*जनपद बहराइच से बड़ी खबर*
*प्रधान प्रतिनिधि कर रहे हैं दबंगई कोटेदार को दे रहे हैं धमकी अगर वितरण के समय 1000 रुपए और एक बोरी अनाज देना हो गा*
*महिला कोटेदार लगा रही है न्याय की गुहार*
*इन दबंगों को जरा भी बाबाजी के बुलडोजर का डर और खौफ खौफ नहीं है*
*वि0खं0 शिवपुर के रामपुर धोबिया हार मामले से आला अधिकारी अनजान*
*जहां एक तरफ लोगों के साथ न्याय होता है वही कोटेदार फातमा को कर रहे हैं प्रताड़ित*
*कोटेदार फातमा का आरोप भोले-भाले ग्रामीणों से फालतू बयान लेकर कोटा निरस्त करने की धमकी दी जा रही है*
*जनपद बहराइच के तहसील नानपारा अंतर्गत विकासखंड शिवपुर के ग्राम पंचायत रामपुर धोबिया हार में सरकारी सस्ते गल्ले की दुकानदार फातमा बेगम के द्वारा वर्तमान समय में खाद्यान्न सुरक्षा अधिनियम अंतर्गत वितरण किए जाने वाले राशन को वितरण प्रणाली निहित आदेशानुसार व नियमानुसार प्रति यूनिट 5 किलोग्राम की दर से समस्त कार्डधारकों को राशन वितरण किया गया। ज्ञातव्य हो कि नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान प्रतिनिधि के दलालों के द्वारा कोटा सस्पेंड करवाने की धमकी देकरके प्रति वितरण पर एक बोरी राशन अथवा ₹1000 नगदी की मांग कर रहे हैं*
*ऑडियो वीडियो के माध्यम से अवगत कराया जा रहा है*
*खबर प्रकाशित होने तक प्रार्थना पत्र देने के बावजूद प्रधान के दलाल धमकी दे रहे हैं*
*खबर प्रकाशित होने के बावजूद अभी तक कोई कार्यवाही नहीं हुई आखिर कब मिलेगा फातमा को न्याय कब होगी इन दबंगों पर कार्रवाई जिले के आला अधिकारी मामले को संज्ञान में लेते हैं आगे देखते हैं क्या होती है कार्रवाई*
No comments:
Post a Comment