स्योहारा। (डॉ०उस्मान ज़ैदी): एडीओ समाज कल्याण विभाग के सत्येंद्र कुमार ब्लॉक में नवनियुक्त किए गए जिनका एडिशनल चार्ज अल्हेपुर ब्लॉक में इसी पद पर तैनात हैं! जो इनकी योग्यता व क्षमता को दर्शाता है!
एडीओ समाज कल्याण विभाग के पद पर रहते हुए! कर्तव्य का पालन सभी के साथ निष्पक्षता व् पारदर्शिता को ध्यान में रखते हुए! जनहित में कार्य करना तथा विभाग के नियमों का पालन करना इनका एकमात्र उद्देश्य है! समस्त कल्याण विभाग की योजनाओ को जन जन तक पहुंचाते हैं! उनका लाभ पात्रता के आधार पर दिलाने का संकल्प लिया! सत्येंद्र कुमार ने बताया कि मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह समारोह बिना किसी भेदभाव के सत्यता के आधार पर बखूबी अंजाम दिलाया जाएगा! सबका साथ सबका विकास सबका विश्वास को क्रियान्वित करते हुए! ग्राम वासियों का चौमुखी विकास साकार किया जाएगा!
No comments:
Post a Comment