Wednesday 5 July 2023

देश और विदेश की एक सप्ताह के मौसम और अन्य चीजों का आकलन और भविष्यवाणी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर साथ में समस्त विद्वान सदस्य गण

 देश और विदेश की एक सप्ताह के मौसम और अन्य चीजों का आकलन और भविष्यवाणी डॉ दिलीप कुमार सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि और निदेशक अलका शिप्रा वैष्णवी ज्योतिष मौसम विज्ञान अनुसंधान केंद्र जौनपुर साथ में समस्त विद्वान सदस्य गण

5 जुलाई से लेकर 12 जुलाई तक जौनपुर और आसपास के जनपदों में तेज पूर्वी दक्षिण पूर्वी पश्चिमी हवाओं के साथ बिजली की चमक गरज और वज्रपात के साथ कभी हल्की कभी माध्यम कभी भारी वर्षा होती रहेगी और पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछ जिलों जैसे गोरखपुर देवरिया कुशीनगर बलिया इत्यादि में भारी से बहुत भारी वर्षा होगी इस समय यहां का औसत तापमान अधिकतम 30 से 35 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम 25 से 28 डिग्री सेल्सियस रहेगा वायु गुणवत्ता सूचकांक 50 से 100 के बीच में मध्यम स्तर का रहेगा पराबैगनी किरणों का स्तर 0 से 7:00 के बीच होगा और जलवायु अर्थात सापेक्षिक आर्द्रता की मात्रा 35% से 99% के बीच रहेगी पी एम 10और पीएम 2.5 की मात्रा मध्यम स्तर की रहेगी

जहां तक देश की बात है तो 5 से 7 जुलाई के बीच केरल के उत्तरी और कर्नाटक के दक्षिणी और मध्य भागों में घनघोर मूसलाधार प्रलयंकारी वर्षा होगी और चारों और जल प्रलय की स्थिति होगी मुंबई और आसपास भारी से बहुत भारी वर्षा होगी पूर्वोत्तर के भागों में मध्यम से तेज वर्षा जबकि शेष भारत में हल्की वर्षा से लेकर मध्यम और कहीं-कहीं भारी वर्षा होगी दिल्ली और आसपास भी इस समय तेज मूसलाधार वर्षा होने की संभावना है यही स्थिति राजस्थान मध्य प्रदेश और महाराष्ट्र के अनेक भागों में होगी इस समय भारत के अधिकतर भागों का तापमान न्यूनतम 15 से 25 और अधिकतम 30 से 40 डिग्री सेल्सियस के बीच रहेगा महाराष्ट्र मैं दहानू से केरल में कन्याकुमारी तक वह गुणवत्ता सूचकांक बहुत ही अच्छा 15 से 50 के बीच रहेगा

चीन जापान दक्षिण पूर्वी एशिया और दक्षिणी अमेरिका के ब्राज़ील और अर्जेंटीना तथा यूरोप में पराग्वे में भी अनेक भागों में भयंकर बार-वर्षा और गर्मी से जनजीवन त्रस्त हो जाएगा यूरोप और अमेरिका में प्रचंड गर्मी से अत्यंत परेशानी होगी पूरी दुनिया में 3 जुलाई से 5 जुलाई का दिन सैकड़ों सालों में सबसे गर्म दिन रहेगा जहां औसत तापमान 17.5 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच जाएगा

इस कालखंड में पूरे दुनिया में प्रचंड 12 वर्ष समुद्री लहरों आसमान से आने वाली औरतों और विपत्तियों प्राकृतिक आपदाओं विभीषिका से बहुत भयंकर हानि होने की प्रबल संभावना दिख रही हैं ऑस्ट्रेलिया न्यू जीलैंड अंटार्कटिका और दक्षिण अमेरिका में इस समय भीषण ठंड का मौसम रहेगा एक भयानक ज्वालामुखी विस्फोट एक भयानक भूकंप और एक जगह बादल फटने से और एक सागर महासागर में सुनामी लहरों के आने की इस कालखंड में संभावना है पूरा विश्व शीत युद्ध गृह युद्ध और विश्व युद्ध की आसन विभीशिका से अत्यंत ही त्रस्त रहेगा आतंकवाद उग्रवाद यौन अपराध हिंसक अपराध और विश्वासघात की प्रचुर वृद्धि होगी डॉ दिलीप कुमार सिंह
[7/5, 09:07] Dr. Dileep Singh: पूरे विश्व भर में इस सप्ताह महंगाई बेरोजगारी भ्रष्टाचार और घूसखोरी चरम पर रहेगी पूरी दुनिया में अमेरिका के सी आई ए रूस के केजीवी इजरायल के मोसाद और चीन पाकिस्तान इंग्लैंड के जासूसों की सक्रिय गतिविधियां जारी रहेंगी भारत के रा के जासूस बड़े-बड़े कार्यों को कार्य रूप में परिणत करने में सफल होंगे खाड़ी देशों में भयंकर स्थितियां पैदा होंगी इस कालखंड में इजराइल और अरब देशों के ईरान और सऊदी अरब के भारत के चीन और पाकिस्तान से अमेरिका के चीन से और चीन के ताइवान भारत अमेरिका से संबंध अत्यंत ही तनावपूर्ण रहेंगे रूस यूक्रेन युद्ध पर कोई निर्णय नहीं हो पाएगा इस सप्ताह परमाणु और नाभिकीय होने की आशंका न के बराबर है

युद्ध रोकने के लिए किए जा रहे सारे प्रयास विफल सिद्ध होंगे ऐसा लगता है कि आने वाले समय में यूक्रेन का सर्वनाश हो जाएगा और पुतिन अपनी शातिर चाल में कामयाब होंगे और अमेरिका रूस की मिलीभगत के चलते यूक्रेन दो खंडों में बैठ जाएगा जिस पर अमेरिका और रूस का प्रभुत्व होगा सबसे अधिक नुकसान इंग्लैंड फ्रांस जर्मनी को होगा जहां पर आतंकवादी तक ने पूरे देश को हिला कर रख देंगे और यूरोप अमेरिका को आतंकवाद और उग्रवाद के प्रतीक धर्म के बारे में गहराई से सोचने पर विवश होना होगा भारत को लाख प्रयासों और मीडिया के लाख महिमामंडित करने के बाद ही ना तो वीटो पावर मिलेगा ना संयुक्त राष्ट्र संघ में स्थाई सदस्यता मिलेगी और नवा हिंदी भाषा को अंतर्राष्ट्रीय भाषा संयुक्त राष्ट्र संघ में बना पाने में सफल होगा भारत में भी समान नागरिक संहिता और जनसंख्या नियंत्रण विधेयक लाने के लिए केवल डंका बजेगा कुछ होने वाला नहीं है

No comments:

Post a Comment