Tuesday, 19 September 2023

मेरी देशभक्ति की हत्या करने के प्रयास जारी सनातन के समर्थन के लिए हर सजा मंजूर* *मैने बयान दिया था की इस्लाम को मानने वाला हर मुसलमान सनातनी है*।

*मेरी देशभक्ति की हत्या करने के प्रयास जारी  सनातन के समर्थन के लिए हर सजा मंजूर* 

*मैने बयान दिया था की इस्लाम को मानने वाला हर मुसलमान सनातनी है*।

*तमिलनाडु के मंत्री उदेनिधि स्टालिन जिन्होंने सनातन को खत्म करने की बात कही थी मैने इंसानियत राष्ट्र प्रेम और सच्चाई के साथ खड़े होकर स्टालिन का विरोध किया था क्या सनातन के साथ खड़ा होना कोई जुर्म है*। 

*यह मेरा राष्ट्र प्रेम है कि किसी भी धर्म को या इंसानियत को खत्म करने की अगर कोई बात कहेगा तो मैं उसका विरोध करूंगा* ।
 
*लेकिन कुछ देश प्रदेश और रामपुर के कट्टरवादी राष्ट्र विरोधी और तालिबानी जहन रखने वालों ने मुझे धमकियां दी । मेरा इस्लाम से बायकॉट के ब्यान जारी किए। मैंबहुत आहत हूं*।

*साथ ही ऐसे शब्दों का प्रयोग किया जिससे मेरा भारतीय प्रेम और देशभक्ति की हत्या हुई है मैं मानसिक तौर से बहुत परेशान हूं* । 

*मैं सरकार कानून और तमाम गोपनीय एजेंसयों से अनुरोध करूंगा की रामपुर में ऐसे स्लीपिंग सेल काम कर रहे हैं जो मेरे या मेरे परिवार के साथ ऐसी घटना घट सकते हैं जिससे मेरा ही नहीं बल्कि तमाम राष्ट्र भक्तों का नुकसान होगा क्योंकि मुझे अल-कायदा जैसे संगठन से धमकी मिल चुकी है की कभी भी मेरी या मेरे परिवार की हत्या की जा सकती है* ।
*कृपया ऐसे लोगों से सावधान रहें और सोशल मीडिया पर होने वाली मेरे विरुद्ध टिप्पणी पर विशेष दृष्टि रखते हुए उन्हें चिन्हित करते हुए गिरफ्तार कर जेल भेजा जाए और पूछा जाए की वह किस जिहादी संगठन से ताल्लुक रखते हैं*

*मैं अपने बयान पर कायम हूं और जब तक जिंदा रहूंगा* ।
*तब तक राष्ट्रभक्ति को सर्वप्रिय मानते हुए देश की खातिर अपना सर दे दूंगा* । 

*सचाई इंसानियत और राष्ट्र प्रेम पर आखरी सांस तक कायम रहूंगा* ।

*फरहत अली खान*
 *अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ*

No comments:

Post a Comment