Friday, 1 July 2022

*30 जून 2022 को नारायणा कोचिंग क्लासेज, पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, निकट जेसीज चौराहा जौनपर का भव्य उद्धघाटन *डॉ. दिलीप कुमार सिंह जी मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि(जूरी जज) की अध्यक्षता में* मुख्य अतिथि माननीय संतोष सिंह वत्स (अध्यक्ष शिक्षक संघ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कीर्ति सिंह जी गणित के महान विज्ञानी और जनपद की एक महान विभूति (मैथ एक्सपर्ट इन बाइजूस) के कर कमलों द्वारा सकुशल सम्पन्न हुआ।*

*नारायणा कोचिंग का हुआ भव्य उद्धघाटन*
*30 जून 2022 को नारायणा कोचिंग क्लासेज, पंजाब नेशनल बैंक के ऊपर, निकट जेसीज चौराहा जौनपर का भव्य उद्धघाटन *डॉ. दिलीप कुमार सिंह जी मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि(जूरी जज) की अध्यक्षता में* मुख्य अतिथि माननीय संतोष सिंह वत्स (अध्यक्ष शिक्षक संघ) एवं विशिष्ट अतिथि डॉ कीर्ति सिंह जी गणित के महान विज्ञानी और जनपद की एक महान विभूति (मैथ एक्सपर्ट इन बाइजूस) के कर कमलों द्वारा सकुशल सम्पन्न हुआ।*

 *अतिथियों ने बताया कि नारायणा कोचिंग जौनपर में सबसे अधिक सुविधाओं से भरपूर है यह कोचिंग बच्चों के भविष्य के लिए मील का पत्थर साबित होगी। इस कोचिंग संस्थान के सभी अति कुशल शिक्षकगण बच्चों के उच्च शिक्षा के लिए दृढ़ संकल्पित हैं ताकि बच्चे यहाँ से उच्च शिक्षा ग्रहण करके अपने लक्ष्य को प्राप्त करें और जिले के साथ-साथ भारत में भी अपना नाम रोशन करें।*

 इस मौके पर के.पी. सिंह जी, ऐश्वर्या सिन्हा चित्रांश, अंजू पाठक जी, सदस्य किशोर न्याय समिति कैप्टन एस. पी. सिंह, शिवशंकर साहनी, गणतंत्र श्रीवास्तव, अनिल शुक्ला, राजेश वेस्टीज, नीरज श्रीवास्तव, संजय गुप्ता, प्रकाश श्रीवास्तव, दिनेश गुप्ता मंजू शुक्ला, संतोष सिंह आदि लोग मौजूद रहे। कोचिंग के डायरेक्टर पंकज सिन्हा व संयोजिका शैली गगन ने सभी का आभार व्यक्त किया।।

No comments:

Post a Comment