जा रहा है क्योंकि कर्नाटक में चुनाव है और वोटिंग होने वाली है। *जिस लड़की के साथ बुरा होता है क्या वो जंतर मंतर पर धरना करती है या फिर सीधे पुलिस थाने पर जाती है !*

-किसानों के नाम पर यूपी के अंदर जाटों को उकसाने की कोशिश की गई थी। लेकिन *जब यूपी का चुनाव योगी जी जीत गए तो सत्य हिंदी डॉट कॉम पर एक चर्चा में योगेंद्र यादव ने कहा कि हमने पिच अच्छी तैयार की थी रोलर भी चलाया था, लेकिन अखिलेश यादव अच्छी बॉलिंग करके योगी और मोदी को आउट नहीं कर सके। ठीक इसी तरह अब जंतर मंतर पर भी मोदी विरोध का अखाड़ा तैयार किया जा रहा है ताकी वेस्ट यूपी और हरियाणा में जाटों को बीजेपी के खिलाफ भड़काने का काम किया जा सके।*

-अजीत *अंजुम जंतर मंतर पर रिपोर्टिंग करने गए थे तब एक पहलवान बोली कि वो अजीत अंजुम की बहुत बड़ी फैन है। _एकदम साफ है कि ये लोग मोदी विरोधी प्यादे हैं जिनका इस्तेमाल कांग्रेस कर रही है और इसका नुकसान देश को हो रहा है। पीटी ऊषा ने कहा कि ये महिला पहलवान देश को बदनाम कर रही हैं। मैरीकॉम भी पीटी ऊषा के साथ हैं।_ सवाल ये है कि क्या मैरिकॉम और पीटी ऊषा के मेडल की कोई कीमत नहीं है* वो भी तो मेडल विजेता हैं।

-सिर्फ *आरोप लगाने से कोई बात सही नहीं होती है। सबूत भी होने चाहिए* और अगर महिला पहलवान का दावा है कि 1000 लड़कियों के साथ बृ़जभूषण ने यौन कदाचार किया तो फिर उनको सबूत दिखाने चाहिए। *एक विशेष परिवार जो कुश्ती पर कब्जा चाहता है वो आखिर नेशनल क्यों नहीं खेलना चाहता है ? _सीधे ओलंपिक ही क्यों खेलना चाहता है ?_ ये तमाम सवाल हैं जो पहलवानों के धरने को टूल किट प्रायोजित साबित कर रहे हैं।*

धन्यवाद

लकी लेडी तरन्नुम मलिक का लगातार बढ़ रहा है! जनाधार!!

लकी लेडी तरन्नुम मलिक का  लगातार बढ़ रहा है! जनाधार!!

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): वार्ड 11, व, 12 संयुक्त चुनावी सभा मोहल्ला हयातनगर के मैदान में आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने जोशो खरोश के साथ हिस्सेदारी की जिस का संचालन राशिद अर्शी ने किया तथा अध्यक्षता हाजी कलुआ पहलवान ने की  मुख्य अतिथि सपा नेता अशवाक अली रहे! 
                     एडवोकेट शमशाद सैफी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा नगर बुजुर्गों की दी हुई कुर्बानियां व ख़िदमात व बुनियाद पर हिंदुस्तान भर में ही नहीं बल्कि सरहदों पार भी मुजाहिद ए आजादी मौलाना हिफज़ुर्रहमान मुजाहिद ए  आजादी बैरिस्टर आसिफ अली खा उर्दू के खिदमतगार ज्ञानचंद जैन तथा मजदूर शायर हिलाल स्योहरवी के नाम से जाना जाता रहा है किंतु इस दौर में यह शहर सपा नेता पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन के नाम से जाना जाता है यह हमारे लिए बड़ी फक्र की बात है होनहार बिरवा के चिकने चिकने पात हाजी नईम उल हसन स्टूडेंट लाइफ से ही सियासी मिजाज के मालिक थे जामिया मिलिया इस्लामिया में इनको स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष चुना गया यहीं से इनकी पहचान बनती चली गई और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की नजर इन पर पड़ी और इनको मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया इस नौजवान सपा नेता ने पूरे उत्तर प्रदेश में सपा की धूम मचा दी जिससे सपा में इनका कद बढ़ता चला गया ऐसे नेता कि हम सबको कद्र करते हुए हौसला अफजाई करनी चाहिए!
:- सपा कार्यकर्ता तौसीफ अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्योहारा वासी भारी सूझबूझ के मालिक हैं यहां के लोग अपनी राय किसे दें वह अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारा हमदर्द कौन है हम सबको अच्छी तरह से याद है की सपा प्रत्याशी चेयर पर्सन तरन्नुम मलिक उम्मीद से ज्यादा विकास कार्य कराएं और यह कार्य जब और भी नुमाया हो गए जब पिछले 5 सालों मैं बस्ती में किसी भी प्रकार का विकास देखने को नहीं मिला मैं अंसारी बिरादरी से संबंध रखता हूं आपसे ठोक बजा कर कहता हूं अंसारी बिरादरी का 50 परसेंट वोट तरन्नुम मलिक को मिलेगा!
:- पूर्व सभासद मोहम्मद उस्मान सैफी ने कहा कि मैंने हसन घराने के सभी चेयर पर्सन के कार्यकाल को अच्छी तरह से जाना व समझा है इस बस्ती में मोहल्ला हयातनगर काले पानी के नाम से जाना जाता था बरसात में यहां रहना असंभव मात्र था बरसात के आने से पहले ही लोग घर खाली कर कर अन्य स्थानों पर रहने चले जाते थे यहां किसी सवारी का आना जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हुआ करता था पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हाजी मसूद उल हसन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बरसाती पानी की निकासी को लेकर नालों का निर्माण कराया जिनके माध्यम से बरसाती पानी की निकासी सुचारू रूप से संपन्न हुई और यह मोहल्ला जो पहले मौत का कुआं था सचमुच का हयातनगर बन गया यहां की जमीन की कीमतें बढ़ गई लोगों के रहन-सहन में भी भारी बदलाव देखे जाने लगा हम स्वर्गीय हाजी मसूद उल हसन के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं इन्हीं के नक्शे कदम पर विकास कार्यों को लेकर तरन्नुम मलिक ने अपनी पहचान बनाई है और नगर में जमकर विकास किया है!
     :- मुख्य अतिथि सपा नेता अशवाक अली ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि आपके बीच हाजी नईम उल हसन जैसा सपा नेता है जिसके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैंने अपनी आंख से देखा है पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव इनको अपने बेटे की तरह से समझते थे और आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी इनको अपना भाई मानते है इनको सपा की हर नीति में इनकी हिस्सेदारी रहा करती है मैं आप से अपील करता हूं कि इनकी अहलिया चेयर पर्सन प्रत्याशी तरन्नुम मलिक को साइकिल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताए? 
   :- सपा पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि मोहल्ला हयातनगर इस बस्ती का सबसे पिछड़ा व बदहाल मोहल्ला रहा है यहां के लोगों ने संकटकाल में जो जीवन से संघर्ष किया है उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है ऐसी कौन सी समस्या थी जिसका इन्हें सामना नहीं करना पड़ता था जलभराव की समस्या नलों में पीने गंदा पानी जिनके कारण इनको संक्रमित रोगो का सामना करना पड़ता था मकान गिर जाया करते थे सारी कमाई मकानों की मरम्मत और मुजी मरीजों से लड़ने के लिए खर्च हो जाया करते थे कर्जदार भी हो जाया करते थे लड़ने के लिए भारी खर्चा व कर्जा बर्दाश्त करना पड़ता था! पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हाजी मसूद उल हसन व पूर्व चेयरपर्सन तरन्नुम मलिक के कार्यकाल में हयातनगर में जलभराव नलों में पीने का पानी बिजली व्यवस्था सड़कों पर जाल सफाई व्यवस्था आदि को बखूबी अंजाम दिया गया जिससे हयातनगर के लोगों का जीवन सामान्य बना और एक खुशहाल जिंदगी जीने के अवसर प्राप्त हुए हयात नगर निवासी कामरेड स्वर्गीय मुनव्वर जलील की याद हमें शिद्दत के साथ आ रही है क्योंकि इन सब कामों में कामरेड स्वर्गीय मुनव्वर जलील की बहुत बड़ी हिस्सेदारी रह चुकी है सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक भारी मतों से जिताने की मैं आपसे अपील करता हूं यही कामरेड स्वर्गीय मुनव्वर जलील को सच्ची और वाजिब खिराजे अकीदत होगी!
    स्योहारा चीनी मिल से संबंधित ट्रांसपोर्ट जो गन्ना परिवहन करते हैं स्योहारा चीनी मिल मैनेजमेंट ने ट्रांसपोर्टरों पर परिवहन दरों को घटाने का दबाव बनाया जो हाजी नईम उल हसन को बर्दाश्त नहीं हुआ और इन्होंने चीनी मिल मैनेजमेंट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया मैनेजमेंट बोखला गया और हाजी नईम उल हसन के धरने प्रदर्शन मैं जनसमर्थन को देखकर हाजी नईम उल हसन की डेढ़ रुपए प्रति क्विंटल की दर से ढूलाई की मांग माननी पड़ी और धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ! हाजी नईम उल हसन सदैव ही किसान मजदूर ट्रांसपोर्टरों वह आम आदमी की लड़ाई लड़ने में हमेशा तत्पर रहे हैं!
            तरन्नुम मलिक ने नगर के विकास कार्यों को पब्लिक की मांगों को हमेशा सर आंखों पर रखा है और प्राथमिकता के आधार पर काम अंजाम दिया है कब्रिस्तान वे शमशान घाट पर विद्युत व्यवस्था का प्रबंध किया गया नवादा चुंगी पर भी अंधेरे का साम्राज्य था वहां पर भी विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाया गया 
           सभी अन्य विरोधी प्रत्याशी अपना इलेक्शन नईम उल हसन से बता रहे हैं नईम उल हसन का मानना है की उनका इलेक्शन भाजपा प्रत्याशी से है मुझसे चला किया व धोखेबाजया नहीं आती है अल्लाह का शुक्र है कि मुझको कि धोखा खाने वालों में रखा है ना कि धोखा देने वालों में हक का साथ दो विरोधी कहलाओगे गद्दार नहीं कुछ लोग डराने का काम करते हैं हिम्मत से उनका सामना किया जाए तो वह झुकने पर मजबूर हो जाते हैं हक की बात कहने के लिए कलेजा चाहिए तलवे चाटने के लिए तो जबान ही काफी है किसी के समय पर काम आने के लिए धन की नहीं मन की जरूरत होती है नियत अच्छी हो तो नसीब बुरा नहीं होता पेंशन कुछ हजार रुपए एक चादर की तरह होते हैं जिनसे रिटायर्ड लोग अपने बुढ़ापे की इज्जत ढक सकते हैं जिसके कारण उनके परिवार जन उनको बोझ नहीं समझते हैं छोटी बुद्धि लंबी जबान वाले लोग ना जाने कितने लोगों को हर दिन दुखी करते हैं गिरगिट की तरह रंग बदलने सांप की तरह डसने बिच्छू की तरह डंक मारने वाले कुछ लोग अपने आप में एक चलता फिरता   चिड़िया घर होते हैं सांप के दांत में बिच्छू के डंक में कितना जहर है इसका पता लगाया जाता है किंतु आदमी की खोपड़ी में कितना जहर है इसका पता लगाना असंभव है! आपको अपने फैसले सोच समझकर लेने हैं मैं आप से अपील करता हूं की वार्ड 11 में 12 से सपा सभासद प्रत्याशी रईसा खातून व रईसा बेगम तथा चेयरपर्सन सपा प्रत्याशी तरन्नुम मलिक को 4 मई को होने वाले मींसपलटी कलेक्शन में साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताए!!
    मासूम जुगनूओ को मरने का शौक है!
      तोबा करो खुदा से डरो तुम नशे में हो!!

हाल ही में जर्मनी ने भारत की आबादी का भद्दा मजाक बनाया, यह सिद्ध करता है कि हिटलर भले ही 1945 में मर गया हो लेकिन जर्मनी की जड़ो में नस्लवाद आज भी है।लेकिन हमें ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है क्योकि इतना मानकर चलिए की जब तक भारत प्रगति करता रहेगा तब तक हर वो देश जो सुपरपॉवर है या बनने की आकांक्षा रखता है वह भारतीयों को हतोत्साहित करने का प्रयास अवश्य करेगा।यही कारण था कि अमेरिका और सोवियत संघ ने कभी भारत पाकिस्तान के बीच शांति रहने नही दी और पाकिस्तान की फंडिंग चलती रही। 2015 तक जब रूस ने देखा कि अब भारत अमेरिका के साथ रक्षा समझौते कर रहा है तो रूस ने पाकिस्तान को हथियार बेचने शुरू किए।ये सब व्यापार तो है ही लेकिन एक षडयंत्र भी है पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध प्रयोग करने का। जरा सोचकर देखे की हमारे पड़ोस में पाकिस्तान ना हो तो हमारी वृद्धि दर क्या हो? मगर ठीक है अब जो है सो है।अब बात जर्मनी की करे तो जर्मनी की महत्वाकांक्षाएं किसी से छिपी नही है, दो बार के विश्वयुद्ध इसी के महत्वाकांक्षा के परिणाम मात्र थे। ऐसे में एक एशियाई देश सुपरपॉवर बनने की ओर अग्रसर हो ये जर्मनी भी नही चाहेगा। भारत और जर्मनी की जीडीपी में अब उतना ज्यादा अंतर बचा भी नही है, 2024 के अंत तक भारत उससे आगे निकल जायेगा।यही कारण है कि जर्मनी ने भारतीयों को नीचा दिखाने वाला कार्टून बनाया, अक्सर ये स्कूलों में बच्चे करते है जब दूसरे का टिफिन या बोतल अच्छा लगता है तो वे उसमें बने किसी कार्टून का मजाक बनाते है। बस कुछ वैसा ही राष्ट्रीय स्तर पर हुआ।आप अमेरिका को ही देख लीजिये कोरोना तक पाकिस्तान का शत्रु बना हुआ था लेकिन अब जब अफगानिस्तान में हार गया और चीन की दुर्गति देख ली। उसके पश्चात उसकी प्रतियोगिता की सुई भारत की ओर घूम गयी। पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से निकल गया, पाकिस्तान में प्रो अमेरिका सरकार बन गयी। ये सब भारत पर दबाव बनाने के लिये था।रूस के विदेश मंत्री ने ज्यादा नही 2 साल पहले कहा था कि रूस पाकिस्तान को और हथियार देगा लेकिन अब खुद ही इतना बड़ा ब्लंडर किये बैठे है कि 2023 में कह रहे है कि हम डिस्काउंटेड तेल भी पाकिस्तान को नही देंगे।यही है जिओपोलिटिक्स या भू राजनीति, रूस यूक्रेन युद्ध आज नही तो कल समाप्त हो जाएगा। उसके बाद फिर हित स्वार्थ बदल जाएंगे लेकिन जिस गति से भारत आगे बढ़ रहा है उस हिसाब से इतना तो तय है कि कई देशों को मिर्ची तो लगेगी।भारत के लिये बड़े स्तर पर हथियार अब DRDO ही बनाने लगा है यह मेक इन इंडिया के लिये बड़ा बूस्ट है। आज से 3 साल पहले ब्रिटेन ने भी मजाक बनाया था लेकिन जब उनकी अर्थव्यवस्था को पछाड़ा तो वे ही अंग्रेज फ्री ट्रेड अग्रीमेंट की बाते करने लगे।इसलिए हाथी की तरह चलते रहे और कुत्तों को भौकने दे।ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और वंदे मातरम से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇https://kutumbapp.page.link/UoxmCtBLYfoBXAyH7?ref=VK58C[4/30, 6:14 PM] +91 83205 52682: 🌷 *मोहिनी एकादशी व्रत* 🌷 वैशाख शुक्लपक्ष एकादशी जो *मोहिनी एकादशी* के नाम से जानी जाती है उसका व्रत *1 मई 2023 कल सोमवार को रखें* 🙏 वर्ष के सबसे पवित्र महीनों में वैशाख माह की भी गिनती की जाती है। पुराणों में इसे कार्तिक माह की तरह ही पुण्य फलदायी माना गया है। इसी कारण इस माह में आने वाली एकादशी भी बहुत महत्व रखती है। वैशाख शुक्ल एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। *इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति मोह-माया के बंधनों से मुक्त हो जाता है* उसके सारे पाप कट जाते हैं और उसे मोक्ष प्राप्त हो जाता है। यह एकादशी भगवान श्रीकृष्ण को परम प्रिय है। जो व्यक्ति मोहिनी एकादशी करता है इस संसार में उसका आकर्षण प्रभाव बढ़ता है। वह हर किसी को अपने मोह पाश में बाँध सकता है और मृत्यु के बाद वह मोहमाया के बंधनों से मुक्त होकर श्रीहरि के चरणों में पहुँच जाता है।👉 *"मोहिनी एकादशी" नाम कैसे हुआ* ❓👇 समुद्र मंथन से निकले अमृत को लेकर देवताओं और दानवों में खींचतान मची हुई थी। चूंकि ताकत के बल पर देवता असुरों को हरा नहीं सकते थे इसलिए चालाकी से भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर असुरों को अपने मोहपाश में बाँध लिया और सारे अमृत का पान देवताओं को करवा दिया। इससे देवताओं ने अमरत्व प्राप्त किया। वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन यह सारा घटनाक्रम हुआ, इस कारण इस एकादशी को *"मोहिनी एकादशी* " कहा जाता है। 👉" *व्रत की पूजा विधि* "👇एकादशी व्रत के लिए व्रती को दशमी तिथि से ही नियमों का पालन करना चाहिए। दशमी तिथि को एक समय ही सात्विक भोजन ग्रहण करे। ब्रह्मचर्य का पूर्णत: पालन करे। एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद लाल वस्त्र से सजाकर कलश स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा करें। पुरे दिन में मोहिनी एकादशी व्रत कथा सुनें या पढ़ें। रात्रि के समय श्री हरि का स्मरण करते हुए, भजन कीर्तन करते हुए जागरण करे। द्वादशी के दिन एकादशी व्रत का पारण किया जाता है। सर्व प्रथम भगवान की पूजा कर किसी योग्य ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद को भोजनादि करवाकर दान दक्षिणा भेंट दें। इसके बाद स्वयं भोजन कर व्रत खोले।👉" *व्रत के पुण्यफल* "👇 *01.* मोहिनी एकादशी का व्रत करने से पापकर्मों से छुटकारा मिलता है। *02* . व्यक्ति मोह माया के बंधनों से मुक्त होकर सत्कर्मों की राह पर चलता है। *03* . मृत्यु के पश्चात व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है। *04* . जीवित रहते हुए इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होती है। *05.* सुख-संपदा में वृद्धि होती है। पारिवारिक जीवन सुखी होता है 🙏 *ओम नमो नारायणाय* 🙏

