[उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ की जेल में बंद कुख्यात अपराधी पुलिस हिरासत से फरार हो गया
है.जेल मे बंद कुख्यात बदमाश आदित्य राणा मंगलवार को पुलिस बिजनौर जिला अदालत में एक मुकदमे में पेशी के लिए लेकर आई थी. बिजनौर से वापस जाते हुए शाहजहांपुर मे ढाबे पर खाना खाने के दौरान वो पुलिस को चकमा देकर फरार हो गया. राणा के फरार हो जाने से उसे हिरासत में लेकर चल रहे पुलिसकर्मियों में हड़कंप मच गया. आला अधिकारियों को इस मामले की जानकारी दी गई. आदित्य राणा बिजनौर जिले के थाना स्योहारा के राणा नंगला गांव का रहने वाला है. आदित्य राणा पर लूट, हत्या,अपहरण,रंगदारी समेत तमाम संगीन धाराओं मे 29 मुकदमे दर्ज है. आदित्य राणा पर एक लाख का इनामी बदमाश था.पहले भी मुरादाबाद पुलिस की आंखों में मिर्ची झोंक कर हो चुका है फरार
फरार होने के बाद तीनों पुलिसकर्मियों पर अभियोग पंजीकृत कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया है। आदित्य की तलाश की जा रही है।
कुख्यात बदमाश आदित्य राणा पुलिस कस्टडी से हुआ फरार।
शाहजहाँपुर ढाबा से पुलिस को चकमा देकर आदित्य बदमाश फरार।
लखनऊ जेल में बंद था कुख्यात बदमाश आदित्य राणा।
बदमाश आदित्य राणा के खिलाफ लूट ,हत्या,अपहरण,के अलग अलग थानों में 29 केस दर्ज।
बिजनौर के स्योहारा थाने के राहु नंगला गांव का रहने वाला है आदित्य बदमाश।
AumTv के लिए बिजनौर से शकील अहमद की रिपोर्ट
No comments:
Post a Comment