Tuesday, 8 November 2022

एजाज़ मुस्तफ़ा दुबई के नामचीन होटल में ,गल्फ अचीवर्स अवार्ड से सम्मानितएजाज मुस्तफा किरतपुर क्षेत्र ग्राम मेमन सादात के निवासी है।किरतपुर ।दुबई हिल्टन होटल में गल्फ़ एचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया

एजाज़ मुस्तफ़ा दुबई के नामचीन होटल में ,गल्फ अचीवर्स अवार्ड से सम्मानित

एजाज मुस्तफा किरतपुर क्षेत्र ग्राम मेमन सादात के निवासी है।

किरतपुर  ।दुबई हिल्टन होटल में गल्फ़ एचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया

प्राप्त जानकारी अनुसार दुबई के हिल्टन होटल में गर्ल्स अचीवर्स अवार्ड का आयोजन किया गया जिसमे किरतपुर के क्षेत्र ग्राम मेमन सादात निवासी ऐजाज़ मुस्तफ़ा (अली ज़ैदी) को दुबई में गल्फ़ एचीवर्स अवार्ड से सम्मानित किया गया  उनको ये अवार्ड उनकी कंपनी एक्सएमपी दुबई के लिये बेस्ट इवेंट टेक्नोलॉजी केटेगरी में दिया गया।
उनको ये सम्मान डॉक्टर अबू अब्दुल्लाह उर्फ याकूब शेख के द्वारा दिया गया 
अवार्ड सेरेमनी में दुबई की सभी जानी मानी हस्तियाँ शामिल रही.
जिसमें मशहूर उद्योगपति डॉ.अबू अब्दुल्ला , शेख हनीफ़ , लैला रहल अल अट्टफ़ानी, शेख अल अली इत्यादि उपस्थित रहे।
इस खुशी मौके पर मशहूर मीडिया पर्सनालिटी अरमान अहमद , मोहम्मद सादिक़ , मून मुखर्जी , मीना असरानी , क़रिश्मा इत्यादि सभी ने अवार्ड मिलने पर एजाज़ मुस्तफ़ा (एक्सएमपी दुबई) को मुबारकबाद पेश की।
उल्लेखनिये है कि एजाज़ मुस्तफ़ा ( अली ज़ैदी ) और कंबर मुस्तफ़ा ( मुस्तफ़ा ज़ैदी) ने इस कंपनी की स्थापना 6 महीने  पूर्व दुबई में शुरू की । एजाज मुस्तफा ने हमारे संवाददाता को जानकारी देते हुए बताया कि आज हमने अपनी मेहनत और लगन से इस बिज़नेस को इस मुक़ाम तक पहुँचाया की आज वो सबके लिए मिसाल बना।
इंडिया में एक्सएमपी इंडिया नाम से ये कंपनी 6 साल पहले शुरू की गई थी और देश विदेश में हज़ारो इवेंट का पार्ट रही।
इंडिया में दिल्ली और मुंबई से ऑपरेट किया जाता है , और देश भर में इवेंट ऑर्गनाइज़र्स की पहली पसंद है ।

No comments:

Post a Comment