: हाल ही में जर्मनी ने भारत की आबादी का भद्दा मजाक बनाया, यह सिद्ध करता है कि हिटलर भले ही 1945 में मर गया हो लेकिन जर्मनी की जड़ो में नस्लवाद आज भी है।

लेकिन हमें ज्यादा सोचने की आवश्यकता नही है क्योकि इतना मानकर चलिए की जब तक भारत प्रगति करता रहेगा तब तक हर वो देश जो सुपरपॉवर है या बनने की आकांक्षा रखता है वह भारतीयों को हतोत्साहित करने का प्रयास अवश्य करेगा।

यही कारण था कि अमेरिका और सोवियत संघ ने कभी भारत पाकिस्तान के बीच शांति रहने नही दी और पाकिस्तान की फंडिंग चलती रही। 2015 तक जब रूस ने देखा कि अब भारत अमेरिका के साथ रक्षा समझौते कर रहा है तो रूस ने पाकिस्तान को हथियार बेचने शुरू किए।

ये सब व्यापार तो है ही लेकिन एक षडयंत्र भी है पाकिस्तान को भारत के विरुद्ध प्रयोग करने का। जरा सोचकर देखे की हमारे पड़ोस में पाकिस्तान ना हो तो हमारी वृद्धि दर क्या हो? मगर ठीक है अब जो है सो है।

अब बात जर्मनी की करे तो जर्मनी की महत्वाकांक्षाएं किसी से छिपी नही है, दो बार के विश्वयुद्ध इसी के महत्वाकांक्षा के परिणाम मात्र थे। ऐसे में एक एशियाई देश सुपरपॉवर बनने की ओर अग्रसर हो ये जर्मनी भी नही चाहेगा। भारत और जर्मनी की जीडीपी में अब उतना ज्यादा अंतर बचा भी नही है, 2024 के अंत तक भारत उससे आगे निकल जायेगा।

यही कारण है कि जर्मनी ने भारतीयों को नीचा दिखाने वाला कार्टून बनाया, अक्सर ये स्कूलों में बच्चे करते है जब दूसरे का टिफिन या बोतल अच्छा लगता है तो वे उसमें बने किसी कार्टून का मजाक बनाते है। बस कुछ वैसा ही राष्ट्रीय स्तर पर हुआ।

आप अमेरिका को ही देख लीजिये कोरोना तक पाकिस्तान का शत्रु बना हुआ था लेकिन अब जब अफगानिस्तान में हार गया और चीन की दुर्गति देख ली। उसके पश्चात उसकी प्रतियोगिता की सुई भारत की ओर घूम गयी। पाकिस्तान FATF की ग्रे लिस्ट से निकल गया, पाकिस्तान में प्रो अमेरिका सरकार बन गयी। ये सब भारत पर दबाव बनाने के लिये था।

रूस के विदेश मंत्री ने ज्यादा नही 2 साल पहले कहा था कि रूस पाकिस्तान को और हथियार देगा लेकिन अब खुद ही इतना बड़ा ब्लंडर किये बैठे है कि 2023 में कह रहे है कि हम डिस्काउंटेड तेल भी पाकिस्तान को नही देंगे।

यही है जिओपोलिटिक्स या भू राजनीति, रूस यूक्रेन युद्ध आज नही तो कल समाप्त हो जाएगा। उसके बाद फिर हित स्वार्थ बदल जाएंगे लेकिन जिस गति से भारत आगे बढ़ रहा है उस हिसाब से इतना तो तय है कि कई देशों को मिर्ची तो लगेगी।

भारत के लिये बड़े स्तर पर हथियार अब DRDO ही बनाने लगा है यह मेक इन इंडिया के लिये बड़ा बूस्ट है। आज से 3 साल पहले ब्रिटेन ने भी मजाक बनाया था लेकिन जब उनकी अर्थव्यवस्था को पछाड़ा तो वे ही अंग्रेज फ्री ट्रेड अग्रीमेंट की बाते करने लगे।

इसलिए हाथी की तरह चलते रहे और कुत्तों को भौकने दे।

ऐसे और पोस्ट देखने के लिए और वंदे मातरम से जुड़ने के लिए क्लिक करें 👇👇

 *मोहिनी एकादशी व्रत* 🌷

 वैशाख शुक्लपक्ष एकादशी जो *मोहिनी एकादशी* के नाम से जानी जाती है उसका व्रत *1 मई 2023 कल सोमवार को रखें* 🙏

 वर्ष के सबसे पवित्र महीनों में वैशाख माह की भी गिनती की जाती है। पुराणों में इसे कार्तिक माह की तरह ही पुण्य फलदायी माना गया है। इसी कारण इस माह में आने वाली एकादशी भी बहुत महत्व रखती है। वैशाख शुक्ल एकादशी को मोहिनी एकादशी कहा जाता है। *इस एकादशी का व्रत करने से व्यक्ति मोह-माया के बंधनों से मुक्त हो जाता है* उसके सारे पाप कट जाते हैं और उसे मोक्ष प्राप्त हो जाता है। यह एकादशी भगवान श्रीकृष्ण को परम प्रिय है। जो व्यक्ति मोहिनी एकादशी करता है इस संसार में उसका आकर्षण प्रभाव बढ़ता है। वह हर किसी को अपने मोह पाश में बाँध सकता है और मृत्यु के बाद वह मोहमाया के बंधनों से मुक्त होकर श्रीहरि के चरणों में पहुँच जाता है।

👉 *"मोहिनी एकादशी" नाम कैसे हुआ* ❓👇      

 समुद्र मंथन से निकले अमृत को लेकर देवताओं और दानवों में खींचतान मची हुई थी। चूंकि ताकत के बल पर देवता असुरों को हरा नहीं सकते थे इसलिए चालाकी से भगवान विष्णु ने मोहिनी का रूप धारण कर असुरों को अपने मोहपाश में बाँध लिया और सारे अमृत का पान देवताओं को करवा दिया। इससे देवताओं ने अमरत्व प्राप्त किया। वैशाख शुक्ल एकादशी के दिन यह सारा घटनाक्रम हुआ, इस कारण इस एकादशी को *"मोहिनी एकादशी* " कहा जाता है।
                        
 👉" *व्रत की पूजा विधि* "👇

एकादशी व्रत के लिए व्रती को दशमी तिथि से ही नियमों का पालन करना चाहिए। दशमी तिथि को एक समय ही सात्विक भोजन ग्रहण करे। ब्रह्मचर्य का पूर्णत: पालन करे। एकादशी के दिन ब्रह्म मुहूर्त में उठकर स्नानादि कर स्वच्छ वस्त्र धारण करें। इसके बाद लाल वस्त्र से सजाकर कलश स्थापना कर भगवान विष्णु की पूजा करें। पुरे दिन में मोहिनी एकादशी व्रत कथा सुनें या पढ़ें। रात्रि के समय श्री हरि का स्मरण करते हुए, भजन कीर्तन करते हुए जागरण करे। द्वादशी के दिन एकादशी व्रत का पारण किया जाता है। सर्व प्रथम भगवान की पूजा कर किसी योग्य ब्राह्मण अथवा जरूरतमंद को भोजनादि करवाकर दान दक्षिणा भेंट दें। इसके बाद स्वयं भोजन कर व्रत खोले।

👉" *व्रत के पुण्यफल* "👇

 *01.* मोहिनी एकादशी का व्रत करने से पापकर्मों से छुटकारा मिलता है।

 *02* . व्यक्ति मोह माया के बंधनों से मुक्त होकर सत्कर्मों की राह पर चलता है।

 *03* . मृत्यु के पश्चात व्यक्ति को मोक्ष की प्राप्ति होती है।

 *04* . जीवित रहते हुए इस व्रत के प्रभाव से व्यक्ति के आकर्षण प्रभाव में वृद्धि होती है।

 *05.* सुख-संपदा में वृद्धि होती है। पारिवारिक जीवन सुखी होता है
                        
🙏 *ओम नमो नारायणाय* 🙏

एक भाई को ट्रेन में बिना टिकट चढ़ने की आदत थी। कभी पकड़े नही गये इसलिये हौंसला भी बढ़ता गया। अब वो किसी की भी सीट पर जाकर जबरदर्स्ती बैठ भी जाता था।*

*एक भाई को ट्रेन में बिना टिकट चढ़ने की आदत थी। कभी पकड़े नही गये इसलिये हौंसला भी बढ़ता गया। अब वो किसी की भी सीट पर जाकर जबरदर्स्ती बैठ भी जाता था।*

टोकने पर हाथापाई पर उतर जाता था।
ऐसे ही दिन दिन भाई का हौंसला बुलंद होता गया।
एक दिन एयर कंडीशन बोगी में चढ़ गया बिना टिकट।

और जाकर एक सज्जन की सीट पर बैठ गया।
सज्जन ने मना किया तो आदतन शुरु हो गया, पहले भला बुरा कहा, फिर धमकी देने लगा, उससे भी काम नही चला तो हाथापाई पर उतारु हो गया।
उस सज्जन ने फोन कर पुलिस को बुला दिया। 
पुलिस के सामने भी हेकड़ी बघार रहा था।

तब तक टीटी भी आ गया।
उन्होने आते के साथ सबसे पहले उनसे टिकट मांगा। अब टिकट तो उनके पास था नही तो आँय बांय बकने लगा।

*अब यहा से ध्यान से पढ़े।*
टीटी ने फ़ाइन की बात की, पुलिस ने अरेस्ट करने की बात की तो कहने लगा, "जब मै स्टेशन में घुसा तब आप लोग कहाँ थे।🫵🏻

जब मै ट्रेन में चढ़ा तब क्यों नही रोका?🫵🏻
जब यहाँ आकर बैठा तब तो आप लोगों ने मना नही किया।🫵🏻

अब ये आदमी हमसे झगड़ा करने लगा तो आप लोग टिकट के बहाने इसकी तरफदारी में लग गये?🫵🏻
अब मेरे पास पैसा नही है और जाना इसी ट्रेन में है तो क्या आप हमको ट्रेन में से फेंक दिजियेगा?
कहाँ का न्याय है ये।🫵🏻

*हमें पहले नोटिस दीजिए।*
हम वर्षों से बिना टिकट चल रहे थे तब आपको क्यों नही दिखा? अब आप खाली इस आदमी का पक्ष लेने के लिये फ़ाइन लगाने लगे?

अब उसकी हिम्मत देख, दो चार बिना टिकट यात्री और आ गये और उसके पक्ष में पूरा हंगामा शुरु कर दिया।

ये क्या तरीका है?
यह ट्रेन हमारी है, हम वर्षो से इसमे़ बिना टिकट सफर कर रहे हैं, इसमें सफर करने में हमने पसीना बहाया है। हमारे पुरखों ने इसे खून से सींचा है‌।

आप लोग बेटिकट यात्रियों से भेदभाव करते हो।
अगर सीट देनी तो सबको देनी होगी, पर तुम भेदभाव करके केवल टिकट वालों को सीट देते हो।
आप लोग तानाशाही कर रहे हैं।

ये आदमी झगड़ा नही करता तो आप आते क्या?
आप खाली इस आदमी के सपोर्ट में ये सब कर रहे हैं। घोर अन्याय है ये। 

तभी कुछ छुटभैये राजनीति बाज भी वहां आ गये।
वे कहने लगे रेल की सीटों पर पहला हक बिना टिकट यात्रियों का है।

रेलवे जानबूझ कर टिकट वाले और बिना टिकट यात्रियों के बीच नफरत फैलाने के लिए यह सब कर रहा है। हम यह नफरत का खेल नहीं होने देंगे।

हम रेलवे से ऐसा नियम बनवाऐंगे कि पहले बिना टिकट यात्रियों को सब सीटे दी जाऐंगी, अगर कोई सीट खाली रही तो वही सीट टिकट लिये यात्री को मिलेगी‌‌।

टीटी और पुलिस की समझ में नही आ रहा था कि बिना टिकट यात्री को फ़ाइन और अरेस्ट करने की बात करके उन्होने गलत किया या सही?

*आज देश में यही नैरेटिव सैट करने की कोशिश की जा रही है।*

Saturday 29 April 2023

जैसे ही ट्रेन रवाना होने को हुई, (समय निकाल कर पढ़े🙏)एक औरत और उसका पति एक ट्रंक लिए डिब्बे में घुस पडे़।दरवाजे के पास ही औरत तो बैठ गई पर आदमी चिंतातुर खड़ा था।जानता था कि उसके पास जनरल टिकट है और ये रिज़र्वेशन डिब्बा है।

जैसे ही ट्रेन रवाना होने को हुई, (समय निकाल कर पढ़े🙏)
एक औरत और उसका पति एक ट्रंक लिए डिब्बे में घुस पडे़।
दरवाजे के पास ही औरत तो बैठ गई पर आदमी चिंतातुर खड़ा था।
जानता था कि उसके पास जनरल टिकट है और ये रिज़र्वेशन डिब्बा है।
टीसी को टिकट दिखाते उसने हाथ जोड़ दिए।
" ये जनरल टिकट है।अगले स्टेशन पर जनरल डिब्बे में चले जाना।वरना आठ सौ की रसीद बनेगी।" 
कह टीसी आगे चला गया।
पति-पत्नी दोनों बेटी को पहला बेटा होने पर उसे देखने जा रहे थे।
सेठ ने बड़ी मुश्किल से दो दिन की छुट्टी और सात सौ रुपये एडवांस दिए थे।
 बीबी व लोहे की पेटी के साथ जनरल बोगी में बहुत कोशिश की पर घुस नहीं पाए थे।
 लाचार हो स्लिपर क्लास में आ गए थे। 
" साब, बीबी और सामान के साथ जनरल डिब्बे में चढ़ नहीं सकते।हम यहीं कोने में खड़े रहेंगे।बड़ी मेहरबानी होगी।" 
टीसी की ओर सौ का नोट बढ़ाते हुए कहा।
" सौ में कुछ नहीं होता।आठ सौ निकालो वरना उतर जाओ।"
" आठ सौ तो गुड्डो की डिलिवरी में भी नहीं लगे साब।नाती को देखने जा रहे हैं।गरीब लोग हैं, जाने दो न साब।" अबकि बार पत्नी ने कहा।
" तो फिर ऐसा करो, चार सौ निकालो।एक की रसीद बना देता हूँ, दोनों बैठे रहो।"
" ये लो साब, रसीद रहने दो।दो सौ रुपये बढ़ाते हुए आदमी बोला।
" नहीं-नहीं रसीद दो बनानी ही पड़ेगी। ऊपर से आर्डर है।रसीद तो बनेगी ही।
चलो, जल्दी चार सौ निकालो।वरना स्टेशन आ रहा है, उतरकर जनरल बोगी में चले जाओ।" 
इस बार कुछ डांटते हुए टीसी बोला।
आदमी ने चार सौ रुपए ऐसे दिए मानो अपना कलेजा निकालकर दे रहा हो।
 
दोनों पति-पत्नी उदास रुआंसे
ऐसे बैठे थे ,मानो नाती के पैदा होने पर नहीं उसके शोक  में जा रहे हो। 
कैसे एडजस्ट करेंगे ये चार सौ रुपए?
 क्या वापसी की टिकट के लिए समधी से पैसे मांगना होगा? 
नहीं-नहीं। 
आखिर में पति बोला- " सौ- डेढ़ सौ तो मैं ज्यादा लाया ही था। गुड्डो के घर पैदल ही चलेंगे। शाम को खाना नहीं खायेंगे। दो सौ तो एडजस्ट हो गए। और हाँ, आते वक्त पैसिंजर से आयेंगे। सौ रूपए बचेंगे। एक दिन जरूर ज्यादा लगेगा। सेठ भी चिल्लायेगा। मगर मुन्ने के लिए सब सह लूंगा।मगर फिर भी ये तो तीन सौ ही हुए।"
" ऐसा करते हैं, नाना-नानी की तरफ से जो हम सौ-सौ देनेवाले थे न, अब दोनों मिलकर सौ देंगे। हम अलग थोड़े ही हैं। हो गए न चार सौ एडजस्ट।" 
पत्नी के कहा।
 " मगर मुन्ने के कम करना....""
और पति की आँख छलक पड़ी।
" मन क्यूँ भारी करते हो जी। गुड्डो जब मुन्ना को लेकर घर आयेंगी; तब दो सौ ज्यादा दे देंगे। "
कहते हुए उसकी आँख भी छलक उठी।
फिर आँख पोंछते हुए बोली-
" अगर मुझे कहीं मोदीजी मिले तो कहूंगी-"
 इतने पैसों की बुलेट ट्रेन चलाने के बजाय, इतने पैसों से हर ट्रेन में चार-चार जनरल बोगी लगा दो, जिससे न तो हम जैसों को टिकट होते हुए भी जलील होना पड़े और ना ही हमारे मुन्ने के सौ रुपये कम हो।" 
उसकी आँख फिर छलक पड़ी।
" अरी पगली, हम गरीब आदमी हैं, हमें वोट देने का तो अधिकार है, पर सलाह देने का नहीं। रो मत।

(विनम्र प्रार्थना है जो भी इस कहानी को पढ़ चूका है उसे इस घटना से शायद ही इत्तिफ़ाक़ हो पर अगर ये कहानी शेयर करे ,कॉपी पेस्ट करे ,पर रुकने न दे शायद रेल मंत्रालय जनरल बोगी की भी परिस्थितियों को समझ सके। उसमे सफर करने वाला एक गरीब तबका है जिसका शोषण चिर कालीन से होता आया है।
   एक कोशिश परिवर्तनकीओर
                   .......एक मध्यम परिवार से,,,,,

स्त्री एक प्रेम से संतुष्ट हो सकती है

स्त्री एक प्रेम से संतुष्ट हो सकती है

लेकिन वास्तविक अंतर निश्चित रूप से हैं, और हमें आविष्कार किए गए मतभेदों के ढेर के पीछे उन्हें खोजना होगा।  एक अंतर जो मैं देखता हूं वह यह है कि एक महिला पुरुष की तुलना में प्रेम करने में अधिक सक्षम होती है।  एक आदमी का प्यार कमोबेश एक शारीरिक आवश्यकता है;  एक महिला का प्यार नहीं है।  यह कुछ बड़ा और ऊंचा है;  यह एक आध्यात्मिक अनुभव है।  इसलिए स्त्री एकविवाही है और पुरुष बहुविवाही।  पुरुष संसार की सारी स्त्रियों को पाना चाहेगा, फिर भी वह संतुष्ट नहीं होगा।  उसका असंतोष अनंत है।

 “स्त्री एक प्रेम से तृप्त हो सकती है, पूरी तरह से परिपूर्ण, क्योंकि वह पुरुष के शरीर को नहीं देखती, वह उसके अंतरतम गुणों को देखती है।  वह एक ऐसे आदमी के प्यार में नहीं पड़ती जिसके पास एक सुंदर मांसल शरीर है, वह एक ऐसे आदमी के प्यार में पड़ती है जिसके पास करिश्मा है - कुछ अपरिभाषेय, लेकिन बेहद आकर्षक - जिसके पास तलाशने के लिए एक रहस्य है।  वह चाहती है कि उसका आदमी सिर्फ एक आदमी न हो, बल्कि चेतना की खोज में एक साहसिक कार्य हो।

 जहां तक ​​कामुकता का संबंध है, पुरुष बहुत कमजोर है;  उसके पास केवल एक ही चरमोत्कर्ष हो सकता है।  स्त्री असीम रूप से श्रेष्ठ है;  उसके पास कई ओर्गास्म हो सकते हैं।  और यह सबसे परेशानी भरे मामलों में से एक रहा है।  पुरुष का कामोन्माद स्थानीय होता है, जो उसके जननांगों तक ही सीमित होता है।  महिला का कामोन्माद समग्र है, जननांगों तक ही सीमित नहीं है।  उसका पूरा शरीर कामुक है, और वह एक आदमी की तुलना में एक हजार गुना बड़ा, गहरा, अधिक समृद्ध, अधिक पौष्टिक अनुभव कर सकती है।

 “लेकिन त्रासदी यह है कि उसके पूरे शरीर को जगाना पड़ता है, और आदमी को इसमें कोई दिलचस्पी नहीं है, उसे इसमें कभी दिलचस्पी नहीं रही है।  उसने केवल अपने यौन तनाव को दूर करने के लिए महिला को एक सेक्स मशीन के रूप में इस्तेमाल किया है।  सेकंड के भीतर वह समाप्त हो गया है।  और जब तक वह समाप्त होता है, तब तक स्त्री ने आरम्भ भी नहीं किया है।”
 

आपका दिन मंगलमय हो 
🙏🏻💞

शादी के तीसरे ही दिनउस की टाई ठीक करते हुएहंस कर वो बोली, लो सीधी हो गई,गहरी नज़रों से उसे देखते हुए वो बोला, बड़ी प्रैक्टिस हैअब तक कितनों की सीधी कर चुकी हो ।

शादी के तीसरे ही दिन
उस की टाई ठीक करते हुए
हंस कर वो बोली, लो सीधी हो गई,
गहरी नज़रों से उसे देखते हुए 
वो बोला, बड़ी प्रैक्टिस है
अब तक कितनों की सीधी कर चुकी हो ।

आँखों में आये पानी के
फ़िज़ूल से कतरे को 
गिरने नहीं दिया उसने..
पर खिड़की से एक बादल भीतर आकर
उसके चेहरे पर फैल गया ।

खिलखिलाती हुई वो लड़की
अब सुघड़ गृहणी बन गयी ।।
जब पानी मांगा गया तो पानी दिया उसने,
जब खाना मांगा गया तो खाना दिया
जब देह की मांग हुई तो ...
उसी तरह देह भी परोस दी उसने ।।

बेबाक़ लड़की से सुघड़ गृहणी के इस सफ़ऱ में
उसकी हंसी खो गयी कहीं ,
बस कभी कभी याद  आ जाता था उसे
कॉलेज में किसी का कहा ;
Fixed amount of laughter
मिलता है सबको
यूँ न खिलखिलाया करो हर बात पर!

जान गई थी वो
उसकी हंसी का 
कोटा चुक गया था 

बस उसे देर से समझ आयी

पूज्य दानवीर भामाशाह जी का पुण्य स्मरण -ईरान 17 साल में मुगलो के झंडे के नीचे आ गया। अफगानिस्तान 100 साल में. परन्तु भारत 650 साल से अधिक समय में भी मुगल राज्य नहीं बन पाये

पूज्य दानवीर भामाशाह जी का पुण्य स्मरण -

ईरान 17 साल में मुगलो के झंडे के नीचे आ गया। अफगानिस्तान 100 साल में. परन्तु भारत 650 साल से अधिक समय में भी मुगल  राज्य नहीं बन पाये

इसके कई कारण थे. महाराणा प्रताप, बन्दा बैरागी और छत्रपति शिवाजी जैसे योद्धा. समर्थ गुरु रामदास, सन्त रविदास, गुरु तेगबहादुर और गुरु गोबिन्द सिंह जैसे सन्त और भामाशाह जैसे दानियों के योगदान से ये भारत देश मुगलो  से बच गया।
दानवीर भामाशाह का जन्म राजस्थान के मेवाड़ राज्य में 29 अप्रैल 1547 को ओसवाल परिवार में हुआ। आपके पिता का नाम भारमल था।वो रणथंभौर के किलेदार थे भामाशाह का निष्ठापूर्ण सहयोग महाराणा प्रताप के जीवन में महत्वपूर्ण और निर्णायक साबित हुआ। मातृ-भूमि की रक्षा के लिए महाराणा प्रताप का सर्वस्व होम हो जाने के बाद भी उनके लक्ष्य को सर्वोपरि मानते हुए अपनी सम्पूर्ण धन-संपदा अर्पित कर दी। यह सहयोग तब दिया जब महाराणा प्रताप अपना अस्तित्व बनाए रखने के प्रयास में निराश होकर परिवार सहित पहाड़ियों में छिपते भटक रहे थे। मेवाड़ के अस्मिता की रक्षा के लिए दिल्ली गद्दी का प्रलोभन भी ठुकरा दिया। महाराणा प्रताप को दी गई उनकी हरसम्भव सहायता ने मेवाड़ के आत्म सम्मान एवं संघर्ष को नई दिशा दी।
भामाशाह अपनी दानवीरता के कारण इतिहास में अमर हो गए। भामाशाह के सहयोग ने ही महाराणा प्रताप को जहाँ संघर्ष की दिशा दी, वहीं मेवाड़ को भी आत्मसम्मान दिया। कहा जाता है कि जब महाराणा प्रताप अपने परिवार के साथ जंगलों में भटक रहे थे, तब भामाशाह ने अपनी सारी जमा पूंजी महाराणा को समर्पित कर दी। तब भामाशाह की दानशीलता के प्रसंग आसपास के इलाकों में बड़े उत्साह के साथ सुने और सुनाए जाते थे।
हल्दी घाटी के युद्ध के बाद महाराणा प्रताप के लिए उन्होंने अपनी निजी सम्पत्ति में इतना धन दान दिया था कि जिससे २५००० सैनिकों का बारह वर्ष तक निर्वाह हो सकता था। प्राप्त सहयोग से महाराणा प्रताप में नया उत्साह उत्पन्न हुआ और उन्होंने पुन: सैन्य शक्ति संगठित कर मुगल शासकों को पराजित करा और फिर से मेवाड़ का राज्य प्राप्त किया।
वह बेमिसाल दानवीर एवं त्यागी पुरुष थे। आत्मसम्मान और त्याग की यही भावना उनके स्वदेश, धर्म और संस्कृति की रक्षा करने वाले देश-भक्त के रूप में शिखर पर स्थापित कर देती है। धन अर्पित करने वाले किसी भी दानदाता को दानवीर भामाशाह कहकर उसका स्मरण-वंदन किया जाता है। उनकी दानशीलता के चर्चे उस दौर में आसपास बड़े उत्साह, प्रेरणा के संग सुने-सुनाए जाते थे। उनके लिए पंक्तियाँ कही गई हैं-

वह धन्य देश की माटी है, जिसमें भामा सा लाल पला।
उस दानवीर की यश गाथा को, मेट सका क्या काल भला॥

#भामाशाह #BhamaShah #मेवाड़ #राजस्थान


एक प्राथमिक स्कूल मे अंजलि नाम की एक शिक्षिका थीं वह कक्षा 5 की क्लास टीचर थी, उसकी एक आदत थी कि वह कक्षा मे आते ही हमेशा "LOVE YOU ALL" बोला करतीं थी

: एक प्राथमिक स्कूल मे अंजलि नाम की एक शिक्षिका थीं वह कक्षा 5 की क्लास टीचर थी, उसकी एक आदत थी कि वह कक्षा मे आते ही हमेशा "LOVE YOU ALL" बोला करतीं थी
.
मगर वह जानती थीं कि वह सच नहीं बोल रही । 
वह कक्षा के सभी बच्चों से एक जैसा प्यार नहीं करती थीं।
कक्षा में एक ऐसा बच्चा था जो उनको फटी आंख भी नहीं भाता था। उसका नाम राजू था। राजू मैली कुचेली स्थिति में स्कूल आ जाया करता है। उसके बाल खराब होते, जूतों के बन्ध खुले, शर्ट के कॉलर पर मेल के निशान । पढ़ाई के दौरान भी उसका ध्यान कहीं और होता था।
.
मेडम के डाँटने पर वह चौंक कर उन्हें देखता, मगर उसकी खाली खाली नज़रों से साफ पता लगता रहता.कि राजू शारीरिक रूप से कक्षा में उपस्थित होने के बावजूद भी मानसिक रूप से गायब हे यानी (प्रजेंट बाडी अफसेटं माइड) .धीरे धीरे मेडम को राजू से नफरत सी होने लगी। क्लास में घुसते ही राजू मेडम की आलोचना का निशाना बनने लगता। सब बुराई उदाहरण राजू के नाम पर किये जाते. बच्चे उस पर खिलखिला कर हंसते.और मेडम उसको अपमानित कर के संतोष प्राप्त करतीं। 
राजू ने हालांकि किसी बात का कभी कोई जवाब नहीं दिया था।
.
मेडम को वह एक बेजान पत्थर की तरह लगता जिसके अंदर आत्मा नाम की कोई चीज नहीं थी। प्रत्येक डांट, व्यंग्य और सजा के जवाब में वह बस अपनी भावनाओं से खाली नज़रों से उन्हें देखा करता और सिर झुका लेता। मेडम को अब इससे गंभीर नफरत हो चुकी थी।
.
पहला सेमेस्टर समाप्त हो गया और प्रोग्रेस रिपोर्ट बनाने का चरण आया तो मेडम ने राजू की प्रगति रिपोर्ट में यह सब बुरी बातें लिख मारी । प्रगति रिपोर्ट माता पिता को दिखाने से पहले हेड मास्टर के पास जाया करती थी। उन्होंने जब राजू की प्रोग्रेस रिपोर्ट देखी तो मेडम को बुला लिया। "मेडम प्रगति रिपोर्ट में कुछ तो राजू की प्रगति भी लिखनी चाहिए। आपने तो जो कुछ लिखा है इससे राजू के पिता इससे बिल्कुल निराश हो जाएंगे।" मेडम ने कहा "मैं माफी माँगती हूँ, लेकिन राजू एक बिल्कुल ही अशिष्ट और निकम्मा बच्चा है । मुझे नहीं लगता कि मैं उसकी प्रगति के बारे में कुछ लिख सकती हूँ। "मेडम घृणित लहजे में बोलकर वहां से उठ कर चली गई स्कूल की छुट्टी हो गई आज तो ।
.
अगले दिन हेड मास्टर ने एक विचार किया ओर उन्होंने चपरासी के हाथ मेडम की डेस्क पर राजू की पिछले वर्षों की प्रगति रिपोर्ट रखवा दी । अगले दिन मेडम ने कक्षा में प्रवेश किया तो रिपोर्ट पर नजर पड़ी। पलट कर देखा तो पता लगा कि यह राजू की रिपोर्ट हैं। " मेडम ने सोचा कि पिछली कक्षाओं में भी राजू ने निश्चय ही यही गुल खिलाए होंगे।" उन्होंने सोचा और कक्षा 3 की रिपोर्ट खोली। रिपोर्ट में टिप्पणी पढ़कर उनकी आश्चर्य की कोई सीमा न रही जब उन्होंने देखा कि रिपोर्ट उसकी तारीफों से भरी पड़ी है। "राजू जैसा बुद्धिमान बच्चा मैंने आज तक नहीं देखा।" "बेहद संवेदनशील बच्चा है और अपने मित्रों और शिक्षक से बेहद लगाव रखता है।" " 
.
यह लिखा था
अंतिम सेमेस्टर में भी राजू ने प्रथम स्थान प्राप्त कर लिया है। "मेडम ने अनिश्चित स्थिति में कक्षा 4 की रिपोर्ट खोली।" राजू ने अपनी मां की बीमारी का बेहद प्रभाव लिया। .उसका ध्यान पढ़ाई से हट रहा है। "" राजू की माँ को अंतिम चरण का कैंसर हुआ है। । घर पर उसका और कोई ध्यान रखनेवाला नहीं है.जिसका गहरा प्रभाव उसकी पढ़ाई पर पड़ा है। 
.
" लिखा था
निचे हेड मास्टर ने लिखा कि राजू की माँ मर चुकी है और इसके साथ ही राजू के जीवन की चमक और रौनक भी। । उसे बचाना होगा...इससे पहले कि बहुत देर हो जाए। " यह पढ़कर मेडम के दिमाग पर भयानक बोझ हावी हो गया। कांपते हाथों से उन्होंने प्रगति रिपोर्ट बंद की । मेडम की आखो से आंसू एक के बाद एक गिरने लगे. मेडम ने साङी से अपने आंसू पोछे
अगले दिन जब मेडम कक्षा में दाख़िल हुईं तो उन्होंने अपनी आदत के अनुसार अपना पारंपरिक वाक्यांश "आई लव यू ऑल" दोहराया। 
.
मगर वह जानती थीं कि वह आज भी झूठ बोल रही हैं। क्योंकि इसी क्लास में बैठे एक उलझे बालों वाले बच्चे राजू के लिए जो प्यार वह आज अपने दिल में महसूस कर रही थीं..वह कक्षा में बैठे और किसी भी बच्चे से अधिक था ।
पढ़ाई के दौरान उन्होंने रोजाना दिनचर्या की तरह एक सवाल राजू पर दागा और हमेशा की तरह राजू ने सिर झुका लिया। जब कुछ देर तक मेडम से कोई डांट फटकार और सहपाठी सहयोगियों से हंसी की आवाज उसके कानों में न पड़ी तो उसने अचंभे में सिर उठाकर मेडम की ओर देखा। अप्रत्याशित उनके माथे पर आज बल न थे, वह मुस्कुरा रही थीं। उन्होंने राजू को अपने पास बुलाया और उसे सवाल का जवाब बताकर जबरन दोहराने के लिए कहा। राजू तीन चार बार के आग्रह के बाद अंतत:बोल ही पड़ा। इसके जवाब देते ही मेडम ने न सिर्फ खुद खुशान्दाज़ होकर तालियाँ बजाईं बल्कि सभी बच्चो से भी बजवायी..

.
फिर तो यह दिनचर्या बन गयी।मेडम हर सवाल का जवाब अपने आप बताती और फिर उसकी खूब सराहना तारीफ करतीं। प्रत्येक अच्छा उदाहरण राजू के कारण दिया जाने लगा । धीरे-धीरे पुराना राजू सन्नाटे की कब्र फाड़ कर बाहर आ गया। अब मेडम को सवाल के साथ जवाब बताने की जरूरत नहीं पड़ती। वह रोज बिना त्रुटि उत्तर देकर सभी को प्रभावित करता और नये नए सवाल पूछ कर सबको हैरान भी करता ।
.
उसके बाल अब कुछ हद तक सुधरे हुए होते, कपड़े भी काफी हद तक साफ होते जिन्हें शायद वह खुद धोने लगा था। देखते ही देखते साल समाप्त हो गया और राजू ने दूसरा स्थान हासिल कर कक्षा 5 वी पास कर लिया यानी अब दुसरी जगह स्कूल मे दाखिले के लिए तैयार था।
.
कक्षा 5 वी के विदाई समारोह में सभी बच्चे मेडम के लिये सुंदर उपहार लेकर आए और मेडम की टेबल पर ढेर लग गया । इन खूबसूरती से पैक हुए उपहारो में एक पुराने अखबार में बदतर सलीके से पैक हुआ एक उपहार भी पड़ा था। बच्चे उसे देखकर हंस रहे थे । किसी को जानने में देर न लगी कि यह उपहार राजू लाया होगा। मेडम ने उपहार के इस छोटे से पहाड़ में से लपक कर राजू वाले उपहार को निकाला। खोलकर देखा तो उसके अंदर एक महिलाओं द्वारा इस्तेमाल करने वाली इत्र की आधी इस्तेमाल की हुई शीशी और एक हाथ में पहनने वाला एक बड़ा सा कड़ा कंगन था जिसके ज्यादातर मोती झड़ चुके थे। मिस ने चुपचाप इस इत्र को खुद पर छिड़का और हाथ में कंगन पहन लिया। बच्चे यह दृश्य देखकर सब हैरान रह गए। खुद राजू भी। आखिर राजू से रहा न गया और मिस के पास आकर खड़ा हो गया। ।
.
कुछ देर बाद उसने अटक अटक कर मेडम को बोला "आज आप में से मेरी माँ जैसी खुशबू आ रही है।" इतना सुनकर मेडम के आखो मे आसू आ गये ओर मेडम ने राजू को अपने गले से लगा लिया
राजू अब दुसरी स्कूल मे जाने वाला था
राजू ने दुसरी जगह स्कूल मे दाखिले ले लिया था
समय बितने लगा।
दिन सप्ताह,
सप्ताह महीने और महीने साल में बदलते भला कहां देर लगती है?
मगर हर साल के अंत में मेडम को राजू से एक पत्र नियमित रूप से प्राप्त होता जिसमें लिखा होता कि "इस साल कई नए टीचर्स से मिला।। मगर आप जैसा मेडम कोई नहीं था।"
.
फिर राजू की पढ़ाई समाप्त हो गया और पत्रों का सिलसिला भी सम्माप्त । कई साल आगे गुज़रे और मेडम रिटायर हो गईं।
एक दिन मेडम के घर अपनी मेल में राजू का पत्र मिला जिसमें लिखा था:
"इस महीने के अंत में मेरी शादी है और आपके बिना शादी की बात मैं नहीं सोच सकता। एक और बात .. मैं जीवन में बहुत सारे लोगों से मिल चुका हूं।। आप जैसा कोई नहीं है.........आपका डॉक्टर राजू
.
पत्र मे साथ ही विमान का आने जाने का टिकट भी लिफाफे में मौजूद था।
मेडम खुद को हरगिज़ न रोक सकी। उन्होंने अपने पति से अनुमति ली और वह राजू के शहर के लिए रवाना हो गईं। शादी के दिन जब वह शादी की जगह पहुंची तो थोड़ी लेट हो चुकी थीं।
.
उन्हें लगा समारोह समाप्त हो चुका होगा.. मगर यह देखकर उनके आश्चर्य की सीमा न रही कि शहर के बड़े डॉक्टर , बिजनेसमैन और यहां तक कि वहां पर शादी कराने वाले पंडितजी भी थक गये थे. कि आखिर कौन आना बाकी है...मगर राजू समारोह में शादी के मंडप के बजाय गेट की तरफ टकटकी लगाए उनके आने का इंतजार कर रहा था। फिर सबने देखा कि जैसे ही एक बुड्ढी ओरत ने गेट से प्रवेश किया राजू उनकी ओर लपका और उनका वह हाथ पकड़ा जिसमें उन्होंने अब तक वह कड़ा पहना हुआ था कंगन पहना हुआ था और उन्हें सीधा मंच पर ले गया।
.
राजू ने माइक हाथ में पकड़ कर कुछ यूं बोला "दोस्तों आप सभी हमेशा मुझसे मेरी माँ के बारे में पूछा करते थे और मैं आप सबसे वादा किया करता था कि जल्द ही आप सबको उनसे मिलाउंगा।।।........ 
ध्यान से देखो यह यह मेरी प्यारी सी मा दुनिया की सबसे अच्छी है यह मेरी मा यह मेरी माँ हैं -
.
!! प्रिय दोस्तों.... इस सुंदर कहानी को सिर्फ शिक्षक और शिष्य के रिश्ते के कारण ही मत सोचिएगा । अपने आसपास देखें, राजू जैसे कई फूल मुरझा रहे हैं जिन्हें आप का जरा सा ध्यान, प्यार और स्नेह नया जीवन दे सकता है...........👍

जानिए बद्रीनाथ के तप्त कुंड का क्या है रहस्य?*〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️

*जानिए बद्रीनाथ के तप्त कुंड का क्या है रहस्य?*
〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️🌼〰️〰️
हिंदू धर्म में चार धाम यात्रा का अपना एक विशेष महत्व है। इनमें गंगोत्री, यमुनोत्री, केदारनाथ और बद्रीनाथ धाम शामिल हैं। इस अलौकिक धाम की यात्रा देश का हर हिंदू करना चाहता है। भगवान बद्रीनाथ का मंदिर हिमालय पर्वत की श्रेणी में अलकनंदा नदी के तट पर स्थित है। क़रीब 3133 मीटर की ऊंचाई पर बने इस मंदिर का इतिहास काफ़ी पुराना है। इसके बारे में कई अलौकिक कथाएं भी प्रचलित हैं। नर और नारायण पहाड़ों के बीच कस्तूरी शैली में बना यह मंदिर मुख्य रूप से भगवान विष्णु का मंदिर है। यहां नर और नारायण की पूजा की जाती है। यहां भगवान विग्रह रूप में विराजमान हैं। मंदिर तीन भागों में विभाजित है।

गर्भगृह, दर्शन मंडप और सभामंडप का तापमान हमेशा 9 से 10 डिग्री सेल्सियस रहता है। लेकिन यहां उपस्थित तप्त कुंड का तापमान औसतन 54 डिग्री सेल्सियस रहता है। यह अपने आप में एक चमत्कार है कि जो मंदिर चारों ओर से बर्फ़ की ढकी पहड़ियों से घिरा हो, जहां नल का पानी भी जम जाता हो, वहां इस तप्त कुंड में इतना गर्म पानी कैसे रह सकता है? आइए जानें इस चमत्कारी तप्त कुंड का रहस्य...

*तप्त कुंड*
〰️〰️〰️
कहते हैं कि बद्रीनाथ धाम में गर्म पानी के कुंड में स्नान करने से शरीर संबंधित सभी प्रकार के चर्म रोगों से मुक्ति मिलती है। आश्चर्य की बात तो यह है कि बाहर से छूने पर कुंड का पानी काफ़ी गर्म लगता है। लेकिन नहाते समय कुंड का पानी शरीर के तापमान जितना ही हो जाता है। तप्त कुंड की मुख्य धारा को दो भागों में बांट कर यहां महिलाओं और पुरुषों के लिए अलग-अलग स्नान कुंड बनाया गया है। माना जाता है कि नीलकण्ठ की पहाड़ियों से इस पानी का उद्गम है। कहते हैं कि भगवान बद्रीनाथ ने यहां तप किया था। वही पवित्र स्थल आज तप्त कुंड के नाम से विश्व विख्यात है। 

मान्यता है कि तप के रूप में ही आज भी इस कुंड में गर्म पानी रहता है। मान्यता यह भी है कि इस तप्त कुंड में साक्षात सूर्य देव विराजते हैं। वहाँ के पुरोहित बताते हैं कि सूर्य देव को भक्षा-भक्षी की हत्या का पाप लगा था। तब भगवान नारायण के कहने पर  सूर्य देव, बद्रीनाथ आये और तप किया। तब से सूर्य देव को भगवान ने जल रूप में विचलित किया। जिसमें स्नान कर लोगों को अपनी शरीर सम्बंधी सभी समस्याओं से मुक्ति मिल जाती है और साथ ही भगवान के दर्शन कर वो अपने पापों से मुक्ति भी पाते हैं। 

मंदिर से महज़ चार किलोमीटर की दूरी पर बसा है ‘माना गाँव।’ कहते हैं इसी गांव से ‘धरती का स्वर्ग’ निकलता है। लोगों का यह भी कहना है कि यहाँ आने से पैसों से सम्बंधित सभी परेशानियों से छुटकारा मिल जाता है। यहां मौजूद गणेश गुफा, भीम पुल और व्यास गुफा अपने आप में कई पौराणिक कथाओं को समेटे हुए हैं। कहते हैं कि तप्त कुंड के पानी में स्नान करने से भक्तों को उनके पापों से छुटकारा ही नहीं मिलता बल्कि उन्हें कई रोगों से मुक्ति भी मिल जाती है। इसीलिए कहा जाता है कि ‘बदरी सदृशं तीर्थ, न भूतं न भविष्यति’

🙏🏼🙏🏼

जाने क्या चीज़ इंसान को इतना "पेचीदा" बना देती है... "साथ" भी रहता है...."ईर्ष्या" भी करता है.... "रिश्ते" भी रखता है...."दुश्मनी" भी रखता है.... सामने "तारीफ" करता है.... पीठ पीछे "बदनामी" भी करता है....🤔


: शुभ प्रभात
*नित्य स्वाध्याय से  लाभ* 
नियमित स्वाध्याय साधारण मनुष्य के मन में सुसंस्कारों एवं सुविचारों का परिष्करण कर उसे महानता के पथ पर अग्रसर करने में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाता है।स्वाध्याय का एक रूप सत्संग भी है। किन्हीं कारणों से जिन्हें विद्या अध्ययन का अवसर नहीं मिल सका, जो स्वयं ही ग्रंथों का पठन-पाठन नहीं कर सकते, उन्हें चाहिए कि वे अध्ययनशील व्यक्तियों का सत्संग करें महात्माओं एवं व्याख्यान दाताओं से संपर्क स्थापित करें और एकाग्रतापूर्वक आँखों के स्थान पर कानों से स्वाध्याय करें। ऐसा करते रहने से उन्हें भी कालांतर में वह सब लाभ होंगे जो एक स्वअध्ययनशील को हुआ करते हैं।शरीर को स्वस्थ और सुदृढ़ बनाए रखने के लिए जिस प्रकार पौष्टिक आहार की आवश्यकता है, उसी प्रकार मन एवं बुद्धि को स्वस्थ एवं स्वच्छ बनाए रखने के लिए उत्तमोत्तम ग्रंथों का अध्ययन अनिवार्य है। अध्ययन एवं स्वाध्याय के लिए निम्न कोटि का साहित्य, हानिकर होगा। सच्चा स्वाध्याय वही है, जिसके द्वारा हमारा मन बाह्य विषयों से अलिप्त रह कर आत्मा के अनुसंधान में प्रवृत्त हो, हमारी मानसिक दुर्भावनाओं, दुर्बलताओं तथा दूषित मनोविकारों का दमन हो सके और हमारा मन एक अनिर्वचनीय अलौकिक आनंद से परिप्लावित हो सके।स्मरण रखिए पुस्तकें जागृत देवता है। उनके अध्ययन मनन चिंतन के द्वारा पूजा करने पर तत्काल ही वरदान पाया जा सकता है। हमें नियमित रूप से सद्ग्रंथों का अवलोकन करना चाहिए। उत्तम पुस्तकों का स्वाध्याय जीवन का आवश्यक कर्तव्य बना लेना चाहिए।ज्ञानवान अथवा विवेकशील बनने के लिए मनुष्य को अपने मन मस्तिष्क को साफ सुथरा बनाना होगा। ज्ञान पाने के लिए एवं विवेक जागृत करने के लिए आवश्यक है कि पहले हम अपने विचारों एवं संस्कारों को परिष्कृत करें। विचारों एवं संस्कारों के परिष्करण के अभाव में ज्ञान के लिए की गई साधना असफल चली जाती है।मनुष्य के लिए विचार परिष्कार एवं ज्ञानोपार्जन के लिए यदि कोई मार्ग रह जाता है तो वह अध्ययन ही है। जीवन का अंधकार दूर करना और प्रकाशपूर्ण स्थिति पाकर निर्द्वंद्व एवं निर्भय रहना यदि वांछित है तो समयानुसार अध्ययन में निमग्न रहना भी नितांत आवश्यक है। अध्ययन के बिना विचार परिष्कार नहीं, विचार परिष्कार के बिना विवेक और विवेक के बिना ज्ञान नहीं।विचारों का विकास एवं उनकी निर्विकारिता दो बातों पर निर्भर है -सत्संग एवं स्वाध्याय। विचार बड़े ही संक्रामक, संवेदनशील तथा प्रभाव ग्राही होते हैं। जिस प्रकार के व्यक्तियों के संसर्ग में रहा जाता है, मनुष्य विचार उसी प्रकार के बन जाते हैं। चरित्रवान तथा सदात्माओं का सत्संग करने से मनुष्य के विचार महान एवं सदाशयता पूर्ण बनते है


: ✍  जाने क्या चीज़ इंसान को इतना "पेचीदा" बना देती है...  "साथ" भी रहता है...."ईर्ष्या" भी करता  है.... "रिश्ते" भी रखता है...."दुश्मनी" भी रखता है.... सामने "तारीफ" करता है.... पीठ पीछे "बदनामी" भी करता है....🤔
                 सुप्रभात

