15 दिन पहले कि हमारे केंद्र की महान भविष्यवाणी सही होने जा रही है जिसके अनुसार 30 सितंबर से मौसम बदलेगा और एक से तीन अक्टूबर तक पूर्वोत्तर भारत बंगाल बिहार उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से और आधे उत्तर प्रदेश में विशेष कर पूर्वी और मध्य उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी नवरात्रि के अंतिम दिन और दशहरा के परम पावन दिन झंझा झकोर घन गर्जन वज्रपात तड़ित वारिदमाला आंधी तूफान बवंडर का अद्भुत और अद्भुत अभूतपूर्व दृश्य पैदा होगाऔर 7 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून पूरी तरह समाप्त हो जाएगा
इसके अलावा 24 से 30 सितंबर तक केवल दो बार वर्षा होने की और भयानक घर में उमस पसीना होने की भविष्यवाणी पूरी तरह सही प्रसिद्ध हो चुकी है और 30 सितंबर से ही हल्की ठंड प्रारंभ हो जाएगी जो मध्य मार्च तक 6 महीने लंबे समय तक चलती रहेगी इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र में भयंकर वर्षा आंधी तूफान बवंडर वज्रपात के साथ दक्षिण भारत और उड़ीसा आंध्र में भयानक वर्ष की भविष्यवाणी और महा चक्रवात रागासिया पर की गई भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा से पूरी तरह सही सिद्ध हो चुकी है भारत का एशिया कप चैंपियन होना और फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह हरण की भविष्यवाणी भी सही हो चुकी हैअब नकलची अखबारों और मौसम विशेषज्ञों के लिए आवश्यक है कि इसी घटना में कुछ परिवर्तन करके उसे अपने नाम से छाप लें हमेशा की तरह जैसा की वह दशकों से करते चलेआए हैं डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978
No comments:
Post a Comment