स्योहारा। (डॉ०उस्मान ज़ैदी): विद्युत विभाग उपखंड स्योहारा निवासी मोहम्मद अहमद डी जी 2,लाईन सरलता से सेवाएं करते आ रहे हैं 31 दिसंबर को सेवानिवृत्त हुए बिजली घर से ही ढोल नगाड़ों व फूल मालाओं से लादते हुए एक दूसरे को मिठाइयां खिलाकर सेवानिवृत्त होने पर मुबारकबाद दी!
मोहम्मद अहमद ने अपने कार्यकाल में बड़ी जिम्मेदारी व इमानदारी से ड्यूटी को अंजाम दिया विद्युत विभाग हरसंभव लाभ पचाने के साथ-साथ उपभोक्ताओं के हितों का भी सदा ही ध्यान रखा दोनों के बीच एक उचित संतुलन बनाए रखने की हरसंभव अथक प्रयास किया अपने रखरखाव बर्ताव नरम मिजाज से स्टाफ वे उपभोक्ताओं में इनके उज्जवल छवि बनी रही सरलता से प्रत्येक कार्य को करते रहे! और उचित मान-सम्मान के साथ सेवानिवृत्त हुए! अपने कर्तव्यों का पालन करना उपभोक्ताओं के साथ हमदर्दी विभाग को प्रत्येक हानी से बचाना अपने सभी स्टाफ के साथ पारिवारिक संबंध बनाए रखना आदि लंबे समय तक जाने जाएंगे! इन्होंने अपने निवास स्थान पर सभी को जलपान ग्रहण कराया!
No comments:
Post a Comment