 सिर्फ उतना ही विनम्र बनो
           जितना जरूरी हो

         बेवजह की विनम्रता
                दूसरों के
    "अहम" को बढ़ावा देती है।

: सूर्य के उदय और अस्त होने के साथ-साथ प्रतिदिन आयु भी घटती जा रही है और इसी प्रकार दिन, सप्ताह, पक्ष, मास और वर्ष पर वर्ष बीतते जा रहे हैं। यह जीवन समाप्त होता जा रहा है। घटता जा रहा है। मनुष्य की आयु सामान्यतः सौ वर्ष की मानी गई है। इन सौ वर्षों में से नित्य दिन घटते जा रहे हैं। कम होते जा रहे हैं। किन्तु सांसारिक कार्यों में निमग्न मनुष्य को समय के व्यतीत होने का कोई भी ज्ञान नहीं हो रहा है। 

       प्रत्येक मनुष्य अपने सांसारिक कार्यों में, गृहस्थी के कार्यों में, सन्तानोत्पत्ति एवं पालन-पोषण में, व्यापार के कार्यों में, धन कमाने के कार्यों में, लोकेषणा के कार्यों में, अथवा छल, कपट, चोरी, लूट आदि कार्यों में इतना व्यस्त है कि उसका इस ओर ध्यान ही नहीं हो पा रहा है। नित्य प्रति हम जन्म और मृत्यु को देख रहे हैं। बुढ़ापा और रोग को देख रहे हैं। किन्तु फिर भी इन भयंकर दुखों को देखकर कोई भय उत्पन्न नहीं हो रहा है। ऐसा प्रतीत होता है कि यह सारा संसार (प्राणी जगत) मोह और अज्ञान रूपी मदिरा को पीकर मतवाला हो रहा है। 
         सब कुछ देख सुनकर भी जीवन के लक्ष्य के प्रति सावधान नहीं है और पुरुषार्थ हीन बना हुआ है। अर्थात उसे अपने जीवन के लक्ष्य का पता ही नहीं है। यह मनुष्य जीवन किस लिए मिला हुआ है ? यह मनुष्य जीवन एक बहुत बड़े लक्ष्य की प्राप्ति करने के लिए हमें मिला हुआ है। और यदि उस लक्ष्य को हम प्राप्त नहीं कर पाते हैं तो जीवन की निरर्थकता है।
: सन् 1880 के बाद जातियों के मध्य एक बड़ा आंदोलन शुरू हुआ। इसी आंदोलन का प्रतिफल रहा कि इकट्ठा विभिन्न जातिय महासभाओं ने जन्म लिया। इन महासभाओं में अखिल भारतीय जाटव महासभा, अखिल भारतीय कुर्मी क्षत्रिय महासभा, अखिल भारतीय यादव महासभा आदि प्रमुख रहीं। 
इन महासभा के पदाधिकारियों ने अपने अपने को क्षत्रिय क्लेम किया। तमाम अन्य जातियों जैसे जाट, गुज्जर, जायसवाल, गढ़मंडला की तमाम जातियाँ, मराठा क्षत्रप की अधिकांश जातियाँ, यादव, जाटव सभी ने एक साथ ख़ुद को क्षत्रिय बताना शुरू किया।
तब क्षत्रिय एवं ब्राह्मण समझे जाने वाले लोगों ने इनका खूब मज़ा किया, मजाक बनाया और इनके क्लेम को झूठा बताया। 

समय बदल गया बमुश्किल सवा सौ साल बीता, यह जातियाँ ख़ुद को शूद्र बताने पर आमादा हैं और अब ब्राह्मण क्षत्रिय समझे जाने वाले लोग उनके जातियों का इतिहास खोज खोजकर लिख रहे हैं और कह रहे हैं कि यह देखो तुम्हारे वंशजों ने यहाँ शासन किया है, वहाँ शासन किया है, भला तुम लोग शूद्र कैसे हुए?
तुम लोग आरक्षण के लालच में झूठ बोल रहे हो, तुम लोग तो राजा रहे हो। हम तुम्हें शूद्र क़तई नहीं मानेंगे। 

सोचिए जरा, अगले पचास साल में क्या होगा??
समझदार आदमी दो पीढ़ी आगे का देखता है, अतः अपनी बोली भाषा उसी के अनुसार रखता है। पर मूर्खों को उसकी बात ही समझ नहीं आती। वह उसको गाली देते हैं, उसे भगाना चाहते हैं। 

देखिए ज़रा कि आदि शंकर का हिंसात्मक स्तर पर किसी ने विरोध नहीं किया, लेकिन जब उनके माँ की मृत्यु हुई और उनका अंतिम संस्कार उन्होंने करना चाहा तो उन्हीं के समाज के लोगों ने कहा कि भले लाश सड़ जाय पर हम शंकर के हाथों उनका अंतिम संस्कार नहीं होने देंगे। चार आदमी न मिला कंधा देने को। कैसी दुर्गति उस महान संन्यासी की…. अंत में अपने घर के सामने चिता जलाकर अंतिम संस्कार कर दिया। 
मानस को सबसे पहले मानस स्तर पर किसने जलाया, क्या किसी राजा या खेतिहर ने जलाया?? जलाने वाले तो उसी बनारस पंडा गिरोह के लोग थे, जो आज भी अविमुक्तेश्वरानंद के रूप विराजमान हैं।
स्वामी दयानंद को गालियाँ किसने दी, शास्त्रार्थ के नाम पर उनके ऊपर कंकड़ पत्थर मारकर माँ बहन की गालियाँ कौन देता था?? क्या कोई बाहरी लोग थे? वहीं थे जिनको लगता था कि हमारी ठेकेदारी जाएगी।
भविष्य की तैयारी वर्तमान में की जाती है लेकिन मूर्खता से उत्पन्न अहंकार के कारण सभी लोगों को स्पष्ट दिख रहा भविष्य उन लोगों को दिखना बंद हो जाता है।
[
 जो दूसरों के दोष पर ध्यान देता है वह अपने दोषों के प्रति अंधा हो जाता है। ध्यान तुम या तो अपने दोषों की तरफ दे सकते हो या दूसरों के दोषों की तरफ दे सकते हो, दोनों एक साथ न चलेगा। क्योंकि जिसकी नजर दूसरों के दोष देखने लगती है, वह अपनी ही नजर की ओट में पड़ जाता है। जब तुम दूसरे पर ध्यान देते हो, तो तुम अपने को भूल जाते हो। तुम छाया में पड़ जाते हो।
    और एक समझ लेने की बात है, कि जब तुम दूसरों के दोष देखोगे तो दूसरों के दोष को बड़ा करके देखने की मन की आकांक्षा होती है। इससे ज्यादा रस और कुछ भी नहीं मिलता कि दूसरे तुमसे ज्यादा पापी हैं, तुमसे ज्यादा बुरे हैं, तुमसे ज्यादा अंधकारपूर्ण हैं। इससे अहंकार को बड़ी तृप्ति मिलती है कि मैं बिलकुल ठीक हूं दूसरे गलत हैं। 
        बिना ठीक हुए अगर तुम ठीक होने का मजा लेना चाहते हो, तो दूसरों के दोष गिनना। और जब तुम दूसरों के दोष गिनोगे तो तुम स्वभावत: उन्हें बड़ा करके गिनोगे। तुम एक यंत्र बन जाते हो, जिससे हर चीज दूसरे की बड़ी होकर दिखाई पड़ने लगती ह

: पंडित जी की पंडिताई खतरे में, पंडित जी ने किया क्या कुछ नहीं , लेकिन तोहमत लगी है कि  पंडित जी ने जाति बनाई हैं , पंडित जी ने जातिवाद बनाकर गलत कर दिया।

 पंडित जी हमेशा गलत ही होते हैं,
 क्या करें पंडित जो ठहरे।

कोई आज तक बता नहीं पाया जाति कब बनी।
किस पंडित ने बनाई।

तुलसीदास दुबे थे इससे यह पता चलता है कि जाति पहले बन गई थी।
संत रविदास चर्मकार जाति से थे जो तुलसी दास के पहले हुए यानि जाति बन चुकी थी।

मनु स्मृति वर्ण व्यवस्था पर प्रकाश डालती है लेकिन जाति बनने का कोई इशारा नहीं करती।

 *मनु स्मृति लिखने वाले मनु क्षत्रिय थे इसका मतलब जाति बन चुकी थी।*

जीजस क्राइस्ट से सात सौ वर्ष पूर्व सनातन धर्म की पुनः स्थापना करने वाले मंडन मिश्र उनके गुरु कुमारिल भट्ट के नाम से पता चलता है कि जाति पहले बन चुकी थी।

आज चमडे़ का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
सब्जी बेचने का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
लोहार का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
मांस बेचने का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
बढई का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
बंगलादेशी मुसलमान सफाई वाले का काम बड़े चाव से कर रहे।
नाई का काम मुसलमान बड़े चाव से कर रहे हैं।
उनको कोई कष्ट नहीं, वह अछूत भी नहीं होते, वह काम के आधार पर वर्ण व्यवस्था में नहीं घुसते।
उन्हें काम चाहिए।

हिन्दुओं में वर्ण व्यवस्था अब सिर्फ कागजों पर है।
सड़क पर गोल गप्पे,आलू टिक्की, चाऊमीन कौन बना रहा है कौन बेच रहा है इससे कोई मतलब नहीं।
सब शौक से खा रहे हैं।

पंडित जी गरियाये जा रहे जबकि गोलगप्पे का मजा पंडित जी भी ले रहे हैं बिना जाति पूछे।

त्रेतायुग में निषादराज ने भगवान राम के बराबर बैठने से इंकार कर दिया था। 
इसका मतलब जाति बन चुकी थी।

सतयुग में राजा हरिश्चंद्र जो क्षत्रिय कहे गये काशी में डोम को बिक गए थे।

यानि जाति बन चुकी थी।

जाति किसने बनाई आज ऐलान हुआ है।
जाति पंडित जी ने बनाई!!!!!???
ऐसी बनाई खत्म होने का नाम नहीं ले रही है!!!??

सरकारी कागजों में चिपक गई है।
जाति व्यवस्था अमर हो गई है।

 राधे - राधे -आज का भगवद् चिंतन
               29 - 04 - 2023 
              *"प्रकृति की सीख"* 

        ☯️       त्याग और नाश ये एक ही सिक्के के दो पहलू हैं। स्वयं की इच्छा से किसी वस्तु अथवा पदार्थ को छोड़ना त्याग तथा स्वयं की इच्छा न होते हुए किसी वस्तु अथवा पदार्थ का छूट जाना नाश कहलाता है। प्रकृति का अपना एक शाश्वत नियम है और वो ये कि मान, पद, प्रतिष्ठा, वैभव कुछ भी और कभी भी यहाँ शाश्वत नहीं रहता। 

         ☯️      सूर्य सुबह अपने पूर्ण प्रकाश के साथ उदय होता है और शाम होते-होते उसका प्रकाश क्षीण होने लगता है और दिन में प्रचंड प्रकाश फैलाने वाला वही सूर्य अस्ताचल में कहीं अपनी रश्मियों को छुपा लेता है। रात्रि को चंद्रमा अपनी शीतला बिखेरता है मगर वो भी सुबह होते-होते कहीं प्रकृति के उस विराट आंचल में छुप सा जाता है। सदा कुछ भी नहीं रहने वाला इसलिए बाँटना सीखो! चाहे प्रेम हो, सम्मान हो, समय हो, खुशी हो, धन हो अथवा अन्य कोई भी वस्तु।

    ☯️         जिन फलों को वृक्ष द्वारा बाँटा नहीं जाता एक समय उन फलों में अपने आप सड़न आने लगती है और वो सड़कर वृक्ष को भी दुर्गंधयुक्त कर देते हैं। इसी प्रकार समय आने पर प्रकृति द्वारा सब कुछ स्वतः ले लिया जायेगा,अब ये आप पर निर्भर करता है कि आप बाँटकर अपने यश और कीर्ति की सुगंधी को बिखेरना चाहते हैं या संभालकर, संग्रह और आसक्ति की दुर्गंध को रखना चाहते हैं।
शनिदेव 🙏

जल की बूंद यदि जलते तवे पर गिरे तो भाप बनकर उड़ जाती है परन्तु यही बूंद कमल के पुष्प पर गिरे तो प्रकाश में मोती की भांति चमकती है यदि किसी मृत व्यक्ति के मुख में गिरे तो गंगाजल बनकर मोक्षदायिनी बन जाती है परन्तु किसी सर्प के मुख में गिरे तो बिष में घुलकर स्वयं बिष बन जाती है प्रत्येक स्थिति में जलतत्व एक ही है अन्तर है तो केवल संगति का संगति जब जल की बूंदों की नियति बदल सकती है तो मनुष्य की क्यों नहीं इसलिए सदा उचित संगति का चुनाव करें क्योंकि यदि सर्प की संगति करोगे तो या तो डसे जाओगे या स्वयं विष बन जाओगे संगति ही हमारी नियति निर्धारित करती है...!

आचार्य_चाणक्य

💦गाँव का...🫧*

आँधी  में  उड़  गया  था छप्पर  वो गाँव का
भूला  नहीं हूँ  आज तक मंजर  वो  गाँव का  !!

आती  थी   मीठी  नींद  सरेशाम  सो  जाता
कितना नरम  पुआल का बिस्तर वो गाँव का  !!

मिलते   ही   नमस्कार, हाल   चाल  पूँछना
छोटे   बड़े   सभी   का, आदर  वो  गाँव  का  !!

कोल्हू   से  पेरते  रस, चढ़ते  कड़ाह  गुड़  के
कितने लजीज स्वाद का, शक़्कर वो गाँव का  !!

दादी  की  कहानियों  में,  परियों  की  सगाई
सुनते  थे  रात  भर हम, अकसर वो गाँव का  !!

भूलूँगा  भला   कैसे, प्राइमरी   के गुरू को
जिसने  हमें   पढ़ाया, मास्टर   वो   गाँव  का  !!

खेतों  के   बीचोबीच  में, छोटी  सी  तलइया
हम   थे  जहाँ  नहाते, समंदर  वो  गाँव  का  !!

कच्ची  डगर पगडंडियां, मूजों के वो झुरमुट
गर्दा   उड़ाते   घूमते,   दुपहर   वो  गाँव  का  !!

चूल्हे  की  सोंधी  रोटी, अरहर की देसी दाल
मट्ठा  दही  घी  दूध   का, लंगर  वो गाँव का  !!

दुवारे  पे  खड़े  पेड़  पर, चिड़ियों के बसेरे
चीं  चीं से गूँजता था, पूरा  घर  वो गाँव का  !!

लालटेन ढ़िबरियों की रोशनी से जगमगाता
अम्मा की सँझा बाती, पूजा घर वो गाँव का  !!

Friday 28 April 2023

ऐतिहासिक सुचिन्द्रम थानुमलयन मंदिर कन्याकुमारी,तमिलनाडु 🙏 महादेव 🙏

एक मूर्ति..25 चेहरे..25 अलग-अलग मुस्कान.. और अभी यह बनाने में आधुनिक विज्ञान को भी पसीना आ जायेगा तो सोचिए हमारे पूर्वजों ने कितनी तल्लीनता से एक-एक मुद्रा को तराशा होगा..उनकी कुशलता का स्तर क्या रहा होगा जबकि आज यह आधुनिक कंप्यूटर के लिए भी एक चैलेंज है..

सनातन संस्कृति आधुनिक विज्ञान के उत्कृष्ट पैमाने से भी उन्नत पद्धति समाये बैठा है..

 ऐतिहासिक सुचिन्द्रम थानुमलयन मंदिर कन्याकुमारी,तमिलनाडु 🙏 महादेव 🙏

लकी लेडी सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक को नगर वासियों ने भारी मतों से जिताने के बेताब!!

लकी लेडी सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक को नगर वासियों ने भारी मतों से जिताने के बेताब!!

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): मिनस्पल्टी इलेक्शन से संबंधित एक पब्लिक मीटिंग वार्ड 14, 15, 16, संयुक्त रूप से आयोजित की गई जिसमें भारी तादाद में लोगों ने शिरकत की जिसकी सदारत जनाब अमीनुद्दीन बब्बू भाई धर्म कांटे वाले ने की तथा संचालन संयुक्त रूप से इरकान जैदी व तौसीफ अंसारी ने किया?

