Sunday 30 April 2023

लकी लेडी तरन्नुम मलिक का लगातार बढ़ रहा है! जनाधार!!

लकी लेडी तरन्नुम मलिक का  लगातार बढ़ रहा है! जनाधार!!

स्योहारा (डॉ०उस्मान ज़ैदी): वार्ड 11, व, 12 संयुक्त चुनावी सभा मोहल्ला हयातनगर के मैदान में आयोजित की गई जिसमें भारी संख्या में लोगों ने जोशो खरोश के साथ हिस्सेदारी की जिस का संचालन राशिद अर्शी ने किया तथा अध्यक्षता हाजी कलुआ पहलवान ने की  मुख्य अतिथि सपा नेता अशवाक अली रहे! 
                     एडवोकेट शमशाद सैफी ने अपने संबोधन में कहा कि हमारा नगर बुजुर्गों की दी हुई कुर्बानियां व ख़िदमात व बुनियाद पर हिंदुस्तान भर में ही नहीं बल्कि सरहदों पार भी मुजाहिद ए आजादी मौलाना हिफज़ुर्रहमान मुजाहिद ए  आजादी बैरिस्टर आसिफ अली खा उर्दू के खिदमतगार ज्ञानचंद जैन तथा मजदूर शायर हिलाल स्योहरवी के नाम से जाना जाता रहा है किंतु इस दौर में यह शहर सपा नेता पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन के नाम से जाना जाता है यह हमारे लिए बड़ी फक्र की बात है होनहार बिरवा के चिकने चिकने पात हाजी नईम उल हसन स्टूडेंट लाइफ से ही सियासी मिजाज के मालिक थे जामिया मिलिया इस्लामिया में इनको स्टूडेंट यूनियन का अध्यक्ष चुना गया यहीं से इनकी पहचान बनती चली गई और सपा राष्ट्रीय अध्यक्ष स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव की नजर इन पर पड़ी और इनको मुलायम सिंह यूथ ब्रिगेड का प्रदेश अध्यक्ष बना दिया इस नौजवान सपा नेता ने पूरे उत्तर प्रदेश में सपा की धूम मचा दी जिससे सपा में इनका कद बढ़ता चला गया ऐसे नेता कि हम सबको कद्र करते हुए हौसला अफजाई करनी चाहिए!
:- सपा कार्यकर्ता तौसीफ अंसारी ने अपने संबोधन में कहा कि स्योहारा वासी भारी सूझबूझ के मालिक हैं यहां के लोग अपनी राय किसे दें वह अच्छी तरह से जानते हैं कि हमारा हमदर्द कौन है हम सबको अच्छी तरह से याद है की सपा प्रत्याशी चेयर पर्सन तरन्नुम मलिक उम्मीद से ज्यादा विकास कार्य कराएं और यह कार्य जब और भी नुमाया हो गए जब पिछले 5 सालों मैं बस्ती में किसी भी प्रकार का विकास देखने को नहीं मिला मैं अंसारी बिरादरी से संबंध रखता हूं आपसे ठोक बजा कर कहता हूं अंसारी बिरादरी का 50 परसेंट वोट तरन्नुम मलिक को मिलेगा!
:- पूर्व सभासद मोहम्मद उस्मान सैफी ने कहा कि मैंने हसन घराने के सभी चेयर पर्सन के कार्यकाल को अच्छी तरह से जाना व समझा है इस बस्ती में मोहल्ला हयातनगर काले पानी के नाम से जाना जाता था बरसात में यहां रहना असंभव मात्र था बरसात के आने से पहले ही लोग घर खाली कर कर अन्य स्थानों पर रहने चले जाते थे यहां किसी सवारी का आना जाना तो दूर पैदल चलना भी मुश्किल हुआ करता था पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हाजी मसूद उल हसन ने इस समस्या को गंभीरता से लेते हुए बरसाती पानी की निकासी को लेकर नालों का निर्माण कराया जिनके माध्यम से बरसाती पानी की निकासी सुचारू रूप से संपन्न हुई और यह मोहल्ला जो पहले मौत का कुआं था सचमुच का हयातनगर बन गया यहां की जमीन की कीमतें बढ़ गई लोगों के रहन-सहन में भी भारी बदलाव देखे जाने लगा हम स्वर्गीय हाजी मसूद उल हसन के तहे दिल से शुक्रगुजार हैं इन्हीं के नक्शे कदम पर विकास कार्यों को लेकर तरन्नुम मलिक ने अपनी पहचान बनाई है और नगर में जमकर विकास किया है!
     :- मुख्य अतिथि सपा नेता अशवाक अली ने अपने संबोधन में कहा कि मैं आप लोगों को बधाई देता हूं कि आपके बीच हाजी नईम उल हसन जैसा सपा नेता है जिसके कद का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि मैंने अपनी आंख से देखा है पूर्व मुख्यमंत्री स्वर्गीय मुलायम सिंह यादव इनको अपने बेटे की तरह से समझते थे और आज पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव जी इनको अपना भाई मानते है इनको सपा की हर नीति में इनकी हिस्सेदारी रहा करती है मैं आप से अपील करता हूं कि इनकी अहलिया चेयर पर्सन प्रत्याशी तरन्नुम मलिक को साइकिल के चुनाव चिन्ह पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताए? 
