Tuesday 6 June 2023

लखनऊ - ईकाना स्टेडियम की होर्डिंग से हुआ हादसा मामला।ईकाना प्रशासन पर घायल सरताज के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ केस।

 लखनऊ - ईकाना स्टेडियम की होर्डिंग से हुआ हादसा मामला।

ईकाना प्रशासन पर घायल सरताज के भाई की शिकायत पर दर्ज हुआ केस।

304ए ( गैर इरादतन हत्या) और 338 (ऐसा काम करना जिससे मानव जीवन खतरे में पड़ना) की धारा में दर्ज हुई रिपोर्ट।

घायल के भाई की तहरीर पर सुशांत गोल्फ सिटी थाना में दर्ज हुई एफआईआर।।


: लखनऊ - दंपत्ति को घर के बाहर पाकर बदमाशों ने की लूट।

दंपत्ति को चाकू की नोंक पर बंधक बनाकर लूट की वारदात।

तीन नकाबपोश बदमाशों ने वारदात को दिया अंजाम।

दंपत्ति को बंधक बनाकर हुई लूट की जानकारी जुटाने पहुंचे अधिकारी।

ठाकुरगंज थाना क्षेत्र स्थित बाबा बालादासपुरम की घटना।।

 लखनऊ

निकायों में लागू होगा पीआईएस,ऑनलाइन जमा होंगे सभी टैक्स,

नगर निकायों में अब पर्सनल इन्फॉर्मेशन सिस्टम होगा लागू,

पीआईएस लागू होने से जल,गृह व सीवर कर ऑनलाइन होंगे जमा,

तीनों तरह के कर जमा करने पर अब एक ही बिल होगा जारी,

जल्द ही निकायों में लागू होगी व्यवस्था,


: जौनपुर ब्रेकिंग
नहर में दो व्यक्तियों की लाश मिलने से सनसनी,
चंदवक, स्थानीय थाना क्षेत्र के बजरंग नगर चौकी अंतर्गत अइलिया गांव के पास नहर में पुलिया के नीचे दो व्यक्तियों की लाश मिलने से सनसनी, बगल में मोटरसाइकिल भी गिरी हुई मिली, जानकारी के लिए बता दें कि अइलिया गांव के पास नहर पर बनी पुलिया के नीचे जूट्टे के पासदो व्यक्तियों की लाश देखकर आसपास सनसनी फैल गई, गांव वालों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर अग्रेषित कार्रवाई में संलिप्त दीखी, समाचार लिखे जाने तक दोनों व्यक्तियों की पहचान नहीं हो सकी, चर्चाओं का बाजार में कोई कह रहा है हत्या कर एक्सीडेंट दिखाने का प्रयास किया गया है, तो कोई कह रहा है कि यह एक्सीडेंट है, अब जांच में ही पता चल पाएगा कि वास्तव में  मौत किस कारण से होती है,


 लखनऊ

एलडीए ने तीन कंपनियों पर लगाया 11 लाख का जुर्माना,

विकास एवं सौंदर्यीकरण के कार्यो में शिथिलता बरतने वाली तीन कंपनियों पर लगा जुर्माना,

भारतीय इंफ्रा प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर लगा पांच लाख का जुर्माना,

गोमधारी प्रोजेक्ट्स लिमिटेड पर एलडीए ने एक लाख का लगाया जुर्माना,

सिंह टेडर्स पर भी लगा पांच लाख का जुर्माना,


 लखनऊ

रिटायर्ड डीजी दिनेश शर्मा ने खुद को गोली से उड़ाया

लाइसेंसी रिवॉल्वर से गोली मारकर की आत्महत्या

पुलिस को मौके से मिला सुसाइड नोट 

गोमती नगर के विशाल खंड दो की घटना
डीजी दिनेश शर्मा के आत्महत्या का मामला

डीजी सुरक्षा वीके सिंह का बयान आया सामने

सुबह सुसाइड की सूचना प्राप्त हुई थी

25 वर्ष पुराना संबंध रहा है

मेरे साथ सर का और मैडम का दोनों का विशेष सहयोग रहा

बहुत अच्छे इंसान थे क्रिकेट टीम से जुड़े रहे

आकस्मिक घटना के लिए मुझे बहुत कष्ट है

वह बहुत जिंदादिल इंसान थे

हम सभी यूपी पुलिस के लोग परिवार के साथ है

सूत्रों के मुताबिक कई महीनों से डीजी बीमार थे

बीमारी के कारण इस तरह का कदम उठाया है

बीमारी के कारण डीजी डिप्रेशन में चल रहे थे


 *ब्रेकिंग बाराबंकी..*

छत पर सो रही विवाहिता महिला की धारदार हथियार से गला रेत कर हत्या

पति के घर में ना रहने के दौरान अकेली छत पर सो रही महिला की निर्मम हत्या

सुबह पति के घर आने के बाद महिला की निर्मम हत्या की हुई जानकारी

महिला की गला रेत कर हत्या से परिजनों में मचा कोहराम,गांव में हड़कंप

महिला की हत्या के बाद परिजनों ने स्थानीय पुलिस को दी घटना की सूचना

घटना की सूचना से मौके पर पहुंची कई थानों की फोर्स और आला अधिकारी

पुलिस ने जांच पड़ताल के बाद शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा

अवैध संबंधों के चलते विवाहिता महिला की हत्या की जताई जा रही आशंका

घूँघटेर थाना क्षेत्र के पारा मजरे जमुआ गांव की घटना।


 लखनऊ

दो लोगों की जान जाने के बाद भी नहीं जागा नगर निगम,

राजधानी में बड़ी-बड़ी होर्डिंग की भरमार,

आवासीय घरों में लगाई गयीं मानक के विपरीत होर्डिंग्स,

नगर निगम अधिकारियों की सुस्ती के चलते कल गयी थी दो लोगों की जान,

नगर निगम में 72 ऐड एजेंसी है रजिस्टर्ड,

72 ऐड एजेंसियों ने शहर में 1100 से ज्यादा बैनर-पोस्टर लगवा रखे है,

होर्डिंग लगाने के क्या हैं नियम--

रिहायशी इलाके में 40 फुट तक ही होर्डिंग लगाई जा सकती है,

10 रुपये के स्टाम्प पर होर्डिंग से होने वाले किसी भी तरह के नुकसान की जिम्मेदारी लेने का देना होता है हलफनामा,

किसी सर्टिफाइड इंजीनियर से स्ट्रक्चर को कराना होता है अप्रूव जिसके दस्तावेज निगम में करने होते जमा,

स्ट्रक्चर का अप्रूवल एक साल के लिए हो होता है मान्य,

 *ओडिशा के बालासोर में हुए ट्रेन हादसे में जांच शुरू*

शुरुआती जांच में सबूत मिले हैं कि सिस्टम में जानबूझकर छेड़छाड़ की गई - सूत्र

इसके बाद सीबीआई  द्वारा जांच का फैसला किया गया - सूत्र

पटरी में 'तोड़फोड़' और 'इलेक्ट्रॉनिक इंटरलॉकिंग सिस्टम' में छेड़छाड़ की भी आशंका - सूत्र



 *गाजियाबाद में ऑनलाइन गेम के जरिए धर्म परिवर्तन का मामला*

मामले में सक्रिय हुई केंद्रीय एजेंसियां

केंद्रीय एजेंसियों ने पुलिस से  किया संपर्क  - सूत्र



 *कई राज्यों में एनआईए की छापेमारी*

खालिस्तान-गैंगस्टर लिंक मामलें में हो रही है छापेमारी

करीब 10 ठिकानों पर NIA की छापेमारी

पंजाब और हरियाणा में चल रही है NIA की छापेमारी



 उन्नाव बिग ब्रेकिंग

भयानक एक्सीडेंट के बाद धू-धू कर जली बाइक

बोलेरो और बाइक में हुई टक्कर

जोरदार टक्कर से बाइक मे लगी आग

आग का वीडियो हुआ वायरल

बाइक सवार की हालत गम्भीर

जिला अस्पताल रैफर

गंगाघाट कोतवाली के ट्रांस गंगा सिटी में हादसा

: बालासोर हादसे के बाद आज रेलवे की बड़ी बैठक

आज शाम रेल मंत्रालय की बड़ी बैठक

मीटिंग में रेलवे के सभी बड़े जनरल मैनेजर होंगे शामिल

रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और रेलवे चेयरमैन रहेंगे मौजूद


: माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी द्वारा लखनऊ में जमीन पर अवैध कब्जा करने का मामला

जस्टिस अनिरुद्ध बोस की अध्यक्षता वाली बेंच मे आरोपी अब्बास अंसारी की याचिका पर टली सुनवाई

माफिया मुख्तार अंसारी के बेटे अब्बास अंसारी ने अपने खिलाफ दर्ज मामले को रद्द करने की मांग की है 

इलाहाबाद हाईकोर्ट अब्बास अंसारी की याचिका को पहले ही खारिज कर चुका है

कोर्ट के फैसले को चुनौती देते हुए अब्बास की ओर से हुए सुप्रीम कोर्ट में अपील दाखिल की गई है

 लखनऊ

राजधानी में दो की मौत के बाद जगा लखनऊ नगर निगम प्रशासन

कल गोमती नगर में होल्डिंग गिरने से हुई थी दो की मौत...

नगर निगम का अवैध प्रचार सामग्री के खिलाफ अभियान...

अवैध प्रचार सामग्री को हटवाए जाने का चला अभियान...

लोहिया पथ पर कमजोर हालात में पाए गए 2 यूनिपोल...

विभिन्न स्थलों से 10 यूनिपोल से फ्लैक्स हटवाए गए....

No comments:

Post a Comment