           पिछले चुनाव में आप लोगों ने जो प्यार दुलार जिनको नवाजा क्या उन्होंने आपकी इस कुर्बानी का कोई बदल आपको या आप की बस्ती को दीया हो तो बताइए चुनाव में जो वादे किए गए क्या वह निभाई गए बड़े जोर शोर से नगर के विकास की बातें की गई



विकास के बदले में जो नगर का सत्यानाश हुआ आम लोगों की लुटाई व कटाई की गई वह आप सबके सामने लगभग एक दर्जन केप्रत्याशि चुनावी मैदान में उतरे हुए हैं और यह कहते फिरते हैं! कि हमारा इलेक्शन हाजी नईम उल हसन की अहलिया तरन्नुम मलिक से है जबकि ऐसा बिल्कुल नहीं है! सपा और भाजपा का आमने-सामने का इलेक्शन है! और मुझे नगर के मतदाताओं पर  विश्वास है की सपा का चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से तरन्नुम मलिक को जीत दिलाएंगे और सब देखते रह जाएंगे! क्योंकि यह मतदाता है! अच्छे बुरे को अच्छी तरह से समझते हैं! हाजी नईम उल हसन के बारे में सभी अच्छी तरह से जानते हैं !मैंने हमेशा लोगों की सेवा में विश्वास क्या है! मुझे अपनी खामियां वे कमियों लोगों से सुनने वे उनको सुधारने में यकीन रखता हूं !क्योंकि पब्लिक से बड़ा आईना कोई नहीं होता पब्लिक ही अच्छे बुरे का फैसला करती है! कोई साहब अगर किसी तरह का घमंड सरकारी व गैर सरकारी लेन-देन में गड़बड़ी किसी पड़ोसी पर जुल्म जाती या अन्य किसी प्रकार की कोई शिकायत कोई साहब साबित कर दे तो मैं अभी चुनाव छोड़ कर चला जाऊंगा! हमारा इलेक्शन सीधा-सीधा भाजपा से है !भाजपा को आप सब अच्छी तरह से जानते हैं !इनकी कथनी और करनी में कितना बड़ा फर्क होता है! चुनाव जीतने के पश्चात यह जनता की ओर मुड़ कर भी नहीं देखते विकास में तो यह विश्वास ही नहीं रखते हैं! जनता अपने छोटे बड़े कामों को लेकर चक्कर काटते रहती है! और थक हार कर अपने लिए गए गलत फैसलों पर पछताने और सब्र करने के सिवा कुछ नहीं बचता भाजपाई हाथ आना तो दूर नजर तक नहीं आते नजरें भी उन्हीं को ढूंढती हैं! जो नजर अंदाज़ करते हैं! ढूंढना है तो अपने हमदर्द को तलाश करो वरना इस्तेमाल करने वाले लोग तो आप को ढूंढ ही लेंगे अजीब लोग हैं !भाई भाई कहकर इस्तेमाल करते हैं !फिर गायब हो जाते हैं! सपा नेता आजम खा ने मोहम्मद अली जौहर यूनिवर्सिटी की स्थापना की जिसमें आम आदमी की छात्र-छात्राएं कम से कम खर्च में उच्च कोटि की शिक्षा प्राप्त कर सकें यही अजीम कारनामा भाजपाइयों को किसी कर्वठ चेन नहीं लेने देता आए दिन शिक्षा संस्थान व आजम खां के खिलाफ कोई ना कोई षड्यंत्र रचते रहते हैं! यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर भी चलवाया गया सपा नेता  आजम खां ऊपर लगभग 100 फर्जी मुकदमों में फंसाकर जेल भेजा गया उनकी वे उनके सुपुत्र की विधायकका भी रद्द कर दी गई है यह सब कुछ पब्लिक अच्छी तरह जानती है !और आने वाले हर छोटे-बड़े सभी चुनाव में जनता इनको सबक सिखाएगी भाजपा को समाजवादी पार्टी की लोकप्रियता बर्दाश्त नहीं होती है! सपा को तोड़ने फोड़ने तथा सपाइयों को डराने धमकाने व जेल भेजने का क्रम चलता ही रहता है! पब्लिक ने चेयर पर्सन तरन्नुम मलिक का लगातार 10 साल का कार्यकाल भली-भांति जानती है! किस तरह से नगर में सफाई व्यवस्था स्ट्रीट लाइट वाटर कूलर व्यवस्था बरसाती पानी की निकासी को लेकर समय पर रहते हुए नालो की सफाई की उचित व्यवस्था समय-समय पर आवश्यकतानुसार फॉकिंग कराने के काम को अंजाम दीया नगर के समस्त कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई गई जिससे नगर में संक्रमित रोगों जैसे मलेरिया फ़्लू डेंगू टाइफाइड आदि पर लगाम लगी कार्यालय का वातावरण अनुशासन पूर्वक रहा पिछले 5 वर्षों में कार्यालय में अपने स्वार्थों को सिद्ध करने के लिए ग्रुप खड़े किए गए जिनके नतीजे यह हुए कि आए दिन गाली गलौज मारपीट खून खराबा देखने को मिला स्टाफ मैं प्रधान लिपिक इतनी पिटाई की गई उसको उपचार हेतु मुरादाबाद ले जाना पड़ा जैसे तैसे करके उसकी जान बची और मींसपलटी ऑफिस पर हत्या का दाग लगते लगते बचा जो ऐसा पहले कभी नगर के इतिहास में कभी देखने व सुनने को नहीं मिला !इस तरह की सारी बातों को ध्यान में रखते हुए अच्छे और सच्चे इमानदार वे समझदार प्रतिनिधि को चुनना चाहिए जिससे विकास कार्यों में किसी प्रकार की कोई बाधा या किसी प्रकार की कोई तमाशा ना हो! जब तक रास्ते और लोग समझ में आते हैं !तब तक हम कई बार लूट पिट चुके होते हैं !प्यार और उधार उसको देना चाहिए जो वापसी में यकीन रखता हो घमंड बताता है! कितना पैसा है संस्कार बताते हैं !परिवार कैसा है! जबान बताती है! इंसान कैसा है! नापतोल परख कर फैसले लेने चाहिए क्योंकि बुरे दिन हमारे गलत फैसलों की कोख से पैदा होते हैं! बाद में हम मातम करते रहते हैं! हाजी नईम उल हसन ने वार्ड 14, 15, 16, से सभासद सपा प्रत्याशी अर्शी वे साजिद तथा शाइस्ता को साइकिल के निशान पर आने वाली 4 मई को चेयरपर्सन पद सपा प्रत्याशी को भारी मतों से जिताने की अपील करता हूं!!

अब तक के खास समाचार➡️लखनऊ- BJP मुख्यालय में आज सुबह 9 बजे सदस्यता कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की

. ➡️अब तक के खास समाचार

➡️लखनऊ- BJP मुख्यालय में आज सुबह 9 बजे सदस्यता कार्यक्रम,डिप्टी सीएम ब्रजेश पाठक की अध्यक्षता में कार्यक्रम,अन्य दलों के नेता भाजपा की सदस्यता करेंगे ग्रहण , सपा नेता अजय त्रिपाठी मुन्ना बीजेपी में होंगे, शामिल, 3 बार प्रदेश सचिव सपा रहे हैं अजय त्रिपाठी मुन्ना, अपने समर्थकों के साथ बीजेपी की लेंगे सदस्यता, यूपी प्रदेश अध्यक्ष भूपेंद्र चौधरी कराएंगे ज्वॉइनिंग, प्रसपा पार्टी में महासचिव के पद पर रहे हैं अजय त्रिपाठी, शिवपाल यादव के सपा में जाने से नहीं मिली थी जगह, लखनऊ से अजय त्रिपाठी पूर्व मेयर प्रत्याशी रह चुके हैं.

➡️लखनऊ- प्राथमिक विद्यालयों के शिक्षकों का तबादला आवेदन आज से , प्राइमरी शिक्षकों का समायोजन भी साथ में होगा शुरू , बेसिक शिक्षा के शिक्षकों के तबादले की प्रक्रिया होगी ऑनलाइन , अंतः जनपदीय और पारस्परिक स्थानांतरण आज से , श्रेणीबद्ध तरीके से मानकों के आधार पर होगा तबादला.

➡️लखनऊ- नमाजे जुमा के बाद आज होगा विरोध प्रदर्शन,बड़े इमामबाड़े की आसफी मस्ज़िद में होगा प्रदर्शन, जन्नतुल बकी के 100 साल पूरे होने पर प्रदर्शन,मजलिस-ए-उलमा-ए-हिन्द की ओर से आज प्रदर्शन.

➡️लखनऊ- हैकर्स के पास पहुंचा 10 लाख यूजर्स का डाटा , यूजर्स का डाटा साइबर अपराध में कर सकते हैं, परिवहन निगम का सर्वर हैक होने के मामला, साइबर एक्सपर्ट की जांच में सामने आए तथ्य , डाटा की रिकवरी करना पाना बेहद मुश्किल , हैकर्स ने डाटा रिलीज करने के लिए रुपये मांगे, डाटा रिलीज के लिए 40 करोड़ रुपये के बिटकॉइन मांगे .

➡️लखनऊ- झूला कारोबारी की कार से 21 लाख रुपये बरामद,गाजीपुर पुलिस और एफएसटी ने मिलकर पकड़ा ,पिता-पुत्र ने रकम को 1 माह की कमाई बताई, चेकिंग के दौरान कार से 21 लाख रुपये बरामद , झुला कारोबारी, उनका बेटा घर लेकर जा रहे थे, मामले की सूचना आयकर विभाग को दी गई.

➡️गोरखपुर- सीएम योगी दो दिवसीय दौरे पर गोरखपुर आएंगे , दो दिन में मंडल के चारों जिले में CM करेंगे प्रचार,आज दोपहर सीएम योगी आदित्यनाथ गोरखपुर पहुंचेंगे,4 बजे CM क्लब चिकित्सिक सम्मेलन में करेंगे शिरकत,, राप्तीनगर के जूनियर हाई स्कूल में जनसभा करेंगे CM , गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे CM योगी,10 बजे CM जाएंगे आर्यनगर सरस्वती शिशु मंदिर, व्यापारी सम्मेलन में CM योगी करेंगे शिरकत, महराजगंज के बाद सीएम  जाएंगे कुशीनगर,कुशीनगर के उदित नारायण PG कॉलेज में कार्यक्रम, CM  देवरिया में चुनावी जनसभा में हुंकार भरेंगे.

➡️मेरठ -नाम वापसी के बाद 15 मेयर प्रत्याशी मैदान में, 90 वार्डों में 3 पर निर्विरोध निर्वाचित हुए पार्षद,वार्ड-26,52 और 78 पर बीजेपी के निर्विरोध पार्षद, 27 पार्षद प्रत्याशियों ने अपने नाम वापस लिये, 87 वार्ड पर 522 पार्षद प्रत्याशी मैदान में डटे.

➡️मेरठ - छावनी बोर्ड के सीईई अनुज सिंह बहाल, परिषद ने अनुज सिंह को किया था बर्खास्त, हाईकोर्ट ने पुरानी नियुक्ति पर बहाली की, हाईकोर्ट ने कैंट के फैसले पर सवाल उठाया,बंगला-176 कांड पर की गयी थी बर्खास्तगी, कैंट बोर्ड ने निशाना बनाकर की थी बर्खास्तगी, देश के 62 कैंट बोर्डो में केवल मेरठ में सीईई है.

➡️बुलंदशहर - राशन माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिकंजा, चावल के कट्टों से भरी 1 पिकअप पकड़ी,पिकअप गाड़ी में करीब 50 कट्टे लदे मिलें, पकड़े गए चावल का नमूना लेकर जांच शुरू , वाहन और चालक पुलिस हिरासत में , बुलंदशहर के खुर्जा क्षेत्र का मामला.

➡️जालौन-  दिल दहला देने वाली वारदात आई सामने,लाइसेंसी बंदूक की गोली से महिला की मौत,घर में रखी लाइसेंसी बंदूक से महिला की मौत, घरेलू कलह के चलते आत्महत्या की आशंका, मौके पर पहुंची पुलिस और फॉरेंसिक टीम, एसपी ईराज राजा ने जांच के आदेश, उरई कोतवाली के गोपाल गंज की घटना.

➡️बलरामपुर- मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का बलरामपुर दौरा, छोटा परेड ग्राउंड में मुख्यमंत्री योगी का कार्यक्रम, दोपहर 2.55 बजे बलरामपुर पहुंचेंगे सीएम योगी, नगर पालिका चुनाव को लेकर करेंगे CM जनसभा, नगरपालिका के प्रत्याशी डॉक्टर धीरेंद्र प्रताप सिंह.

➡️इटावा- इटावा में भीषण सड़क हदास में 2 की मौत, 2 लोगों की मौत से परिवार में मचा कोहराम , पुलिस ने शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, थाना इकदिल से औरैया जाते वक्त हादसा.

➡️इटावा- जिला अस्पताल के परिसर के पास लगी आग, अज्ञात कारणों के चलते झाड़ियों में लगी आग, जिला अस्पताल के स्टाफ में मची अफरा तफरी , दमकल विभाग ने भीषण आग पर पाया काबू, अम्बेडकर संयुक्त चिकित्सालय का मामला.

➡️मुरादाबाद - कपड़ों के गोदाम में लगी भीषण आग, खुले में किया गया था कपड़ों का भंडारण, गोदाम में आग लगने से हुआ भारी नुक्सान, फायर ब्रिगेड ने पाया भीषण आग पर काबू, भोजपुर थाना क्षेत्र के रानी नांगल क्षेत्र की घटना.

➡️लखीमपुर- सीएम योगी की आज लखीमपुर में होगी जनसभा, भाजपा प्रत्याशी के समर्थन में जनसभा का आयोजन, शहर के GIC मैदान में दोपहर 1 बजे जनसभा, जनसभा को लेकर तेजी के साथ हो रही तैयारियां.

➡️मुरादाबाद- वृद्ध ने फांसी लगाकर की आत्महत्या, सीओ ने पुलिस टीम के साथ शुरू की जांच,पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा, सदर कोतवाली के बाजार गंज क्षेत्र की घटना

➡️प्रयागराज- माफिया अतीक हत्याकांड के बाद दूसरा शुक्रवार आज, शहर की मस्जिदों के बाहर पुलिस फोर्स की तैनाती, मुस्लिम बाहुल्य इलाकों में एहतियातन फोर्स तैनात.

➡️रायबरेली- तेज रफ्तार ट्रक ने बाइक सवार को कुचला,  बाइक सवार की मौके पर हुई दर्दनाक मौत, लालगंज कोतवाली क्षेत्र के डिहवा का मामला l

खरगे ने दिया PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान,कही गुजरात वाला बयान कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस के लिए पड़ ना जाए भारी।

🙏  🙏  🙏 *ABHIYAN* 🙏  🙏  🙏                                                                              🇮🇳                    एक प्रयास...

✍️खरगे ने दिया PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान,कही गुजरात वाला बयान कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस के लिए पड़ ना जाए भारी।

✍️केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं ये देश देख रहा है। ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव में हार पक्की है।

✍️केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि खरगे का ऐसा बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है... एक तरफ राहुल गांधी जी प्यार की दुकान खोलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।

✍️PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर खरगे की आई सफाई, बोले- अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो खेद व्यक्त करूंगा।

✍️प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस की वारंटी नहीं बची तो उसकी गारंटी का क्या मतलब।

✍️PM 91 FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, 18 राज्यों-दो केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू होंगे, मन की बात से दो दिन पहले हो रही शुरुआत।

✍️शरद पवार का राजनीति में भूचाल लाने वाला बयान, 'रोटी पलटने का वक्त आ गया है, देरी नहीं होनी चाहिए, नहीं पलटी तो वह कड़वी हो जाती है।

✍️मुख्यमंत्री शरद पवार का ये बयान ऐसे समय आया जब उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं. हालांकि इन दावों को अजित पवार और शरद पवार खारिज करते रहे हैं।

✍️एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव के दिए संकेत, कहा-कार्यकर्ता तैयार रहें।

✍️उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, जिस तरह से हमारी सरकार गिराई गई इसका बदला जरूर लिया जायेगा. जूते पोछने की औकत वाले लोग सरकार में बैठे हैं।

✍️हरियाणा से पहलवानों के समर्थन में उठी आवाज... कई खाप, महिला संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा पहुंचेंगे जंतर-मंतर।

✍️अशोक गहलोत का दावा- 'योजनाओं में दम है, फिर काहे का ग़म है, काम के दम पर बीजेपी को धराशाई करेंगे'!

*✍️सहप्रभारी वीरेंद्र राठौड़apa0 बोले-* पायलट चुनौती नहीं,घर का मसला, कहा-पायलट की पूरे देश में उर्जावान नेता की छ​वि,गहलोत अनुभवी नेता,तालमेल से आगे बढ़ेंगे।

[                                           🇮🇳                   एक प्रयास...

*✍️ये कैसे बोल* PM मोदी जहरीले सांप जैसे - कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे, स्मृति बोलीं- शब्द खरगे के, विष गांधी खानदान का।

✍️खड़गे ने पहले PM मोदी को बताया  'जहरीला सांप', BJP  ने  लगाई फटकार तो फिर दी सफाई, BJP  ने याद दिलाया सोनिया गांधी का बयान।

*✍️नया थल सेना भवन* वीडियो आया सामने, 2025 तक बन जाएगा; बिल्डिंग की टॉप की डिजाइन इंडियन आर्मी के लोगो की तरह ही होगी।

*✍️मोटा अनाज* 11 लाख जवानों को मिलेगा सुपरफूड! पकोड़े, हलवा और डोसा समेत कई डिशेज मोटे अनाज से होंगी तैयार।

*✍️शिर्डी बंद* 1 मई से शिर्डी शहर बेमियादी रहेगा बंद, शिंदे सरकार ने साईं मंदिर की सुरक्षा में CISF लगाई, मंदिर प्रशासन हुवा नाराज।

*✍️अब बृज की बारी* अयोध्या में श्रीराम मंदिर के साथ ही काशी में हुआ बड़ा बदलाव, अब बृज की बारी *आगरा मे सीएम योगी।*

*✍️कमाल है ना ?* ASI जिस इमारत को बता रहा था ऐतिहासिक धरोहर, दिल्ली जल बोर्ड ने उसी पर बना दिया अपने CEO का आलीशान बंगला।

*✍️ट्वीट करके दिखाओ* शरद पवार के अदाणी से रिश्तों पर भी करें ट्वीट - मुख्यमंत्री हिमंत बिस्व सरमा की राहुल गांधी को चुनौती।

*✍️रेस्क्यू* सूडान से अब तक 1100 भारतीयों का रेस्क्यू,एयरफोर्स का ग्लोबमास्टर 246 लोगों को लेकर पहुंचा मुंबई।

*✍️बढ़ रहा क्रेज* तीन सालों में अरेंज मैरिज का आंकड़ा 24% घटा और प्रेम विवाह का बढ़ रहा क्रेज।

*✍️मुहिम और तंज* कांग्रेस को खत्म करने की मुहिम में लगे हुए हैं - CM शिवराज ने किया राहुल गांधी पर तंज।

✍️कोरोना की तुलना मे दिग्विजय और कमलनाथ  ने पहुंचाया कॉंग्रेस को ज्यादा नुकसान,शिवराज ने कसा तंज।

*✍️मोदी और गुलाम* मैं कुर्सी का कभी गुलाम नहीं बनूंगा, गुजरात में स्वागत पोर्टल के 20 साल पूरे होने पर बोले पीएम मोदी।

*✍️बड़ी घोषणा* अगर हमारी सरकार बनी तो मछुआरों के लिए 10 लाख रुपए का बीमा कराएगी - कर्नाटक के उडुपी जिले में मछुआरों से मिले राहुल गांधी।

*✍️कर्नाटक  चुनाव* राहुल गाँधी  ने  दी एक और गारंटी, सरकार बनने पर महिलाओं  के लिए सरकारी बसों मे होगी मुफ्त यात्रा।

*✍️धमाका* रिलायंस ने वॉर्नर ब्रदर्स और HBO से मिलाया हाथ: जल्द ही जियो सिनेमा पर देख सकेंगे गेम ऑफ थ्रोन्स और हैरी पोटर जैसी शानदार सीरीज।

*✍️शक और बुरखा* औरंगाबाद में हिंदू युवक के साथ घूमने का शक में हिजाबी महिला से बदसलूकी केस में ऐक्शन, तीन आरोपी हिरासत में।

*✍️मुश्किल* मनीष सिसोदिया की न्यायिक हिरासत 12 मई तक बढ़ी, दिल्ली आबकारी नीति केस में लोकल कोर्ट का फैसला।

*✍️कंडोम और शेयर बाजार* कंडोम बनाने वाली कंपनी पर उमड़ा है निवेशकों का प्यार, 15.32 गुना सब्सक्राइब हुआ आईपीओ।

*✍️चोरी पकड़ी गई* तीसरी बार पकड़ी गई बाइडेन की चोरी, प्रेस कॉन्फ्रेंस के सवाल पहले ही मालूम थे, पर्ची में जवाब लिखकर लाए- कैमरे में कैद हो गए। 

*✍️शराब छुड़ाने की चिप* चीन में पहली बार हुआ चिप इम्पलांटेशन, 36 साल के शख्स की महज 5 मिनट में पूरी हुई सर्जरी।

*✍️चेतावनी* परमाणु हमला किया तो किम जोंग शासन का होगा अंत’, US ने उत्तर कोरिया को दी चेतावनी।
              🇮🇳                    एक प्रयास...

✍️अंगदान के लिए 42 दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार का फैसला।

✍️पश्चिम बंगाल में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत।

*✍️मानहानि मामला* राहुल गांधी की याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा गुजरात हाईकोर्ट।

✍️'सीमा पर शांति के बिना रिश्ते नहीं होंगे सामान्य', चीनी रक्षा मंत्री को राजनाथ सिंह का दो टूक जवाब।

✍️कोर्ट ने अनुब्रत मंडल की बेटी को तीन दिन की ED हिरासत में भेजा, कल हुई थी गिरफ्तार।

✍️पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, भारत की छवि को ठेस *पीटी उषा।*

*✍️पाकिस्तान* चुनाव पर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए शुक्रवार को सरकार, विपक्ष के बीच बैठक।

✍️दंतेवाड़ा हमले को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने की थी विशेष प्लानिंग, सड़क खोद कर लगाया था 50 किलो का IED

✍️मणिपुर में भीड़ ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर की तोड़फोड़ व आगजनी, उद्घाटन से पहले ही ओपन जिम को जलाया।

✍️बिहार में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम का विरोध करेंगे तेज प्रताप यादव, बोले- हवाई अड्डे पर करूंगा घेराव।

✍️पुंछ आंतकी हमले में पूछताछ के लिए बुलाए गए कश्मीरी नागरिक ने की आत्महत्या, बिगड़ा घाटी का माहौल।

*✍️RR vs CSK* जायसवाल और जुरेल की तूफानी पारी, राजस्थान ने चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य।

*✍️RR vs CSK* जैम्पा और अश्विन की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान ने 32 रन से हराया।
          🇮🇳                    एक प्रयास...

✍️अंगदान के लिए 42 दिनों का विशेष आकस्मिक अवकाश, केंद्रीय कर्मचारियों के लिए सरकार का फैसला।

✍️पश्चिम बंगाल में कुदरत का कहर, आकाशीय बिजली की चपेट में आकर आठ लोगों की मौत।

*✍️मानहानि मामला* राहुल गांधी की याचिका पर 29 अप्रैल को सुनवाई करेगा गुजरात हाईकोर्ट।

✍️'सीमा पर शांति के बिना रिश्ते नहीं होंगे सामान्य', चीनी रक्षा मंत्री को राजनाथ सिंह का दो टूक जवाब।

✍️कोर्ट ने अनुब्रत मंडल की बेटी को तीन दिन की ED हिरासत में भेजा, कल हुई थी गिरफ्तार।

✍️पहलवानों का सड़क पर प्रदर्शन अनुशासनहीनता, भारत की छवि को ठेस *पीटी उषा।*

*✍️पाकिस्तान* चुनाव पर जारी गतिरोध समाप्त करने के लिए शुक्रवार को सरकार, विपक्ष के बीच बैठक।

✍️दंतेवाड़ा हमले को अंजाम देने के लिए नक्सलियों ने की थी विशेष प्लानिंग, सड़क खोद कर लगाया था 50 किलो का IED

✍️मणिपुर में भीड़ ने मुख्यमंत्री के कार्यक्रम स्थल पर की तोड़फोड़ व आगजनी, उद्घाटन से पहले ही ओपन जिम को जलाया।

✍️बिहार में बागेश्वर बाबा के कार्यक्रम का विरोध करेंगे तेज प्रताप यादव, बोले- हवाई अड्डे पर करूंगा घेराव।

✍️पुंछ आंतकी हमले में पूछताछ के लिए बुलाए गए कश्मीरी नागरिक ने की आत्महत्या, बिगड़ा घाटी का माहौल।

*✍️RR vs CSK* जायसवाल और जुरेल की तूफानी पारी, राजस्थान ने चेन्नई को दिया 203 रनों का लक्ष्य।

*✍️RR vs CSK* जैम्पा और अश्विन की फिरकी में फंसा चेन्नई, राजस्थान ने 32 रन से हराया।

जहरीले सांप की तरह PM मोदी...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया विवादित बयान, BJP ने लगाई फटकार

*सुबह देश राज्यों से बड़ी खबरें*

     *28- अप्रैल- शुक्रवार*

                    👇
*===============================*


*1* 'जहरीले सांप की तरह PM मोदी...', कांग्रेस अध्यक्ष खड़गे ने दिया विवादित बयान, BJP ने लगाई फटकार
*2* खरगे ने दिया PM मोदी पर आपत्तिजनक बयान, BJP का पलटवार- सोनिया के 'मौत का सौदागर' टिप्पणी से की तुलना, कही गुजरात वाला बयान कर्नाटक चुनाव पर कांग्रेस के लिए पड़ना जाए भारी
*3* केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने कहा कि आज वे किस प्रकार का जहर उगल रहे हैं ये देश देख रहा है। ये पहली बार नहीं है कि प्रधानमंत्री मोदी पर कांग्रेस के किसी नेता ने अभद्र टिप्पणी की हो। ऐसी टिप्पणी से उन्होंने ये सुनिश्चित कर दिया है कि कांग्रेस की कर्नाटक चुनाव में हार पक्की है
*4* केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि खरगे का ऐसा बयान देना कांग्रेस की मानसिकता को दर्शाता है... एक तरफ राहुल गांधी जी प्यार की दुकान खोलने के लिए भारत जोड़ो यात्रा कर रहे हैं और उन्हीं की पार्टी के अध्यक्ष देश के प्रधानमंत्री के लिए ऐसे शब्दों का प्रयोग कर रहे हैं।
*5* PM मोदी पर आपत्तिजनक टिप्पणी को लेकर खरगे की आई सफाई, बोले- अगर किसी को ठेस पहुंची हो तो खेद व्यक्त करूंगा
*6* प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, "जब कांग्रेस की वारंटी नहीं बची तो उसकी गारंटी का क्या मतलब
*7* PM 91 FM रेडियो स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, 18 राज्यों-दो केंद्रशासित प्रदेशों में शुरू होंगे, मन की बात से दो दिन पहले हो रही शुरुआत
*8* कर्नाटक में कांग्रेस का महिलाओं को मुफ्त सफर का वादा, राहुल बोले- मछुआरों के लिए 10 लाख का बीमा होगा, डीजल पर मिलेगी सब्सिडी
*9* कांग्रेस ने अमित शाह के खिलाफ दर्ज कराई शिकायत, नफरत फैलाने का आरोप लगाया; गृहमंत्री ने कहा था- कांग्रेस सरकार आई तो सांप्रदायिक दंगे होंगे
*10* न हाथ मिले और न दिल, सीमा तनाव पर राजनाथ सिंह ने चीन के रक्षा मंत्री से की दो-टूक बात
*11* शरद पवार का राजनीति में भूचाल लाने वाला बयान, 'रोटी पलटने का वक्त आ गया है, देरी नहीं होनी चाहिए, नहीं पलटी तो वह कड़वी हो जाती है
*12* मुख्यमंत्री शरद पवार का ये बयान ऐसे समय आया जब उनके भतीजे और एनसीपी नेता अजित पवार के अगले राजनीतिक कदम को लेकर कई अटकलें लगाई जा रही है. दावा किया जा रहा है कि वह बीजेपी के साथ हाथ मिला सकते हैं. हालांकि इन दावों को अजित पवार और शरद पवार खारिज करते रहे हैं.
*13* एनसीपी सुप्रीमो शरद पवार ने पार्टी में बड़े बदलाव के दिए संकेत, कहा-कार्यकर्ता तैयार रहें
*14* उद्धव ठाकरे का बड़ा बयान सामने आया है. उद्धव ठाकरे ने कहा, जिस तरह से हमारी सरकार गिराई गई इसका बदला जरूर लिया जायेगा. जूते पोछने की औकत वाले लोग सरकार में बैठे हैं.
*15* हरियाणा से पहलवानों के समर्थन में उठी आवाज... कई खाप, महिला संगठन और संयुक्त किसान मोर्चा पहुंचेंगे जंतर-मंतर
*16* अशोक गहलोत का दावा- 'योजनाओं में दम है, फिर काहे का ग़म है, काम के दम पर बीजेपी को धराशाई करेंगे'!
*17* सहप्रभारी वीरेंद्र राठौड़ बोले-पायलट चुनौती नहीं,घर का मसला, कहा-पायलट की पूरे देश में उर्जावान नेता की छ​वि,गहलोत अनुभवी नेता,तालमेल से आगे बढ़ेंगे
*18* IPL 2023: राजस्थान ने चेन्नई को 32 रन से हराया,  जायसवाल और ज़म्पा बने जीत के हीरो.
*================================*

Thursday 27 April 2023

सपा लोकप्रिय नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी तरन्नुम मलिक के चुनावी समर्थन में उतरे!!स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): स्थानीय सैनी धर्मशाला

सपा लोकप्रिय नूरपुर विधायक राम अवतार सैनी तरन्नुम मलिक के चुनावी समर्थन में उतरे!!

