Thursday 6 July 2023

जौनपुर और आसपास कब समाप्त होगी महा भयंकर उमस पसीना और गर्मी कब होगी जोरदार वर्षा पूरे जून में भयंकर गर्मी और तापमान 47 डिग्री को पार कर जाने के कारण गर्मी से अत्यधिक परेशान लोगों को जून के अंतिम सप्ताह में वर्षा से बहुत राहत मिली लेकिन 1 जुलाई से भयंकर पसीना और प्रलयंकारी उमस ने जून महीने को भी मात कर दिया है ऐसे में स्वाभाविक रूप से लोगों की जिज्ञासा है कि आखिर इतना भयंकर वातावरण कब समाप्त होगा और कब राहत मिलेगी*

*जौनपुर और आसपास कब समाप्त होगी महा भयंकर उमस पसीना और गर्मी कब होगी जोरदार वर्षा पूरे जून में भयंकर गर्मी और तापमान 47 डिग्री को पार कर जाने के कारण गर्मी से अत्यधिक परेशान लोगों को जून के अंतिम सप्ताह में वर्षा से बहुत राहत मिली लेकिन 1 जुलाई से भयंकर पसीना और प्रलयंकारी उमस ने जून महीने को भी मात कर दिया है ऐसे में स्वाभाविक रूप से लोगों की जिज्ञासा है कि आखिर इतना भयंकर वातावरण कब समाप्त होगा और कब राहत मिलेगी*

*हमारे अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम विज्ञान अनुसंधान एवं पूर्वानुमान केंद्र के विद्वानों मौसम वैज्ञानिकों पंचांग के विशेषज्ञों उपग्रह डेटा के विशेषज्ञ लोगों और देसी कहावत में पारंगत सदस्यगण ने अपनी गणना करके अनुमान लगाया है कि कल प्रचंड गर्मी भयंकर उमस घनघोर पसीना के बाद परसों अर्थात 8 जुलाई 2023 को मौसम तेजी से बदलेगा और भयंकर वज्रपात बिजली की चमक झंझावात और तेज हवाओं के साथ हर तरफ मध्यम से भारी वर्षा होगी*

*लगभग 1 सप्ताह तक जारी रहने के बाद यह वर्षा लोगों को संतुष्टि और ठंडक प्रदान करेंगी और इस प्रलयंकारी स्थिति से बहुत कुछ छुटकारा मिल जाएगा और आगे जुलाई में भी इसी तरह सूखे के अंतराल के साथ वर्षा पूरे महीने जारी रहेगी इतना अवश्य है कि 8 जुलाई शनिवार से मौसम बदलने के साथ होने वाली वर्षा कहीं-कहीं बहुत तेज रूप भी ले सकती हैं और कहीं-कहीं झंझावात का क्रम काफी तेज भी होगा इसलिए कुल मिलाकर 8 जुलाई से अच्छे मौसम के लिए ईश्वर की कृपा से सब लोग तैयार रहें डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी मौसम पूर्वानुमान एवं विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर साथ में समस्त विद्वान सदस्य गण*

No comments:

Post a Comment