Thursday 6 July 2023

स्वीडन के प्रधानमंत्री का संकेतिक कागज जलाकर मुस्लिम महासंघ ने किया शांतिपूर्ण विरोध* । राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि कुरान सिर्फ मुसलमानों की ही ग्रंथ नहीं बल्कि पूरी दुनिया का हर इंसान जो सूझबूझ और

*स्वीडन के प्रधानमंत्री का संकेतिक कागज जलाकर मुस्लिम महासंघ ने किया शांतिपूर्ण विरोध* । राष्ट्रीय अध्यक्ष फरहत अली खान ने कहा कि कुरान सिर्फ मुसलमानों की ही ग्रंथ नहीं बल्कि पूरी दुनिया का हर इंसान जो सूझबूझ और समझ रखता है

 वह बिना इस्लाम को कुबूल किए भी इसका लाभ ले सकता है । जैसे कि मुसलमान गीता रामायण  बाइबल इंजील जैसी धार्मिक किताबों का आदर करते हैं और लाभ लेते हैं । लेकिन स्वीडन में जो घटना घटी उसने  पूरे विश्व मे उथल पुथल मचा कर रखदी । हम सभी भारतीयों में भी गमों गुस्सा है । हम अपने सभी देशवासियों से और खासतौर से मुसलमानों से अपील करेंगे कि वह अपने जज्बातों का इजहार शांतिपूर्ण तरीके से करें जिससे हमारे मुल्क की अमनो आमान कायम रहे। हम अपने देश की मोदी सरकार से अपील करते हैं कि हमारा शांतिपूर्ण एहतेजाज स्वीकार करते हुए हमारा मैसेज स्वीडन एंबेसी के माध्यम से स्वीडन प्रधानमंत्री को भेजकर दर्ज कराएं ताकि आगे कोई इस तरीके की हिर्देविदारक घटना ना घटे । जो विश्व स्तर पर शांति के लिए खतरा बन जाएं। स्वीडन को हमारे देश भारत से सबक लेने की जरूरत ।
 फरहत अली खान राष्ट्रीय अध्यक्ष मुस्लिम महासंघ

1 comment: