विश्व के मौसम के बारे में भविष्यवाणी जौनपुर जनपद के शहर क्षेत्र में केवल बूंदाबांदी या हल्की वर्षा होगी जबकि भारी वर्षा के बादल इसके पूर्व और पश्चिमी किनारों को छूते हुए निकल जाएंगे जौनपुर के पूर्वी पश्चिमी उत्तरी दक्षिणी ग्रामीण क्षेत्रों में सामान्य से मध्यम और कहीं-कहीं अच्छी वर्षा 1 सप्ताह के अंदर होगी कहीं-कहीं भारी वर्षा भी हो सकती है लेकिन मानसून काफी कमजोर है और भारी अथवा मूसलाधार वर्षा होने की आशा अभी नहीं है
उत्तर प्रदेश के उत्तरी और पूर्वी तथा दक्षिण पूर्वी भागों में अच्छी से तेज वर्षा 1 सप्ताह के अंदर होगी पश्चिमी उत्तर प्रदेश में कहीं-कहीं अच्छी वर्षा होगी जबकि पर्वतीय क्षेत्रों में भीषण वर्षा भूस्खलन और बादल फटने की घटनाएं होंगी
जहां तक पूरे देश के मौसम के बारे में आकलन है तो वह केरल के नागरकोइल से लेकर द्वारिका और कक्ष तक तेज से बहुत तेज और कहीं-कहीं घनघोर से प्रचंड घनघोर वर्षा विशेषकर गोवा कर्नाटक मुंबई के अनेक भागों में होगी केरल से गुजरात तक तटीय भागों में 100 से 200 किलोमीटर पूर्व पश्चिम की चौड़ाई में भयंकर वर्षा होगी यही हाल चेन्नई से लेकर कोलकाता तक रहेगा जहां मध्यम से भारी वर्षा 200 किलोमीटर की पट्टी में होगी दक्षिण का पठार सुदूर पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी भारत के भाग जैसे राजस्थान जम्मू पंजाब के अनेक भाग तथा उत्तर प्रदेश के मैदानी क्षेत्र बहुत ही कम वर्षा 1 सप्ताह के अंदर प्राप्त करेंगे कहीं-कहीं कुछ तेज वर्षा होगी जबकि हिमाचल प्रदेश उत्तराखंड नेपाल भूटान सिक्किम और पूर्वोत्तर भारत में भारी से बहुत भारी वर्षा बिजली की चमक और वज्रपात तथा तेज हवाओं के बीच होगी
इसी बीच भारत के अधिकांश भागों में प्रचंड उमेश और पसीना तथा भारी गर्मी का मौसम रहेगा तापमान भले औसतन 35 डिग्री सेल्सियस रहेगा लेकिन 45 से 50 डिग्री सेल्सियस अनुभव होगा इसीलिए हमें गर्मी तापमान से बहुत अधिक प्रतीत होगी भरूच कच्छ बोरावल द्वारका सूरत मुंबई रत्नागिरी पांडे जी बैंगलोर कोच्चि चेन्नई भुनेश्वर पारादीप कोलकाता और ढाका इत्यादि जगहों अंडमान निकोबार द्वीप समूह और लक्ष्यदीप में इस समय हवाओं की गति बहुत तेजी रहेगी औसतन 25 से 50 किलोमीटर प्रति घंटा की बेहद तेज हवाओं का सामना आंधी तूफान भी यहां के लोगों को सामना करना पड़ेगा
जहां तक पूरे विश्व के मौसम के बारे में बात है तो चीन कजाकिस्तान और टर्की के उत्तर का सारा एशिया और यूरोप सूखा बना रहेगा कहीं-कहीं हल्की वर्षा होगी यूरोप के पश्चिमी और उत्तरी पश्चिमी भागों में अमेरिका के पूर्वी और पश्चिमी किनारों पर दक्षिणी अमेरिका के उत्तरी पूर्वी भागों और ऑस्ट्रेलिया के दक्षिणी पूर्वी भागों में तथा अफ्रीका महाद्वीप के दक्षिण और पूर्वी भागों में मध्यम से तेज वर्षा कहीं-कहीं मूसलाधार वर्षा होगी इसी बीच मलेशिया इंडोनेशिया श्रीलंका कांगो बेसिन और अमेजन बेसिन में प्रचंड मूसलाधार घनघोर वर्षा होगी जबकि अंटार्कटिका में भयंकर बर्फबारी और प्रचंड जाड़े की ऋतु रहेगी और बर्फबारी जारी रहेगी
इसी बीच उत्तरी और दक्षिणी अमेरिका के मिलन के स्थानों पर अर्थात मेक्सिको और अल साल्वाडोर तथा बोलिविया इत्यादि देशों के बीच में पूर्वी और पश्चिमी तटों पर अर्थात प्रशांत महासागर और मेक्सिको की खाड़ी में चक्रवात पैदा होंगे जो भयानक रूप और विनाशकारी गति प्राप्त कर सकते हैं यह हमारे केंद्र के 1 सप्ताह की पूरे विश्व की भविष्यवाणी है जिसका आकलन करके आपको देखना है कि कितना सही और कितना गलत हुआ चलते-चलते बता दें कि अफगानिस्तान और चीन तथा भारत दक्षिणी पूर्वी एशिया और दक्षिण अमेरिका के अनेक भागों में प्रचंड भूकंप या मध्यम दर्जे का भूकंप और ज्वालामुखी विस्फोट होने तथा सुनामी लहरों की प्रबल आशंका है
*डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी बाल गोपाल शिवानी ज्योतिष मौसम और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर साथ में सभी अंतरराष्ट्रीय ख्याति प्राप्त सदस्य गण डॉ मानवेंद्र डॉ श्वेता सिंह कन्हैया लाल पांडे पद्मा सिंह मनीष कुमार केएन राय एसके उपाध्याय एवं भाभा परमाणु केंद्र के सुरेश कुमार वर्मा तथा इसरो के राजकुमार मौर्य*
No comments:
Post a Comment