Wednesday 17 May 2023

सूर्य से अग्नि वर्षा बादलों से वर्षा आंधी तूफान और बवंडर भयंकर उमस भरा समय रहेगा 18 मई से 31 मई तक डॉ दिलीप कुमार सिंह न्याय शिरोमणि ज्योतिष शिरोमणि मौसम विज्ञान एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्व अनुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*

*सूर्य से अग्नि वर्षा बादलों से वर्षा आंधी तूफान और बवंडर भयंकर उमस भरा समय रहेगा 18 मई से 31 मई तक डॉ दिलीप कुमार सिंह न्याय शिरोमणि ज्योतिष शिरोमणि मौसम विज्ञान एवं निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम पूर्व अनुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर*


*18 मई से 31 मई तक जौनपुर और आसपास भयंकर गर्मी सभी कीर्तिमान ओं को तोड़ती प्रतीत होगी और प्रचंड उमस के कारण लोगों का हाल बेहाल हो जाएगा हवा के लगातार बदलते रहने पूर्वी और पश्चिमी हवा के मेल से भयंकर पसीना और गर्मी के मारे लोग बिलबिला उठेंगे* 


*18 मई से 23 मई तक राजस्थान पंजाब हरियाणा जम्मू दिल्ली और पश्चिमी उत्तर प्रदेश में धूल भरी तेज आंधियां चलेंगे और तेज हवाओं के साथ वर्षा भी होगी जबकि जौनपुर और उससे लगे हुए क्षेत्रों में मई के अंतिम भाग में हल्की वर्षा होने के योग बन रहे हैं इस दौरान संपूर्ण भारतवर्ष इस कॉल अवध में भयंकर गर्मी से प्रचंड रूप से आग की धधकती भक्ति के जैसा हो जाएगा और मध्य भारत उड़ीसा आंध्र के तटीय भागों महाराष्ट्र और गुजरात में स्थितियां बहुत ही भयंकर और विषम हो जाएंगी वैसे तो संपूर्ण भारत में प्रचंड गर्मी जारी रहेगी लेकिन पूर्वोत्तर भारत में और लेह लद्दाख कारगिल हिमाचल प्रदेश के उत्तरी पूर्वी भागों और उत्तराखंड के आधे भाग में गर्मी से थोड़ी राहत रहेगी इस दौरान इन सभी भागों में भी बादलों का आना जाना रहेगा और कहीं-कहीं चमक गरज के साथ हल्की वर्षा और धूल भरी आंधी चल सकती है* 

*जबकि महाराष्ट्र केरल कर्नाटक तमिलनाडु आंध्र प्रदेश तेलंगाना में भयंकर गर्मी के बीच मौसम परिवर्तन लगा रहेगा हिमालय के भागों में हिमपात लगभग बंद हो जाएगा इस दौरान दिल्ली गुजरात महाराष्ट्र और हिमालय के क्षेत्रों में कुछ नियम भूकंप अनुभूत किए जाएंगे अंडमान निकोबार और अरब सागर के आसपास अचानक ही मौसम उग्र हो सकता है और आने वाले दिनों में यहां पर मोर्चा के समान बंगाल की खाड़ी या अरब सागर में एक चक्रवात का जन्म हो सकता है* 


*जहां तक विश्व के मौसम की बात है तो अरब के प्रायद्वीप में मध्य और दक्षिणी यूरोप में मेक्सिको और संयुक्त राज्य अमेरिका में ब्राज़ील कांगो बेसिन अमेजन बेसिन और दक्षिण पूर्वी एशिया में भीषण गर्मी के साथ भयंकर वर्षा होगी कहीं-कहीं बाढ़ का भयानक दृश्य प्रस्तुत होगा*

*जबकि चिली अर्जेंटीना अंटार्कटिका न्यूजीलैंड भयानक सर्दी का मौसम रहेगा ऑस्ट्रेलिया में इस दौरान मौसम काफी अच्छा रहेगा इस दौरान ग्वाटेमाला यूरोप और इसके पर्वतीयाभागो चीन जापान दक्षिण पूर्वी एशिया के ताइवान फिलीपींस इंडोनेशिया और इटली में हवाई द्वीप और अमेरिका के पश्चिमी किनारों पर और अरब के प्रायद्वीप में कुछ भयानक भूकंप आ सकते हैं* 


*और यूरोप तथा इंडोनेशिया तथा दक्षिणी अमेरिका में ज्वालामुखी के भयानक विस्फोट भी हो सकते हैं अरब के देशों में तापमान पाकिस्तान में 52 डिग्री सेल्सियस जा सकता है जबकि भारत में इस दौरान अधिकतम तापमान 50 डिग्री सेल्सियस तक जा सकता है तापमान 45 डिग्री सेल्सियस के स्तर को पार कर सकता है अंतरिक्ष से कुछ भयानक स्थिति पैदा होगी* 


*जबकि भयानक हिंद महासागर और प्रशांत महासागर में भयानक सुनामी लहरें richter scale per 6 se lekar 9 के बीच आने वाले भूकंप की गतिविधियों से पैदा हो सकती है ताप लहर और लू की स्थितियां बनी रहेंगी दुनिया भर में हरियाली और पेड़ पौधों के लगातार घटते जाने और सीमेंट कंक्रीट के जंगल बढ़ते जाने प्रदूषण गंदगी और कूड़ा कचरा की अकल्पनीय वृद्धि और प्लास्टिक कचरे के कारण और युद्ध से उत्पन्न गर्मी और रेडिएशन सारे संसार को बहुत ही विकट स्थितियों में डाल देगा डॉ दिलीप कुमार सिंह*

No comments:

Post a Comment