: पाकिस्तान कुछ भी कर ले ₹250 रन भी बना ले तो भी भारत ही चैंपियन बनेगा परेशान मत हो,
जी बिल्कुल मां जगदंबा हमारे साथ है
: एशिया कप क्रिकेट मैच प्रारंभ होने के 1 सप्ताह पहले हमारी लिखित भविष्यवाणी थी कि भारत इस बार अपने सभी मैच जीत कर अपराजित रहते हुए फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह कुचलकर एशिया कप चैंपियन बनेगा कल मैच होने पर लोग बहुत निराश थे क्योंकि पाकिस्तान एक विकेट पर ही शरण पर कर गया था तब मुझे लिखना पड़ा कि आप लोग बिल्कुल निश्चित रहो भारत गारंटी के साथ फाइनल मैच भी जीतेगा इस बारे में सबसे पहले वरिष्ठ अधिवक्ता शरद भास्कर करने फोन करके मुझे चिंता व्यक्त की तो मुझे तुरंत ही लिखना पड़ा जो आपके सामने है और इस प्रकार माता रानी की कृपा से भारत में पूरे आन बान शान के साथ पाकिस्तान की औकात दिखाते हुए साहिबजादा को नवाब ज्यादा बना कर सबसे शानदार विजय हासिल किया
[ लेकिन इसके बाद भी किसी ने एक लाइन की भी बधाई और शुभकामनाएं नहीं दिया चाय पानी नाश्ता देने की बात तो दूर हां जौनपुर की लोकप्रिय हस्ती मनीष सिंह बड़े ने जरूर आज रबड़ी मलाई बैकुंठ का भोग खिलाने की गारंटी दिया है
No comments:
Post a Comment