Tuesday, 2 January 2024

नया चालक कानून क्या ट्रांसपोर्ट चालको पर ही लागू होगा या, गांव देहात और किसान मजदूर के ट्रेक्टर स्कूटी मोटरसाइकिल वाहनों पर भी लागू होगा,सोचे और समझे ....

नया चालक कानून क्या ट्रांसपोर्ट चालको पर ही लागू होगा या, गांव देहात और किसान मजदूर के ट्रेक्टर स्कूटी मोटरसाइकिल वाहनों पर भी लागू होगा,
सोचे और समझे ....


कही सरकार इंश्योरेंस कंपनियों को फैयदा तो नहीं पहुंचाना चाहती है
कही सरकार दुर्घना की कमियों पर पर्दा तो डाले नहीं रखना चाहती है
कही सरकार अपनी जिम्मेदारी चालक पर तो नहीं डालना चाहती है

क्योंकि पहले कानून के हिसाब से दुर्घटना होने पर चालक के अपराध सिद्ध होने पर ही सजा का प्रावधान था, साथ ही मृतक परिवार को इंश्योरेंस कंपनियों मुवाजा देती थी, जिससे गरीब चालक पर कोई वित्त भार नहीं पड़ता था, 

लेकिन अब डर के कारण पहले ही समझौता हो जाया करेगा,

और केस दर्ज ही नहीं होगा, जिसके कारण इंश्योरेंस कंपनी मुवाजा देने से बच जायेगी, 
और दुर्घटना के कारण का भी पता नहीं चलेगा....
*सोचे और समझे.....*

No comments:

Post a Comment