रामपुर
बास्केटबॉल मैच में रामपुर गर्ल्स टीम ने बिजनौर गर्ल्स टीम को बुरी तरह धोया
विजय टीमों ने क्वार्टर फाइनल में किया प्रवेश
रामपुर। जनपद में हो रही स्टेट लेवल जूनियर बास्केटबॉल चेम्पियनशिप 2022 के चौथे दिन बालक व बालिका वर्ग में 5 मेंच सम्पन्न हुए। जिसमें बालिका वर्ग में जी बी नगर की टीम ने प्रयागराज टीम को 57- 40 के अंतर से, रामपुर टीम ने बिजनौर टीम को 02-00 के अंतर से, गोरखपुर टीम ने लखनऊ टीम को 40- 22 के अंतर से पराजित कर जीत हासिल की।तथा बालक वर्ग में मेरठ टीम ने कानपुर टीम को 53- 40 के अंतर से तथा मुरादाबाद टीम ने जौनपुर टीम को 65-56 के अंतर से पराजित कर विजय प्राप्त की। उपरोक्त विजय टीमों ने क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।बास्केट बॉल मैच के दौरान बास्केट बॉल के गुरु द्रोणाचार्य अमरजीत सिंह तथा आर एस बेदी ने उपस्थित रहकर खिलाड़ियों का उत्साह वर्धन किया। रामपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल तथा कोषाध्यक्ष मनीष खुराना व लायन्स क्लब रामपुर विराट के अध्यक्ष विनोद कुमार एडवोकेट व सचिव शोभित गोयल, अरविंद कुमार सिंह ने उपस्थित रहकर सारे मैच सम्पन्न कराये। दीक्षित कॉलेज के डायरेक्टर विकास दीक्षित, नीरू इंटरप्राइजेज के डायरेक्टर अमृत कपूर एवं दीपक गोयल विनियर एवं प्लाईवुड फैक्ट्री ने सभी खिलाड़ियों को टी शर्ट्स गिफ्ट की। विकास दीक्षित ने बताया कि रामपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन द्वारा कराए जा रहे स्टेट लेवल प्रतियोगिता को देखकर बहुत ही अच्छा महसूस किया। उन्होंने घोषणा की कि बहुत जल्द दीक्षित कॉलेज में भी बास्केटबॉल के दो कोट बनाए जाएंगे जिसमें बास्केट बॉल के सभी खिलाड़ियों को खेलने का मौका मिलेगा। आज 21- 08- 2022 को बालक व बालिका दोनों वर्ग के क्वार्टर फाइनल मैच सुबह दयावती मोदी अकादमी व सरस्वती विद्या मन्दिर विद्यालय में तथा फाइनल मैच शाम 5 बजे से सरस्वती विद्या मंदिर कोसी मार्ग पर संपन्न होंगे। तथा समापन एवम पुरुस्कार वितरण शाम 8 बजे उत्सव पैलेस में किया जाएगा। रामपुर बास्केटबॉल एसोसिएशन के अध्यक्ष मुकुल अग्रवाल ने फाइनल मैच निशुल्क देखने के लिए सरस्वती विद्या मंदिर कोसी मार्ग पर समस्त जनता को आमंत्रित किया है। इस मौके पर तुषार शर्मा, वीरेंद्र विक्रम, आर एस बेदी, वेद प्रकाश दुबे, गदाधर बारीकी, हॉकी कोच फरहत अली खान, दयावती मोदी एकेडमी की प्रधानाचार्य सुमन तोमर, आदित्य वर्मा, राघवेंद्र यादव, सौरभ शर्मा, नितिन सक्सेना, फिरोज खान, दीपक पुठिया, नवीन अग्रवाल, गिरीश गुप्ता, एड जितेंद्र प्रधान, एड विनीत कुमार, एड तरुण कुमार, मुदित अग्रवाल, गौरव जैन, सुमित गोयल, विनीता त्यागी, श्वेता अग्रवाल, अल्पना खुराना, स्नेहा वैष्णवी, आशीष कुमार, हर्ष अग्रवाल, शुभ अग्रवाल, अभिषेक अग्रवाल, दिलीप भारद्वाज, राजीव अग्रवाल आदि मौजूद रहें।
Weldon and thanks
ReplyDelete