Wednesday 24 May 2023

दिनभर की बड़ी खबरों से शुरुआत करते हैं।*1- बांदा।* आयुक्त कैंप कार्यालय में वाटर कूलर स्थापित हुआ। जिसका शुभारंभ कमिश्नर आर0पी0 सिंह ने किया।#

*👉 दिनभर की बड़ी खबरों से शुरुआत करते हैं।
*1- बांदा।* आयुक्त कैंप कार्यालय में वाटर कूलर स्थापित हुआ। जिसका शुभारंभ कमिश्नर आर0पी0 सिंह ने किया।

*2- बांदा।* आयुक्त कैंप कार्यालय में इस वाटर कूलर की स्थापना इंडियन बैंक के सहयोग से सीएसआर फंड के अंतर्गत किया गया।

*3- बांदा।* जनपद में नगर निकाय चुनाव 2023 को सकुशल एवं निष्पक्ष तरीके से संपन्न कराए जाने के अवसर पर पुलिस अधीक्षक अभिनंदन ने पुलिस कर्मियों के उत्साहवर्धन हेतु पुलिस लाइन में 16 मई की शाम में भोज का आयोजन किया।
     इस कार्यक्रम के दौरान कमिश्नर, आईजी, डीएम, सिटी मजिस्ट्रेट, एसडीएम व पुलिस के सभी वरिष्ठ अफसर समेत पुलिस के जवान व अन्य कर्मचारी मौजूद होकर भोज का आनंद लिया।

*4- बांदा।* पुलिस अधीक्षक अभिनंदन व अपर पुलिस अधीक्षक लक्ष्मी निवास मिश्र ने जमीन में बैठे पंगत में प्रशासनिक अफसर व पुलिस जवानों को भोजन परोसा।

*5- नरैनी/बांदा।* डीएम के आदेश पर ब्लॉक क्षेत्र के सभी गांवों में 10-10 सोख्ता गढ्ढ़े बनाने का काम किया जा रहा है। साथ ही इन गढ्ढ़ो को पूरा करने के लिए डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने 31 मई तक पूर्ण करने के आदेश दिए

*6- पैलानी/बांदा।* पुलिस ने चोरी की घटना को अंजाम दिया जिसमें 3 लोग गिरफ्तार हुए।
     प्रमिता मैरिज हाल में हुई थी चोरी और चोरी का सामान मनोज तिवारी के यहां बरामद हुआ।

*7- बांदा।* सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में समर कैंप का शुभारंभ हुआ।

*8- बांदा।* केसीएनआईटी कॉलेज ऑफ एजुकेशन के विद्यार्थियों द्वारा कार्यशाला का आयोजन किया जिसमें प्राथमिक उपचार के बारे में जानकारी दी गई।

*9- बांदा* महर्षि कश्यप महासभा भारत के जिलाध्यक्ष श्याम मोहन धुरिया बने।

*10- बांदा।* देवा को मंडल पद से हटाया गया *: भाजपा जिला मीडिया प्रभारी आनंद स्वरूप द्विवेदी।*
    
*11- नरैनी/बांदा।* सीता समर्पण महाविद्यालय में बुंदेलखंड विश्वविद्यालय की वार्षिक सेमेस्टर परीक्षा के समय उड़ाका दल ने 3 छात्र व एक छात्रा को नकल करते हुए पकड़े लिया इसके बाद इन चारों को रिस्टीकेट कर दिया।

*12- पैलानी/बांदा।* 38 वर्षीय राजेंद्र की नदी में डूबने से मौत हो गई। केन नदी में नहाने राजेंद्र गया था। परिजनों ने हत्या का आरोपी लगाया।

*13- बबेरू/बांदा।* अंबेडकर नगर में रहने वाले 40 वर्षीय दयाराम मजदूर की दिल का दौरा पड़ने से मौत हो गई। पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम को भेजा।
        
*14- बांदा।* गुरेह गांव के पास सामने से आ रही स्कॉर्पियो ने मोटरसाइकिल सवार 26 वर्षीय कुलदीप को छोटा टक्कर मार दी जिससे उसकी मौत हो गई।
        
*15- गिरवां/बांदा।* कछारपुर गांव में किसी बात से नाराज होकर 18 वर्षीय गोलू ने जहरीला पदार्थ खा लिया।

*16- तिंदवारी/बांदा।* महुई गांव में घरेलू कलह से तंग आकर 22 वर्षीय रीना ने जहरीला पदार्थ खाकर जान देने का प्रयास किया।

*17- बिसंडा/बांदा।* माझीवां गांव में 28 वर्षीय दिनेश ने घरेलू कलह से तंग आकर जहरीला पदार्थ खा लिया।

      *(प्रकाश गुप्ता)*
*जिला संवाददाता- बांदा*

No comments:

Post a Comment