Wednesday 26 July 2023

शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें* 👇*===============================**1* नया प्रगति मैदान हुआ वर्ल्ड क्लास, पीएम मोदी ने की ITPO कॉम्प्लेक्स में पूजा, श्रमजीवियों का किया सम्मान*2* कारगिल विजय दिवस के 24 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सर्वोच्च पराक्रम दिखाने वाले भारतीय सेना के जवानों को याद किया

*शाम देश राज्यों से बड़ी खबरें*

                      👇
*===============================*

*1* नया प्रगति मैदान हुआ वर्ल्ड क्लास, पीएम मोदी ने की ITPO कॉम्प्लेक्स में पूजा, श्रमजीवियों का किया सम्मान

*2* कारगिल विजय दिवस के 24 साल पूरे हो चुके हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के लिए सर्वोच्च पराक्रम दिखाने वाले भारतीय सेना के जवानों को याद किया

*3* लोकसभा में चल गया विपक्ष का दांव, सरकार के खिलाफ स्वीकार हुआ INDIA का अविश्वास प्रस्ताव

*4* मणिपुर पर सरकार के खिलाफ अविश्वास प्रस्ताव मंजूर, लोकसभा स्पीकर बोले- सभी दलों से बातचीत के बाद बहस का वक्त तय करेंगे

*5* सवाल उठ रहा है कि आखिर संसद में संख्याबल कम होने के बावजूद विपक्ष की तरफ से ये अविश्वास प्रस्ताव क्यों लाया जा रहा है? इसके क्या सियासी मायने हैं? आइए समझते हैं.

*6* 'विपक्ष हर हाल में चर्चा के केंद्र बिंदु में बने रहना चाहता है। सरकार को हावी होने का मौका नहीं देना चाहता है। विपक्ष मांग कर रहा है कि मणिपुर मामले में पीएम मोदी सदन में बयान दें। ऐसे में अविश्वास प्रस्ताव एक ऐसा तरीका है, जिसके जरिए विपक्ष पीएम मोदी को संसद में बुलाने की कोशिश कर रहा है।

*7* अविश्वास प्रस्ताव पर सच साबित हुई PM मोदी की 2018 की भविष्यवाणी, पीएम मोदी का 2018 का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें पीएम मोदी ने विपक्ष से कहा था कि आप अच्छी तैयारी करें, 2023 में आपको अविश्वास प्रस्ताव लाने का एक और मौका मिलेगा

*8* मंत्री अर्जुन राम मेघवाल ने कहा कि अविश्वास प्रस्ताव आने दीजिए, सरकार तैयार है। हम मणिपुर पर चर्चा चाहते हैं। उन्होंने कहा कि सत्र शुरू होने से पहले वे चाहते थे चर्चा। जब हम सहमत हुए, तो उन्होंने नियमों का मुद्दा उठाया। जब हम नियमों पर सहमत हुए, तो वे नया मुद्दा लेकर आए कि पीएम आएं और चर्चा शुरू करें। मुझे लगता है कि ये सभी बहाने हैं।

*9* पीएम हमें आतंकवादी कहते हैं, अमित शाह भावुक खत लिखते हैं,'देश देख रहा आपकी कथनी-करनी का अंतर': संसद में गतिरोध को लेकर खरगे की शाह को चिट्ठी, बोले- हम हर कीमत चुकाएंगे

*10* मेरा माइक बंद किया गया', हंगामे के बीच राज्यसभा में मल्लिकार्जुन खरगे बोले- अपमान हुआ

*11* 'हम LOC पार कर सकते हैं और जरुरत पड़ने पर भविष्य में करेंगे', कारगिल दिवस पर पाक को राजनाथ सिंह की दो टूक

*12* ED चीफ संजय मिश्रा का कार्यकाल बढ़ाने के लिए फिर सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, 27 जुलाई को सुनवाई

*13*  'नाम बदलने से कारनामे नहीं बदलते...' I.N.D.I.A गठबंधन पर वसुंधरा राजे का निशाना

*14* केवल ईडी, सीबीआई, आईटी हैं राजग के तीन मजबूत दल : उद्धव ठाकरे.

*15* छत्तीसगढ़ कोयला घोटाला मामला: कांग्रेस के पूर्व राज्यसभा सदस्य विजय दर्डा को चार साल की सजा

*16* ऐसी बेटी का बाप बना ही क्यों मैं; रो पड़े पाकिस्तान में फातिमा बन निकाह करने वाली अंजू के पिता

*17* इंडिया-पाकिस्तान मैच एक दिन पहले हो सकता है, अहमदाबाद में 15 अक्टूबर को होना है मुकाबला, एजेंसियां बोलीं- इसी दिन नवरात्रि, तारीख बदलें

*18* 22 राज्यों में तीन दिन भारी बारिश का अलर्ट, गंगा-यमुना समेत कई नदियां खतरे के निशान के ऊपर

*19* शेयर बाजार में तेजी का रुख, सेंसेक्स निफ्टी दोनों में जोरदार उछाल, 
*===============================*

No comments:

Post a Comment