मुरादाबाद , पुलिस प्रशासन और आवकारी विभाग आंखों पर पट्टी लगाए हुए हैं ।सरकारी देसी शराब की दुकान पर ओवर रेट शराब की बिक्री विगत 3 महीने से लगातार जारी है ₹65 रुपए का पव्वा ₹75 रुपए में धड़ल्ले से बेचा जा रहा है प्रशासन आंखें मूंदे बैठा है, शराब खरीदारों की आए दिन शराब की दुकानों पर सैलमैनो सै नोकझोंक होती देखी जा सकती है। सेल मैन का कहना है कि ऊपर के आदेश हैं जबकि देसी शराब की दुकानों के मैनेजर का कहना हैं कि हम ओवर रेट पर बिक्री करा रहे हैं तो इसका परसैंट सभी अधिकारी गणों तक जाता है । यह ओवर रेट बिक्री को पुलिस और प्रशासन रोकने में नाकाम साबित हो रहा है । उपभोक्ताओं में रोष व्याप्त है।
सुभाष शर्मा न्यूज एजेंसी, अमर उजाला, ट्रांसपोर्ट नगर,मुरादाबाद
मोबाइल नंबर 9634256681
No comments:
Post a Comment