Tuesday, 8 November 2022

हल्दौर। सोमवार को डा फ़कीर चंद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हलदौर में गुरुनानक जी की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास से मनाई गई ।

हल्दौर। सोमवार को डा फ़कीर चंद सरस्वती शिशु/विद्या मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय हलदौर में गुरुनानक जी की जयंती बड़े हर्ष और उल्लास से मनाई गई ।



 सर्वप्रथम जयंती के प्रमुख अंकित कुमार जी एवं सहायक श्री ऋषिपाल जी के द्वारा गुरुनानक जी के चित्र के सम्मुख पुष्पार्चन किया तथा गुरुनानक जी के जीवन परिचय पर प्रकाश डाला। वंश चंद्रा,जिज्ञासा, व्योम, अंशिका, आरुषि आदि भईया/बहिनों गीत घटनाएं प्रेरक प्रसंग प्रस्तुत किए। अंत में विधालय के कार्यालय प्रमुख श्री हेमराज सिंह जी ने सिख्खो के प्रथम गुरु गुरुनानक जी की जयंती  के अवसर पर उनके गुणों पर प्रकाश डाला और सभी को गंगा स्नान की शुभकामनाए दी।

No comments:

Post a Comment