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): स्थानीय सैनी धर्मशाला मैं  सपा प्रत्याशी तरन्नुम मलिक की चुनावी सभा चेयर पर्सन हेतु आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी रहे संयुक्त रूप से संचालन इरफान जैदी व प्रजापति राजपाल सिंह ने किया तथा अध्यक्षता राम अवतार सैनी ने की!
     डॉ तेजपाल सिंह सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि 1992 से पहले सैनी समाज सामान्य श्रेणी में आता था सैनी समाज का प्रतिनिधिमंडल जब स्वर्गीय माननीय मुलायम सिंह यादव से मिला तो सैनी समाज को पिछड़े वर्ग में लाने का काम को बखूबी अंजाम दिया जो हमारे लिए सौभाग्य व सम्मान की बात है जिसको हम कभी नहीं भुला सकते!
                   ; वार्ड 25 से सभासद प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सैनी ने कहा कि सभी मतदाताओं से अपील करता हूं कि अपना कीमती वोट सभासद सदस्य बनाने हेतु साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से सफल बनाएं साथ साथ चेयर पर्सन पद हेतु तरन्नुम मलिक को साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से कामयाब बनाएं सभी उपस्थित जनों का मैं आभार व्यक्त करता हूं! 
     सपा पूर्व सांसद नगीना इंजीनियर यशवीर सिंह धोबी ने अपने संबोधन में कहा कि पिछले 5 वर्षों में नगर में कोई विकास नहीं हुआ तरन्नुम मलिक के कार्यकाल में जमकर विकास हुआ सड़के बोलिए नाला नाली कब्रिस्तान बाउंड्री वॉल श्मशान घाट का सौंदर्य करण दलित धर्मशाला का सौंदर्य करण कराया गया स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव ने उर्दू को रोजगार से जोड़ा मैं आप सभी से अपील करता हूं कि सभासद प्रत्याशी सत्येंद्र कुमार सैनी वे प्रत्याशी तरन्नुम मलिक चेयर पर्सन पद हेतु चुनाव में साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से विजई बनाएं यह स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव को सच्ची श्रद्धांजलि होगी?
   सपा पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि समाजवादी पार्टी पिछड़े वर्ग के लिए सदैव गंभीर रही है इनकी अधिकारों की लड़ाई 1992 से लड़की चली आ रही है इनके आरक्षण को लेकर एक अहम भूमिका निभाने में सफलता प्राप्त की है भाजपा आरक्षण को खत्म करने को लेकर हर संभव प्रयास कर रही है आए दिन संविधान से भी खिलवाड़ क्या जाता रहा है जो संविधान द्वारा ही पिछड़े वर्ग को अधिकार मिले हुए है इनको भी समाप्त करने की दिन रात कोशिशें की जा रही है हम सब को एकजुट होकर संविधान और आरक्षण की रक्षा करने की रक्षा करने की अहम जरूरत है माननीय पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव आरक्षण संविधान बचाओ की लड़ाई गंभीरता के साथ लड़ रहे हैं भाजपा सरकार दलितों पिछड़ों अल्पसंख्यक के एकजुटता से घबराई हुई दिखाई देती है नगर वासियों ने तरन्नुम मलिक को लगातार दो बार चेयर पर्सन बनाकर नगर की कमान सौंपी जिसे तरन्नुम मलिक ने जी जान से सभी का मान सम्मान रखते हुए बखूबी अंजाम दिया बिना किसी भेदभाव के चौमुखी विकास किया गया प्राथमिकता के आधार पर श्मशान घाट का सौंदर्यीकरण महापुरुषों के नाम तीन गेट बनवाए थे लगातार 10 साल पात्र परिवारों को कंबल वितरित किए गए कंबल भी ऐसे उच्च कोटि के जो अपने परिवार में इस्तेमाल किए जाते हैं क्योंकि मेरा विश्वास है जैसा खुद खाओ पियो पहनो ओढव दूसरों के बारे में भी ऐसा ही सोचो कर भला हो भला वाटर कूलर चौक चौराहे नुक्कड़ ओ तथा सार्वजनिक मार्गो पर जनहित में लगवाए गए मिनस्पल्टीमें आवश्यकतानुसार मशीनरी उपकरणों की भरमार की गई जिससे सफाई व्यवस्था सुविधाजनक व सुचारू बनाई जा सके पूरे नगर में बिजली व्यवस्था को सुचारू बनाने के लिए जनरेटर का भी प्रबंध किया गया नगर की हर गलियों में सड़कों को रोशन किया गया कई नलकूपों का निर्माण कराकर नगर में पानी की सप्लाई चुस्त-दुरुस्त की गई नगर में बरसाती पानी की निकासी को लेकर गंभीरता से प्रबंध किया गया इन सब कामों में नगरवासी और कार्यालय स्टाफ का भरपूर सहयोग तरन्नुम मलिक को मिला जो उनके रखरखाव व बर्ताव काबिलियत व सलाहियत को दर्शाता है हसन घर आने से संबंधित पूर्व चेयरमैन हाजी मसूद उल हसन के नक्शे कदम पर चलते हुए हाजी नईम उल हसन ने भी बिना किसी भेदभाव के लोगों की सेवा वे उनके मान-सम्मान कभी कोई कोर ने कसर नहीं छोड़ी कभी अपनी सफलता पर घमंड नहीं क्या लोग धर्म के नाम पर लड़ने को तैयार रहते हैं धर्म के रास्ते पर चलने को तैयार नहीं मेरा मानना है कि इंसानियत का धर्म सबसे बड़ा धर्म है जो लोगों की सेवा करने से मिलता है जनप्रतिनिधि को चुनते वक्त उनके चाल चेहरे को ना देखते हुए उनके पवित्र चरित्र को देखना चाहिए वह क्या है यह नहीं देखना चाहिए उनमें क्या है यह देखना चाहिए गलत जगह बंधने से उम्र भर भटकना बेहतर है कामयाबी के लिए गुलामी नहीं आजादी की जरूरत है कामयाबी का रास्ता कभी सीधा नहीं होता कामयाब होने के बाद सारे रास्ते सीधे हो जाते हैं बुरे लोग अच्छे लोगों से इसलिए नफरत करते हैं कि वह अच्छे लोगों का मुकाबला नहीं कर सकते लीचड़ और कीचड़ से हमेशा बचना चाहिए क्योंकि कीचड़ तन को खराब करती है लीचड़ मन को खराब करती है अच्छे किरदार वाले लोग हमेशा शब्दों में दिलों में व दुआओं में याद रहते हैं वफादार व समझदार लोग सब के दीवाने नहीं हुआ करते दोगले लोग किसी के नहीं होते जिधर दम उधर हम हाजी नईम उल हसन का आल् किरदार वनम गुप्तार के जरिए लोकप्रिय व्यक्तित्व के मालिक हैं यही बात विरोधियों के गले नहीं उतरती धूप कभी नदी को नहीं सुखा सकती दरिया बनकर कभी किसी को नहीं देना चाहिए जरिया बनकर उसको डूबने से बचाना चाहिए! नगर वासियों से मैं नगर वासियों से अपील करता हूं कि कि आने वाली 4 मई को चुनाव चिन्ह साइकिल पर मोहर लगाकर भारी मतों से तरन्नुम मलिक को विजई बनाएं और साथ में इस वार्ड मेंबर को सत्येंद्र कुमार सैनि को भारी मतों सेजिताये!!
               सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी ने अपने संबोधन में कहा कि उत्तर प्रदेश में 403 विधायक है जिनमें सैनी समाज से केवल सपा विधायक नूरपुर राम अवतार सैनी चुनकर आए जिसमें भारी योगदान मुस्लिम समाज का रहा मैं आज आपके बीच सैनी समाज से अपील करने आया हूं कि आज उस एहसान का बदला चुकाने का समय हमारे सामने हैं और हम एकजुट होकर सपा प्रत्याशी  तरन्नुम मलिक को साइड के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जीता कर विरोधियों के मंसूबों पर पानी फेरने का काम करें भाजपा संविधान व आरक्षण को खत्म करने में लगी है जिससे दलित पिछड़ा वर्ग व अल्पसंख्यक आदि की शिक्षा बेरोजगार मान सम्मान भारी नुकसान पहुंचाने में लगी हुई है हमें संविधान वे आरक्षण की रक्षा करने के लिए एकजुट होना होगा और चुनाव में सूज भुज आपसी तालमेल से काम लेते हुए आने वाले 2024 के चुनाव में भाजपा को उखाड़ फेंकना होगा सत्ता परिवर्तन थी समाज में परिवर्तन होगा हम सब लोगों को अधिकार मिलेंगे मान सम्मान मिलेगा रोटी रोजी वे भविष्य के संबंध में संतुष्टि प्राप्त होगी! जो टकराते हैं वही इतिहास बनाते हैं!!
    उसूलों पर जो आंच जाए! तो टकराना ज़रूरी है!
    जिंदा हो तो जिंदा नजर आना जरूरी है!!

लकी लेडी तरन्नुम मलिक की चुनावी सभा में सभा में जनसैलाब उमड़ा विरोधियों के हौसले पस्त!!

लकी लेडी तरन्नुम मलिक की चुनावी सभा में सभा में जनसैलाब उमड़ा विरोधियों के हौसले पस्त!!
स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी); मिन्सपिलटी चेयर पर्सन की सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक की पहली इलेक्शन मीटिंग दलित धर्मशाला मैं आयोजित की गई जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में नगीना सपा विधायक मनोज पारस रहे तथा संचालन इरकान ज़ैदी  ने किया जिसकी सदारत जयवीर सिंह ने की!
               सभा को संबोधित करते हुए पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने कहा कि हमारे लिए सौभाग्य की बात है! इस चुनावी सभा में नगीना विधायक मनोज पारस पधारे इनके आने का इंतजार दलित समाज की महिलाएं पिछले 3 घंटों से बेसब्री से कर रही थी! मैं इनका तहे दिल से शुक्रगुजार हूं! अपने कामकाज छोड़कर इस चुनावी सभा में जोशो खरोश के साथ भाग लिया !और मैं उपस्थित नौजवानों को और बुजुर्गों की उमंग तरंग देखकर मुझे अपार खुशी है! इन्होंने चुनाव का बीड़ा अपने हाथों में ले लिया है! और सभा को सफल बनाया चुनाव चुनाव होता है! कोई छोटा बड़ा नहीं होता है !यह वह जंग है जो आने वाले समय में स्योहारा वासियों के सकून राहत विकास वह भविष्य को करेगी भाजपा सरकार में सभी समाज का सोशल दमन उत्पीड़न वे अधिकारों को कितनी बेदर्दी के साथ कुचला और रोंदा गया है! वह सब कुछ आपने देखा और भरा उगता है! तरन्नुम मलिक को आपने अपनी मोहब्बत और दुआओं से नवाजते हुए लगातार दो बार खिदमत का मौका दिया और आपकी इस नवाजिश को ध्यान में रखते हुए तरन्नुम मलिक ने भी आपके भरोसे पर खरा व पूरा उतरने के काम को अंजाम दिया! नगर में लगातार 10 साल जमकर विकास की गंगा बहाने का काम किया !नगर के महापुरुषों की खिदमत व कुर्बानियों को ध्यान में रखते हुए! स्वर्गीय कुंवर रघुराज सिंह त्यागी की याद में गेट का निर्माण किया गया !स्वर्गीय पूर्व चेयरमैन चौधरी उस्मान अली खा की याद में गेट का निर्माण कराया गया !स्वर्गीय मुजाहिद ए आजादी मौलाना हिफजुर रहमान की याद में गेट निर्माण कराया गया! जो बिना किसी पक्षपात व भेदभाव के बिना अंजाम दिया गया! यह सभागार दलित धर्मशाला का सौंदर्य करण करने में कोई कोर कसर नहीं छोड़ी गई कब्रिस्तान की बाउंड्री कराई गई श्मशान घाट का भी सौंदर्यीकरण कराया गया! क्योंकि इंसान को जीते जी मरने का भी फिक्र करना चाहिए इंसान की जिंदगी में दो ही मोड़ ऐसे आते हैं! जिनमें सार्वजनिक रूप से भारी संख्या में लोग बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं! एक मौका मौत का दूसरा शादी का इस बस्ती में किसान मजदूर छोटे कारोबारी ई रिक्शा चालक अन्य मेहनतकश लोग अपनी संतान की शादी को लेकर भारी समस्या से जूझते थे! इस को खासतौर से ध्यान में रखते हुए मैरिज हाल का निर्माण कराया गया कुछ कारण वंश शादी हाल का निर्माण पूरा ना हो पाया पिछले 5 वर्षों में इसको मुकम्मल ना कराया जा सका !निर्माण के नाम पर एक भी ईँट नही लगाई गई जो आम आदमी की ख्वाइश यात जज्बात जरूरी यात आदि की घोर अनदेखी है! सपा पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि मैं समाजवादी पार्टी का सिपाही व कार्यकर्ता हूं! समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने हमेशा आम लोगों की हक में आवाज उठाई है उनके अधिकारों की लड़ाई लड़ी है! गरीबों के हित में योजनाएं बनाई जिससे लोग लाभान्वित हुए! समाजवादी नीतियों पर चलते हुए मैंने भी आम लोगों के बीच जा जाकर उनकी समस्याओं का समाधान करने की भरसक कोशिश की है! आप मेरे व्यवहार व विचार से आप भली-भांति जानते हैं! चुनाव में हार जीत लगी रहती है! किंतु मेरे बर्ताव वह जनता के लगाओ मैं कभी बदलाव देखने को नहीं मिला होगा लोग सत्ता और सोच की बीमारी तथा अहंकार में जीतने के पश्चात आम लोगों से कोई सरोकार नहीं रखते गर्दन में अकड़ जबान में कड़क आ जाती है! आम लोगों से बात तो करनी बहुत दूर है सलाम दुआ करने में भी विश्वास नहीं रखते सत्ता के नशे में यह भूल जाते हैं! जनतंत्र में जो जनता को छोड़ देता है! जनता उसे कहीं का नहीं छोड़ती कोई हाल-चाल मालूम करने वाले भी नहीं मिलता जनप्रतिनिधि को शिक्षित होना चाहिए तरन्नुम मलिक एमकॉम है! कोई भी डिग्री देख सकता है! डिग्री भी असली है !तरन्नुम मलिक ने शिक्षित होने के कारण नगर का चौमुखी विकास क्या है !मींस पलटी ऑफिस में अनुशासन का वातावरण भ्रष्टाचार का खात्मा विशेषकर दलालों का प्रवेश वर्जित अपनी काबिलियत व सलाहियत तथा सेवा भाव वे जनसमर्थन तथा कुशल प्रबंधन अच्छा वातावरण बनाया चुनाव में प्रतिनिधि को अच्छी तरह से परखने की जरूरत होती है! क्योंकि मिश्री और फिटकरी दोनों देखने में एक जैसी लगती है! अच्छे किरदार व्यवहार वाले प्रतिनिधि को आप को चुनना है कद नहीं किरदार देखना है! क्योंकि कद मैं तो आदमी का साया भी बड़ा हो जाता है! फिरौन फितरत लोगों की राख से शमशान भरा पड़ा है! जो यह समझते थे यह दुनिया हमारे बगैर नहीं चल सकती लोगों में अमीर नहीं जमीर की तलाश करो शतरंज में वजीर इंसान में जमीर मर जाए तो खेल खत्म मैंने कभी किसी का दिल नहीं दुखाया किसी कमजोर को नहीं सताया किसी का ₹1 नहीं दबाया 1 गज जमीन नहीं छीनी किसी के साथ दबाने से पेश नहीं आया क्योंकि जबन ही इंसान और हैवान के बीच फर्क करती है! लंबा धागा वह कड़वी जबन समस्याएं पैदा करती है! इसीलिए धागे को लपेट कर और जबान को समेटकर रखना चाहिए? मुख्य अतिथि नगीना सपा विधायक मनोज पारस ने अपने संबोधन में कहा कि परम पूज्य बाबा भीमराव अंबेडकर जी ने सभी के अधिकारों को ध्यान में रखते हुए संविधान की रचना की जिसके आधार पर आज आप लोग स्वतंत्र रूप से यहां विराजमान है! और मैं विधायक के रुप में आपके बीच हूं! यह सब बाबा भीमराव अंबेडकर की देन है! दलित समाज के लोगों का जो जीवन स्तर व अधिकार प्राप्त है! छोटी से छोटी बड़ी से बड़ी नौकरी चपरासी सिपाही डॉक्टर इंजीनियर विधायक सांसद मंत्री मुख्यमंत्री आदि सुख भोग रहे हैं! आपको इस गलतफहमी में नहीं रहना चाहिए यह सब हमारे भाग्य और मेहनत का नतीजा है! गलतफहमी गलती करने से भी ज्यादा खतरनाक होती है !यह सब संविधान की देन है !भाजपा संविधान को समाप्त करने में जुटी हुई है! संविधान खत्म हो जाता है तो आप लोगों के हाथों में कटोरा आ जाएगा आप पुरानी स्थिति में आ जाएंगे आपके पास ना कुछ खाने पीने को होगा ना ही शिक्षा होगी और ना ही नौकरी देखते ही देखते सब कुछ धरा चाही हो जाएगा !और फिर हाथ मलते रह जाओगे समय और समझ एक साथ नहीं आते समय आता है !तो समझ नहीं आती समझ आती है! तो समय निकल जाता है! इसीलिए दुश्मन के मंसूबों को कामयाब नहीं होने देना? विशेषकर मुस्लिम भाइयों से कहना चाहता हूं दलित में मुस्लिम समाज की इस सरकार में एक समान जैसी समस्याओं से जूझ रहे हैं इन्हें बेरोजगार रखा जाए एक शिक्षित रखा जाए शिक्षा के क्षेत्र में मौलाना मोहम्मद जौहर यूनिवर्सिटी के संस्थापक आजम खा ने शिक्षा के क्षेत्र में जो उल्लेखनीय काम किया है! व अपने आप में नजीर है !आम लोगों की शिक्षा आवश्यकता पूर्ति हेतु शिक्षा संस्थान स्थापित किया जो विरोधियों को आंख में कांटे की तरह खटकता है !आजम खां पर लगभग जो फर्जी मुकदमे लगाकर उनको जेल भेजा गया यूनिवर्सिटी पर बुलडोजर चलवाया गया आजम खां का जुर्म यह था की उन्होंने इतने बड़े शिक्षा संस्थान की स्थापना की किंतु वह नहीं करते तो उनके सामने किसी तरह की ना कोई समस्या होती और ना ही जेल जाते उनका जीवन अस्त-व्यस्त होकर रह गया विधायक की भी चली गई परिवार जनों को भी जेल जाने व उनके सुपुत्र को भी विधायिका खोनी पड़ी लोकल बॉडीज कलेक्शन बुनियादी इलेक्शन हुआ करते हैं बुनियाद अगर मजबूत हो जाती है !बुलंद इमारत बनाई जा सकती है !इसलिए मिस पलटी के इलेक्शन में सपा प्रत्याशी तरन्नुम मलिक को भारी मतों से जीता कर आप अपने नगर की समस्याओं का समाधान करते हुए नगर वासियों के उज्जवल भविष्य का निर्माण तो करेंगे ही साथ साथ समाजवादी पार्टी को भी मजबूत करेंगे जिसका प्रभाव 2024 के आने वाले चुनाव में देखने को मिलेगा और सत्ता पलट हो जाएगी आपकी समस्त समस्याओं का समाधान हो जाएगा संविधान को खत्म करने के भाजपा के सभी मंसूबे धरे के धरे रह जाएंगे समाज में भाईचारा बढ़ेगा और देश में तरक्की व खुशहाली आएगी?
फिजूल समझकर जिस को बुझा दिया हमने!
वही चराग जलेगा तो रोशनी होगी!!