Monday, 29 September 2025

15 दिन पहले कि हमारे केंद्र की महान भविष्यवाणी सही होने जा रही है जिसके अनुसार 30 सितंबर से मौसम बदलेगा और एक से तीन अक्टूबर तक पूर्वोत्तर भारत

15 दिन पहले कि हमारे केंद्र की महान भविष्यवाणी सही होने जा रही है जिसके अनुसार 30 सितंबर से मौसम बदलेगा और एक से तीन अक्टूबर तक पूर्वोत्तर भारत बंगाल बिहार उड़ीसा छत्तीसगढ़ मध्य प्रदेश के कुछ हिस्से और आधे उत्तर प्रदेश में विशेष कर पूर्वी और मध्य ‌ उत्तर प्रदेश में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी ‌ नवरात्रि के अंतिम दिन और दशहरा के परम पावन दिन झंझा झकोर घन गर्जन वज्रपात तड़ित  वारिदमाला आंधी तूफान बवंडर का अद्भुत और अद्भुत अभूतपूर्व दृश्य पैदा होगाऔर 7 से 10 अक्टूबर के बीच मानसून पूरी तरह समाप्त हो जाएगा 


इसके अलावा 24 से 30 सितंबर तक केवल दो बार वर्षा होने की और भयानक घर में उमस पसीना होने की भविष्यवाणी पूरी तरह सही प्रसिद्ध हो चुकी है ‌ और 30 सितंबर से ही हल्की ठंड प्रारंभ हो जाएगी जो मध्य मार्च तक 6 महीने लंबे समय तक चलती रहेगी‌ इसके अतिरिक्त महाराष्ट्र में भयंकर वर्षा आंधी तूफान बवंडर वज्रपात के साथ दक्षिण भारत और उड़ीसा आंध्र में भयानक वर्ष की भविष्यवाणी और महा चक्रवात रागासिया पर की गई भविष्यवाणी ईश्वर की कृपा से पूरी तरह सही सिद्ध हो चुकी है भारत का एशिया कप चैंपियन होना और फाइनल में पाकिस्तान को बुरी तरह हरण की भविष्यवाणी भी सही हो चुकी हैअब नकलची अखबारों और मौसम विशेषज्ञों के लिए आवश्यक है कि इसी घटना में कुछ परिवर्तन करके उसे अपने नाम से छाप लें हमेशा की तरह जैसा की वह दशकों से करते चलेआए हैं डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्वानुमान और विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर 7017713978

No comments:

Post a Comment