   :- सपा पूर्व विधायक हाजी नईम उल हसन ने अपने संबोधन में कहा कि मोहल्ला हयातनगर इस बस्ती का सबसे पिछड़ा व बदहाल मोहल्ला रहा है यहां के लोगों ने संकटकाल में जो जीवन से संघर्ष किया है उसको शब्दों में बयान नहीं किया जा सकता है ऐसी कौन सी समस्या थी जिसका इन्हें सामना नहीं करना पड़ता था जलभराव की समस्या नलों में पीने गंदा पानी जिनके कारण इनको संक्रमित रोगो का सामना करना पड़ता था मकान गिर जाया करते थे सारी कमाई मकानों की मरम्मत और मुजी मरीजों से लड़ने के लिए खर्च हो जाया करते थे कर्जदार भी हो जाया करते थे लड़ने के लिए भारी खर्चा व कर्जा बर्दाश्त करना पड़ता था! पूर्व चेयरमैन स्वर्गीय हाजी मसूद उल हसन व पूर्व चेयरपर्सन तरन्नुम मलिक के कार्यकाल में हयातनगर में जलभराव नलों में पीने का पानी बिजली व्यवस्था सड़कों पर जाल सफाई व्यवस्था आदि को बखूबी अंजाम दिया गया जिससे हयातनगर के लोगों का जीवन सामान्य बना और एक खुशहाल जिंदगी जीने के अवसर प्राप्त हुए हयात नगर निवासी कामरेड स्वर्गीय मुनव्वर जलील की याद हमें शिद्दत के साथ आ रही है क्योंकि इन सब कामों में कामरेड स्वर्गीय मुनव्वर जलील की बहुत बड़ी हिस्सेदारी रह चुकी है सपा उम्मीदवार तरन्नुम मलिक भारी मतों से जिताने की मैं आपसे अपील करता हूं यही कामरेड स्वर्गीय मुनव्वर जलील को सच्ची और वाजिब खिराजे अकीदत होगी!
    स्योहारा चीनी मिल से संबंधित ट्रांसपोर्ट जो गन्ना परिवहन करते हैं स्योहारा चीनी मिल मैनेजमेंट ने ट्रांसपोर्टरों पर परिवहन दरों को घटाने का दबाव बनाया जो हाजी नईम उल हसन को बर्दाश्त नहीं हुआ और इन्होंने चीनी मिल मैनेजमेंट के विरोध में धरना प्रदर्शन किया मैनेजमेंट बोखला गया और हाजी नईम उल हसन के धरने प्रदर्शन मैं जनसमर्थन को देखकर हाजी नईम उल हसन की डेढ़ रुपए प्रति क्विंटल की दर से ढूलाई की मांग माननी पड़ी और धरना प्रदर्शन समाप्त हुआ! हाजी नईम उल हसन सदैव ही किसान मजदूर ट्रांसपोर्टरों वह आम आदमी की लड़ाई लड़ने में हमेशा तत्पर रहे हैं!
            तरन्नुम मलिक ने नगर के विकास कार्यों को पब्लिक की मांगों को हमेशा सर आंखों पर रखा है और प्राथमिकता के आधार पर काम अंजाम दिया है कब्रिस्तान वे शमशान घाट पर विद्युत व्यवस्था का प्रबंध किया गया नवादा चुंगी पर भी अंधेरे का साम्राज्य था वहां पर भी विद्युत व्यवस्था को सुचारू बनाया गया 
           सभी अन्य विरोधी प्रत्याशी अपना इलेक्शन नईम उल हसन से बता रहे हैं नईम उल हसन का मानना है की उनका इलेक्शन भाजपा प्रत्याशी से है मुझसे चला किया व धोखेबाजया नहीं आती है अल्लाह का शुक्र है कि मुझको कि धोखा खाने वालों में रखा है ना कि धोखा देने वालों में हक का साथ दो विरोधी कहलाओगे गद्दार नहीं कुछ लोग डराने का काम करते हैं हिम्मत से उनका सामना किया जाए तो वह झुकने पर मजबूर हो जाते हैं हक की बात कहने के लिए कलेजा चाहिए तलवे चाटने के लिए तो जबान ही काफी है किसी के समय पर काम आने के लिए धन की नहीं मन की जरूरत होती है नियत अच्छी हो तो नसीब बुरा नहीं होता पेंशन कुछ हजार रुपए एक चादर की तरह होते हैं जिनसे रिटायर्ड लोग अपने बुढ़ापे की इज्जत ढक सकते हैं जिसके कारण उनके परिवार जन उनको बोझ नहीं समझते हैं छोटी बुद्धि लंबी जबान वाले लोग ना जाने कितने लोगों को हर दिन दुखी करते हैं गिरगिट की तरह रंग बदलने सांप की तरह डसने बिच्छू की तरह डंक मारने वाले कुछ लोग अपने आप में एक चलता फिरता   चिड़िया घर होते हैं सांप के दांत में बिच्छू के डंक में कितना जहर है इसका पता लगाया जाता है किंतु आदमी की खोपड़ी में कितना जहर है इसका पता लगाना असंभव है! आपको अपने फैसले सोच समझकर लेने हैं मैं आप से अपील करता हूं की वार्ड 11 में 12 से सपा सभासद प्रत्याशी रईसा खातून व रईसा बेगम तथा चेयरपर्सन सपा प्रत्याशी तरन्नुम मलिक को 4 मई को होने वाले मींसपलटी कलेक्शन में साइकिल के निशान पर मोहर लगाकर भारी मतों से जिताए!!
    मासूम जुगनूओ को मरने का शौक है!
      तोबा करो खुदा से डरो तुम नशे में हो!!

No comments:

Post a Comment